Gold Loan Ka Aise Upyog Karen: गोल्ड लोन का ऐसे उपयोग करें
दोस्तों, हम अपने फाइनेंस की जितनी भी अच्छी प्लानिंग कर लें, कभी न कभी हम सब को लोन लेने की ज़रुरत फिर भी पद ही जाती है.
और ऐसी परिस्थिति में गोल्ड लोन हमारी मदद कर सकता है. कोई भी आदमी लोन का भार अपने सर पे नहीं लेना चाहता है. लेकिन लोन लेना पड़ता है.
कभी आप ख़ुशी ख़ुशी लोन लेते है, एक प्लानिंग करके और कभी आपको अचानक लोन की ज़रुरत पद जाती है. ऐसी सूरत में अपने घर में रखे गोल्ड यानी सोना को गिरवी रखकर सस्ती दर पर लोन लिय्या जा सकता है.
Gold Loan Ka Aise Upyog Karen

ऐसी सूरत में अपने घर में रखे गोल्ड यानी सोना को गिरवी रखकर सस्ती दर पर लोन लिया जा सकता है.
बाजार में मिलने वाले सारे लोन्स के मुकाबले , ये सबसे आसन लोन होता है. क्यूंकि ये एक सुरक्षित यानी secured loan होता है, इसलिए ये बाकी लोन की तुलना में सता होता है और इसे आसानी से लेके इससे लाभ उठाया जा सकता है.
आइये देखते हैं Gold Loan Ka Aise Upyog Karen तो आपको कैसे मदद मिलती है.
1. बिज़नेस को बढाने के लिए
अगर आप अपनी आमदानी बढाने के लिए लोन लेते हैं तो 100% valid होगा. इसलिए अपने बिज़नेस को आगे बढ़ने के लिए, अपने फैक्ट्री की उत्पादन क्षमता बढ़ाने और बिज़नेस में लेन वाली छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए, आप गोल्ड लोन ले सकते हैं.
लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा कि, गोल्ड लोन पे आप जितना ब्याज दे रहे हैं उससे ज्यादा आपको मुनाफा होना चाहिए. सिर्फ तभी ये लोन आपके काम का होगा.
सस्ते ब्याज दर पे गोल्ड लोन लेकर अपने बिज़नेस को नयी ऊँचाइयों पे ले जाना सच में अद्भूत होगा.
2. बच्चों की पढाई के लिए बेहद मददगार होगा
अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए अगर आपको पूँजी की ज़रुरत पड़ती है तो ऐसे में आप गोल्ड लोन ले सकते हैं. अच्छी पढाई करके आपके बच्चे बेहतर नौकरी करके अच्छी salary कमा सकते हैं. अगर बच्चों के शिक्षा पे होने वाले खर्च के लिए आपको एजुकेशन लोन नहीं मिल पाता है तो आप गोल्ड लोन लेकर उसे पूरा कर सकते हैं.
3. किसी तरह के स्वास्थय सम्बन्धी मामलों के लिए
हेल्थ इंश्योरेंस कवर और इमरजेंसी फंड होने के बावजूद कोई गंभीर बीमारी या बड़ी दुर्घटना सभी फाइनेंशियल प्लान को अस्त-व्यस्त कर सकती है. ऐसे में इलाज की अतिरिक्त लागत को मैनेज करने के लिए महंगा लोन लेने और ज्यादा ईएमआई चुकाने के बजाय हो सके तो गोल्ड लोन लेना बेहतर होगा।
4. शादी के मौके पे
ये तो आप मानेंगे ही कि, शादी के बंधन में बंधने की रस्म भारत में आम तौर पर बहुत महंगी होती है. इसमें फालतू के और काम के हज्जार खर्चे होते हैं, और जिनको नज़रंदाज़ नहीं किया जा सकता है. और ऐसी सूरत में आप हर में रखे सोने के बदले एक लोन लेकर इन खर्चों से निपट सकते हैं.
5. टूर पे जाना हो तो
ये एक ऐसा मौका है, जिससे आप चाहें तो बच सकते हैं. लेकिन अगर कहीं घुमने जाने का मन हो तो उस इच्छा को ज़रूर पूरा करें. फिर बात चाहे सिर्फ हमने की हो या हनीमून पे जाने की. अपने टूर के खर्चे को भी आप अतिरिक्त भार न बनाके गोल्ड लोन ले सकते हैं और अपनी इच्छा पूरी कर सकते हैं.
आशा करता हूँ, कि, Gold Loan Ka Aise Upyog Karen: गोल्ड लोन का ऐसे उपयोग करें, पोस्ट आपको अच्छी और उपयोगी लगी होगी.