Anushka Sharma Ka Bhawuk Post Magar Insta Pe Kyun?

Anushka Sharma Ka Bhawuk Post Magar Insta Pe Kyun? – अनुष्का शर्मा का भावुक पोस्ट मगर इंस्टा पे क्यों ?

विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने से दुखी और अपने पति की पीड़ा से पीड़ित अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पे एक भावुक पोस्ट डाला है।

इस पोस्ट में उन्होंने कोहली के सफल करियर और टीम को नयी ऊंचाइयों पे ले जाने से लेकर कोहली के व्यक्तित्व में आये अच्छे बदलाव के बारे में भी कहा है।

Anushka Sharma Ka Bhawuk Post

अनुष्का बहन, जब आप सेलिब्रिटी लोग अपने प्राइवेट लाइफ को प्राइवेट रहने देने की गुहार मीडिया से करती हो तो समझ में आता है।

Anushka sharma ka bhawuk post
Anushka sharma ka bhawuk post

मगर फिर आप लोग खुद ही अपने मन की प्राइवेट बातें मीडिया और लोगों के सामने क्यों ले आती हो बहन?

आपके मन में कोहली के लिए किया है, उसे कोहली को बताओ न, इंस्टाग्राम से होकर पब्लिक को बताने की क्या ज़रुरत है बहन?

बाबू, सोना, जानू, कहो दिल खोल के मगर बिना सोशल मीडिया में कहे खाना हजम नहीं होता है क्या बहन?

और कोहली ने देश के लिए जितना किया है, उसे पूरी दुनिया जानती है, और इसीलिए कोहली से इतना प्यार करते हैं लोग, आपके सोशल मीडिया पर बयां देने से कुछ बदलेगा नहीं।

Anushka sharma ka bhawuk post
Anushka sharma ka bhawuk post

अपनी प्राइवेट भावनाओं को सोशल मीडिया में डाले बिना भी तो कोहली को सब बताया ही होगा, तो फिर सोशल मीडिया पे क्यों डाला बहन?

क्या ये स्पॉन्सर्ड पोस्ट था बहन? अगर नहीं, तो प्लीज घर की बातें अपने घर तक ही रखना आगे से। 

Amazon पे बेस्ट डील्स मिस न करें 

Best Sellers in Clothing & Accessories
Check Out The Best Sellers in Clothing & Accessories
और हाँ, अपनी मीडिया टीम को ये ही तो बताओ कि, जब उन्हें आपके और कोहली भाई दोनों के इंस्टा और ट्विटर पोस्ट एक साथ बनाने हों तो तो वो थोड़ा सावधानी से काम लें।
6 साल का बच्चा भी बता देगा कि, आप दोनों का पोस्ट एक ही आदमी ने लिखा है, उसके पैसे काट लेना बहन! छोड़ना मत उसको!
ढेरो शुभकामनाएं!!!
images source : instagram@anushkasharma

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *