Fix Discovered Currently Not Indexed In Hindi

Rate this post

Fix Discovered Currently Not Indexed In Hindi: गूगल सर्च कंसोल में डिस्कवर्ड करेंट्ली नॉट इंडेक्स्ड का 100% फिक्स

तो दोस्तों इंतज़ार की घड़ियों को ख़त्म करते हुए मैं ले आया हूँ आप सबके लिए 100% फिक्स गूगल सर्च कंसोल के सबसे बड़े प्रॉब्लम का Fix Discovered Currently Not Indexed In Hindi

ये पोस्ट आप सबके लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट होने वाली है। आपकी गूगल सर्च कंसोल में होने वाली सबसे बड़ी परेशानी को चंद मिनटों में हमेशा के लिए खत्म कर देगा।

Google Search Console के बहोत सारे इश्यूज हम देखते, सुनते, और झेलते आये हैं। मगर इन सारे इश्यूज का कोई न कोई हल भी मिल ही जाता है।

मगर गूगल सर्च कंसोल में इंडेक्सिंग को लेकर जो सबसे बड़ी प्रॉब्लम है वो है Discovered Currently Not Indexed.

ये एक ऐसी समस्या है जिसके समाधान के बिना आप अपने वेबसाइट के पोस्ट्स को रैंक नहीं करवा सकते। क्यूंकि पोस्ट्स के रैंक होने के लिए उनका इंडेक्स होना ज़रूरी है।

ये इशू अभी तक बहुतों के लिए एक गले की हड्डी जैसा बना हुआ है, मगर आज आपकी Google Search Console उस प्रॉब्लम का भी खात्मा हो जाएगा।

इसलिए इस Fix Discovered Currently Not Indexed पोस्ट के किसी भी पैराग्राफ को मिस न करें। और जिस वक़्त आप ये पोस्ट पढ़ रहे हैं उसी वक्त, एक दूसरे टैब में मेरे इंस्ट्रक्शंस को स्टेप by स्टेप करते रहें, ये आपके बेहतरी के लिए है।

Fix Discovered Currently Not Indexed
Fix Discovered Currently Not Indexed

Fix Discovered Currently Not Indexed In Hindi

सबसे पहले गूगल के जिस ई मेल आइडी से, आपकी वेबसाइट गूगल सर्च कंसोल में रजिस्टर्ड है, उस ई मेल आइडी से नीचे दिए गए लिंक से गूगल क्लाउड में लॉगिन करें।

https://console.cloud.google.com/

लॉग इन करने के बाद I agree वाले बॉक्स पे टिक करें, कंट्री में इंडिया सेलेक्ट करें  और फिर एग्री एंड कंटिन्यू करें।

Fix Discovered Currently Not Indexed
Fix Discovered Currently Not Indexed

अगले पेज पे अगर आपको The Api is enabled दिखता है तो उस विंडो/टैब को बंद कर दें।

अब आपको एक Service Account बनाना पड़ेगा, – जिसे आप Service Account पे क्लिक करके बना सकते हैं।

यहाँ आपको My Project दिख रहा होगा, ये वही होना चाहिए जो आपने 2 मिनट पहले बनाया है, उसे सेलेक्ट करें।

अब अगले पेज पे आपको स्क्रीन के ठीक ऊपर Crete Service Account का ऑप्शन दिख रहा होगा, इसे क्लिक करें।

यहां एक नाम डालें और डिस्क्रिप्शन ऐड करें। नाम आप अपने वेबसाइट का भी रख सकते हैं।

Amazon से ये Redmi 108 cm (43 inches) Full HD Smart LED TV आज ही आर्डर करें 

अब आपको Service Account Id वाले फील्ड में ई मेल जैसा डिटेल दिख रहा होगा। इसको पूरा कॉपी कर लें। ध्यान रखें पूरा का पूरा कॉपी करें।
आपने जो कॉपी किया है उसे एक नोट पैड में पेस्ट कर के रक्खें। कॉपी कर लेने के बाद Create and continue पे क्लिक करें।
अगले पेज पे Service Role  – as “Owner” सलेक्ट करें।
इसके बाद continue पे क्लिक करें। यहाँ आपके डेटा को सेव किया जाएगा, इंतजार करें उसके बाद जब ये सेव हो जाए तो Done पे क्लिक करें।
अब जो पेज आपके सामने खुलता है उसके ठीक दाहिनी तरह देखें जहाँ Actions लिखा हुआ है और उसके नीचे तीन डॉट्स बने हुए हैं उनको क्लिक करें और उसके बाद ड्रॉप डाउन में से Manage Keys को सलेक्ट करें।
Fix Discovered Currently Not Indexed
Fix Discovered Currently Not Indexed
अब नए पेज में जहाँ आपको Add Key का एक ऑप्शन दिख रहा है उसको क्लिक करें और Create New Key पे क्लिक करें।
अब छोटी सी जो Pop up विंडो आपके सामने आ रही है, उसमें JSON को सलेक्ट करें और उसके बाद क्रिएट पे क्लिक करें।

फिक्स Discovered  करेंट्ली नॉट इंडेक्स्ड इन हिंदी

अब जो फाइल डाउनलोड हो रही है उस को सेव कर लें और याद रखें कि आपने उसको कहा सेव करके कहाँ रखा हुआ है।

अब आपको अपने इस सर्विस अकाउंट को, जो आपने बनाया है उसको गूगल सर्च कंसोल में Add करना है। तो अपने गूगल सर्च कंसोल को ओपन करें, और अपनी वेब साइट को select करें।

गूगल सर्च कंसोल में सेटिंग्स पे क्लिक करें और यहाँ पे User and permission को क्लिक करें।
अगले पेज भी पहुंचने के बाद ध्यान रखें कि यहाँ पे जो बिल्कुल ऊपर Add User ब्लू बटन में लिखा हुआ है उसको आपको क्लिक नहीं करना है।
यहाँ आप owner के पास जो 3 dots देख रहे हैं, उसपे क्लिक करें, आपको Manage property owner ka ऑप्शन मिलेगा उसे क्लिक करें।
जो नया पेज खुलता है उसमें बिल्कुल नीचे बाईं तरफ देखें, वहाँ आपको Add an owner का ऑप्शन दिखेगा।
उसपे क्लिक करें और यहाँ उस Service Account Id को पेस्ट कर दें जो आपने notepad में सेव कर के रक्खा था
इसके बाद continue पे क्लीक करें, इस tab को बंद कर दें और वापस सर्च कंसोल के User and permission पेज पे आएं और उसे रिफ्रेश कर लें।
यहाँ आपको, नया जुड़ा Service Account Id नए owner के तौर पे दिख रहा हुआ।
मुबारक हो भाई, आप सिर्फ एक कदम दूर हैं, गूगल सर्च कंसोल के सबसे जानेवा बिमारी से हमेशा के लिए आजाद होने से, तो ऐसे में एक चाय तो आप पी ही सकते हो, न न मम्मी ही न बनवाओ यार और न ही छोटी बहन को तकलीफ दो।
खुद से बनाओ भाई, आज के बाद आपकी हर पोस्ट इंडेक्स होगी और खुद गूगल करेगा, तो ऐसे ख़ुशी के मौके पे एक चाय अपने लिए तो बना ही सकते हो भाई । है न ?
और जो बना ही रहे हो तो मम्मी और पापा से भी पूछ लो, शायद वो भी पीना चाहें। बुरा मत मान भाई , अच्छा लगेगा उन्हें!
बना ली चाय भाई? बढ़िया, अब चाय पीते-पीते 3 मिनट में ये आखरी काम कर लेते हैं। बस उसके बाद पूरा आराम!
अब अपने wordpress  website के डैशबोर्ड पे जाएँ, मगर उससे पहले आप ये plugin वर्डप्रेस से डाउनलोड कर लें  – Instant Indexing for Google
ये Rankmath का SEO plugin नहीं बल्कि दूसरी plugin है। इस plugin को अपने वेबसाइट पे इनस्टॉल करके एक्टिव कर लें।
इस plugin को ऐक्टिव करने के बाद इसकी सेटिंग्स ऑप्शन पे जाएँ। 

और जो JSON फाइल आप ने डाउनलोड करके रखी हुई थी उसे नोटपैड या किसी और app से खोलें, अब इसे पूरे का पूरा कॉपी करके, जो बॉक्स आपको दिख रही है उसमें पेस्ट करें।

Fix Discovered Currently Not Indexed
Fix Discovered Currently Not Indexed

100% Fix Discovered Currently Not Indexed In Hindi

पोस्ट टाइप्स में पोस्ट सेलेक्ट करें और Save Changes पे क्लिक करें।
लो भाई सारा काम हो गया। अब आपकी पोस्ट, “Discovered Currently Not Indexed” में कभी नहीं आएगी।
अब जब भी आप कोई नया पोस्ट पब्लिश करते हैं तो पब्लिश करने के बाद उसके URL को कॉपी करें, रैंक मैथ के इस plugin के Console  सेक्शन में आके इन्स्टैंट इंडेक्सिंग की बॉक्स में उस URL को डालें और नीचे दिए Send to API पे क्लिक करें ।
आपको तुरंत ही नीचे “Success” लिखा हुआ ग्रीन टिक के साथ एक मैसेज दिखेगा।
Fix Discovered Currently Not Indexed
Fix Discovered Currently Not Indexed

IMPORTANT : यहाँ कम से कम 3 मिनट का आराम लें और उसके बाद ही गूगल सर्च कंसोल में उस पोस्ट का “URL” इंडेक्सिंग के लिए भेजें 

आपको ये देखकर वैसी ही ख़ुशी होगी जैसे प्यासे को पानी देखकर होती है कि, आपका URL, “Crawled currently not indexed” कि स्टेटस दिखा रहा होगा।
जब आपको ऐसा स्टेटस दिखे तो फिर Request Indexing करें, और आपकी पोस्ट इंडेक्स हो जाएगी।
इसका मतलब हुआ “Discovered Currently Not Indexed” से मुक्ति मिल गयी आपको, और अब आप बस अच्छे पोस्ट लिखने पे ध्यान दो, हर पोस्ट इंडेक्स होगा आपका।
एक बात और एक ही सर्विस id जो आपने बनाई है उसे आप अपने सारे “websites” में उसे कर सकते हो, बस उस id को आपको सारे websites के सर्च कंसोल में as owner ऐड करना पड़ेगा। और सारे websites में वो plugin इनस्टॉल करके इसी तरीके से एक्टिव और उसे करना होगा।

तो भाई लोग, मैं जानता हूँ आप आलरेडी अपनी पोस्ट का URL चेक कर चूके हैं और आप खुश हैं मेरे इस पोस्ट से।

अगर आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी होती है तो आप मुझे कमेंट्स करके पूछ सकते हैं, मैं आपके हर कमेंट्स का जवाब दूंगा।
अगर पोस्ट अच्छी लगी हो और आपके काम में आई हो तो प्लीज़ इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हमारे जो बाकी भाई लोग, जो ब्लॉगिंग में हैं, उनकी भी परेशानी जल्दी से जल्दी खत्म हो।
आपके समय का बहोत-बहोत धन्यवाद!

 

2 thoughts on “Fix Discovered Currently Not Indexed In Hindi”

Leave a comment