Why Discovered – Currently Not Indexed In Hindi

Why Discovered – Currently Not Indexed In Hindi – The Real Story

Discovered – Currently Not Indexed In Hindi – करें तो क्या करें??? मुद्दा गंभीर है तो जाहिर है जवाब भी गंभीर ही होगा।  

दोस्तों, ये पोस्ट Discovered – Currently Not Indexed In Hindi आपको कुछ अलग जानकारी देने के लिए है। मुझे उम्मीद है ये पोस्ट आप लोगों के काम आएगी अगर , …. अगर ये इंडेक्स हो जाती है तो !

भाई लोग, Google Indexing Errors के बहोत सारे इश्यूज होते हैं। मैं इस पोस्ट में मैं निचे दिए गए

  • URL is Not On Google Indexing Errors Hindi
  • Indexing क्या है?
  • Page Index क्यों नहीं होते है?
  • Index ना होने का कुछ मुख्य वजह एवं सामाधान
  • Fast Indexing के लिए क्या करें?
  • Google coverage issue server error (5xx) In Hindi
  • How to fix server error (5xx) google search console In Hindi
  • Google indexing issues Hindi
  • Google index checker Hindi Me
  • Check if url is indexed in google In Hindi
  • Crawled – currently not indexed fix Hindi Me
  • Coverage issues meaning In Hindi
  • Discovered – currently not indexed  Hindi

के इन तमाम टॉपिक्स में सिर्फ एक टॉपिक के बारे में बात करूंगा. और वो है – “Discovered – Currently Not Indexed”.

मैं आपको ये भी बताऊंगा कि, मैं बाकी सारे टॉपिक्स क्यूँ नहीं कवर कर रहा हूँ. तो सबसे पहले मुझे ये ही बता देना चाहिए,

Discovered - Currently Not Indexed In Hindi
Discovered – Currently Not Indexed In Hindi

Ok, तो भाई, जब आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के Google Search Console Indexing Problems के बारे में जानने के लिए इन्टरनेट पे तलाश करते हो तो आपको Technology के महान पंडितों और बिद्वानों के Websites – Blogs, YouTube Videos, आदि पे GSC Indexing Issues, Google Search Console Indexing Problem के बारे में इतना कुछ पढने को मिल जाता है कि, आप बूढ़े हो जाओगे पढ़ते – पढ़ते मगर GSC Indexing Problems वही की वहीँ रहेगी.

हाँ, जो नार्मल प्रोब्लेम्स होती हैं, वो आप थोड़ा सा रिसर्च कर के भी फिक्स कर सकते हो.

Latest Update as on 13.11.2021 – 26th oct 2021 पब्लिश की गयी ये पोस्ट आज भी गूगल में इंडेक्स नहीं हुई है और इसका स्टेटस Discovered currently not indexed ही है। जबकि ये पोस्ट 26th अक्टूबर को Bing में इंडेक्स हो चुकी थी।

जाहिर है कि, Bing Webmaster Tools और गूगल सर्च कंसोल के काम करने के तरीके बिलकुल जुदा हैं । गूगल, गूगल है भाई !

इसलिए मैं उन सभी प्रोब्लेम्स के बारे में कोई Extra Gyan नहीं बांटने वाला हूँ.

Discovered – Currently Not Indexed In Hindi

आज Google Search Console में सबसे खतरनाक और कोरोना से भी ज्यादा जानलेवा (ब्लॉग के लिए) है – Discovered – Currently Not Indexed.

GSC Indexing Problems में आज की तारीख में ये जी का जंजाल नामा हुआ है.

GGC discovered currently not indexed in hindi
GSC discovered currently Not Indexed In Hindi

अगर आप Google Discovered – Currently Not Indexed लिखके सर्च करेंगे तो आपको यहाँ भी ज्ञानी विद्वान लोग आपको समझाते मिलेंगे कि, गूगल ने आके पोस्ट को इंडेक्स क्यूँ नहीं किया?

अपने पोस्ट की Quality को अच्छा करने कहेंगे, कुछ नया लिखने की सलाह देंगे और फिर …

फिर वो आपको कंटेंट में थोड़ी सी तबदीली लाने को कहेंगे. फिर URL को थोड़ा सा Change करने का सुझाव देंगे.

कुछ महा पंडित एक नया पोस्ट, उसी कंटेंट के साथ publish करने बोलेंगे और पिछले पोस्ट को, जो इंडेक्स नहीं हुआ है, उसको ड्राफ्ट  या Unpublish करने की सलाह देंगे.

ये बड़े साहब लोग पोस्ट्स की GSC Indexing Problems को ठीक करने के लिए interlinking की अच्छी सलाह भी देते नज़र आते हैं.

इन ज्ञानी पंडितों का ये भी मानना है कि, ये सब कर के अपने पोस को Social Media Account पे शेयर कर दो, बस्सस्स!!!!!! हो गया पोस्ट इंडेक्स Google Search Console में.

हो गया न??? घंटा हुआ index और घंटा होगा Index वो सब कर के !!!


समझे गुरु? कुछ न हासिल होगा इतना कुछ कर के. और हाँ. हो सकता है इतना कुछ करके शायद आपके दो तीन पोस्ट इंडेक्स हो भी जाएँ, मगर सारे पोस्ट्स इंडेक्स नहीं होंगे. लगा लो शर्त।! 

अब सुनो असली कहानी और Reality Of Google Indexing Issues – खास तौर पे Discovered – Currently Not Indexed.

सबसे पहले तो आप ये समझ लो कि, अगर आपकी website या Blog, एक छोटे कद की है, तो ये आपके साथ बिलकुल होगा और होता रहेगा. मतलब हम जैसे लोगों के websites कि अहमियत Google के लिए उतनी ही है, जितनी हमें मोहल्ले के मोड़ पे बैठे किसी अजनबी की. Google, नज़र उठा के देख भर ले तो काफी है, वरना वो भी न होगा.

मेरे जितने भी websites हैं उन सबमें Discovered – Currently Not Indexed.की problem हो रही है, और मेरे कम से कम 6 दोस्तों के websites के साथ भी ठीक ऐसा ही हो रहा है.

आपने पोस्ट सबमिट किया नहीं कि Google बाबा तुरंत बता देते है – Discovered – Currently Not Indexed. मतलब कि, ” हाँ. ऊ हम आपका पोस्टुआ के बारे में सुना हूँ, अभी indexing नहीं किया हूँ, आइये बाद में फिर कभी, देखते हैं आगे….”

और इतना कहके गूगल आपकी तरफ से अपनी आंखें हटाके कहीं और देखने लगता है।

और आप, Internet पे पढ़ी और सीखी सारी विद्या, अपने पोस्ट को अच्छा करने, इंटरनल linking करने में, इमेज जोड़ने और हटाने में, URL change करने में, Social media पे शेयर करने में, नया पोस्ट बनाने में लगा देते हैं. Manual Indexing Request, Live Test, फलना टेस्ट – हलाना टेस्ट, sitemap delete करो, फिर नया sitemap add करो, ये करो वो करो, जो करो होगा घंटा !

अब पुछो क्यूँ? अरे भाई मेरे, यही बताने के लिए तो ये पोस्ट लिख रहा हूँ. और पता है , अभी ज़ोर की हंसी आ रही है, ये सोचकर कि, पता नहीं ये वाला पोस्ट इंडेक्स होगा भी या नहीं Google Search Console में. इसके बहोत उम्दा chances हैं, कि, मेरा ये पोस्ट इंडेक्स होने में इतना वक़्त लगा दे कि मैं इसे भूल ही जाऊं.

तो Google क्यूँ नहीं इंडेक्स करता है पोस्ट्स?

सबसे पहले तो हमें ये समझना पड़ेगा कि, Google जब बोलता है, Discovered – Currently Not Indexed, तो लोचा लम्बा होने वाला है. Google, यहाँ हमे ये बताने की कोशिश करता है कि. वो शायद इंडेक्स न कर पायेगा उस पोस्ट को. अब ये तो Google की शराफत है जो इतने तमीज से हमें कहता है कि Discovered – Currently Not Indexed.

भाई, सच बोलूं तो आजकल जब पोस्ट इंडेक्सिंग के लिए गूगल सर्च कंसोल में डालता हूँ न, तो बस Discovered – Currently Not Indexed. देखने की ही उम्मीद जरता हूँ. और हाँ अगर आप Manual request 50 बार करते हो यया 500 बार, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता गूगल को. बल्कि वो तो हँसता है हमपे कि, “देख-देख, फिर से की इसने Manual Request Indexing की.” और वो हँस-हँस के लोटपोट हो जाता है.

मेरी  Discovered – Currently Not Indexed हुई  पोस्ट याद शायरी 

(अपडेट: ये याद शायरी पोस्ट इंडेक्स हो गयी दो दिन पहले – 4th नॉवमबर 2021 ko)

भाई, कसम खिला लो कोई भी, सच कहता हूँ, जब Google Search Console में पोस्ट सबमिट करता हूँ और “Crawled – Currently Not Indexed” दीखता हैन, तो मुझे तो लगता है, जैसे मेरी लाटरी लग गयी हो, क्यूंकि जब भी crawled – currently not indexed दिखे तो पोस्ट्स इंडेक्स हो जाते हैं २४ घंटे के भीतर.।

मगर crawled – currently not indexed पहली बार पोस्ट सबमिट करने से आजकल बिलकुल नहीं आता.

तो भाई Google Search Console Discovered – Currently Not Indexed का हल क्या है?

मैं हूँ न भाई बताने के लिए, कोई टेंशन नहीं लेने का. गूगल सर्च कंसोल में पोस्ट इंडेक्सिंग रिक्वेस्ट करने से पहले,

  • अच्छे से नहायें,
  • साफ़ सुथरे कपडे पहने,
  • ध्यान रखें कि कपडे बासी न हों,
  • खुशबूदार अगरबत्ती जलाएं,
  • अगरबत्ती अपने कंप्यूटर/मोबाइल के चरों तरफ घुमाएँ
  • जिस पोस्ट को इंडेक्स करना है, उसे बहोत प्यार से देखें, ऐसे कि, जैसे वो जंग के मैदान में जा रहा हो, और
  • अपने भगवान् को याद करके Request Indexing पे क्लिक कर दें.

हम कुछ भी कर ले, posts वही इंडेक्स होंगे, जो गूगल चाहेगा और जब गूगल चाहेगा तभी इंडेक्स होगा, इसके न ऊपर न इसके निचे. यही है लाख टके की बात.

Content और URL में थोड़ी बहोत तब्दीलियाँ लाकर आप Google के Crawlers को बेवकूफ नहीं बना सकते, ख़ुद को बना सकते हैं.

Internet के उन ग्यानी पंडितों से ये पुछो कि, अगर गूगल के crawlers सिर्फ चंद शब्दों के इधर उधर कर देने से किसी पोस्ट को इंडेक्स कर देते हैं, तो ऐसा सारे पोस्ट के साथ क्यूँ नहीं होता जब वैसे ही तब्दीलियाँ उन पोस्ट्स पे भी की जाती है?

Discovered – Currently Not Indexed का कोई समाधान फिलहाल मिलता नहीं दिख रहा है। आपके पास दो ही ऑप्शन रहते हैं, या तो आप पोस्ट बनाते रहो और इंडेक्स होने की उम्मीद करो या आप तब तक कोई नया पोस्ट न बनाओ जब तक आपके पुराने पोस्ट इंडेक्स न हों। 

मेरी राय में, पहला ऑप्शन बेहतर है क्यूंकि आपका कौन सा पोस्ट इंडेक्स होगा ये गूगल के अलावा कोई नहीं जानता। इसलिए बेहतरी इसमें है कि, आप पोस्ट बनाते रहें और अपने काम और अपने डेडिकेशन को काम न करें। मेरा ये पोस्ट आज 19th नवंबर 2021 तक गूगल ने इंडेक्स नहीं किया है जबकि इसके बाद के बहोत सारे पोस्ट इंडेक्स हो चुके हैं, और आलरेडी रैंक भी कर चुके हैं। 

बाकी आपको खुद तय करना है कि, आप क्या करना चाहते हैं?

Full And Final Words on Discovered – Currently Not Indexed In Hindi – सीधी बात No Bakwas,,,, Google जब चाहेगा, Post तभी इंडेक्स होगा.

बाकी तो आप ख़ुद समझदार हो. अगर आपने ये पोस्ट यहाँ तक पढ़ी है तो मैं समझ सकता हूँ कि, आप भी भुक्तभोगी है Discovered – Currently Not Indexed के. अपनी राय और अपने विचार मुझे ज़रूर बताएं.

आपके वक़्त का धन्यवाद. जय गूगल बाबा की!!! जय गूगल माँ की !!!!

मैं तो ये सोच रहा हूँ कि, 2022 के दिवाली की पोस्ट दो चार दिन में बना के सबमिट कर देता हूँ, शायद 2022 की दिवाली आने से पहले वो गूगल बाबा इंडेक्स कर ही देंगे। 

नोट : अभी अभी मैंने देखा कि मेरी एक पोस्ट जो 25 दिन पहले सबमिट हुई थी, Discovered – Currently Not Indexed स्टेटस के बाद आज इंडेक्स हो गयी है ….. Google Baba Zindabad… Google Mata Zindabad

Disclaimer : इस पोस्ट में गूगल के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा गया है और सीधी और सच्ची बात को आप सबके साथ शेयर की है मैंने। 

Note: आज इस पोस्ट को पब्लिश और सर्च कंसोल में सब्मिट किये हुए 5 दिन हो गए हैं और ये अभी तक इंडेक्स नहीं हुआ है as on 31st Oct 2021. 

नहाया तो मैं ठीक से था, और कपडे भी बासी नहीं थे। लगता है, अगरबत्ती की खुशबु अच्छी नहीं लगी गूगल को 🙁

अपडेट : प्रॉब्लम का इलाज मिल गया है और मेरे सारे पोस्ट्स अब इंडेक्स भी हो रहे हैं काफी दिनों से, ये पोस्ट भी बहोत पहले इंडेक्स हो चुकी है ये पोस्ट भी बहोत पहले इंडेक्स हो चुकी है ।

मैं बहोत जल्दी इसके ऊपर पोस्ट डालूंगा, बने रहें मेरे साथ और अपने पोस्ट्स कको इंडेक्स करवाएं। मेरी कोई भी पोस्ट्स अब discovered हो कर नहीं रहती और इंडेक्स होती है।

 

 

 

6 thoughts on “Why Discovered – Currently Not Indexed In Hindi”

  1. पोस्ट में काफी गहराई से समस्या का वर्णन किया गया है लेकिन समाधान का कोई ट्रिक नहीं दिया।

    1. भाई मेरे, यकीं जाने, इसका कोई समाधान नहीं है, और मेरी ये पोस्ट भी इंडेक्स नहीं हुई है. इस समस्या का समाधान सिर्फ इंतज़ार है और कुछ नहीं.
      आपने पोस्ट पढ़ी इसके लिए धन्यवाद

    1. Solution hai bhai, Meri koi post ab Discovered ho kar nahi rahti aur saari index ho kar rank bhi kar rahi hai. Thora sa intezaar kareyn, ahot jjaldi is par post aane aali hai.

  2. Bhai aapne bahut Hi achcha bataya hai mere bhi 20 se 25 Post achhe se index ho Gaye uske bad se hi 8 se 9 post likh chuka hu par abhi tak ek bhi index nahi hua he.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *