IndusInd Bank Personal Loan Kaise Le?

IndusInd Bank Personal Loan Kaise Le? इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन कैसे ले सकते है?

दोस्तों, अगर आप भी IndusInd Bank Personal Loan Kaise Le का जवाब ढूंढ रहें हैं इंटरनेट पे तो फिर आपने सही पोस्ट के लिंक पे क्लिक किया है।

मैं आपको इस पोस्ट में IndusInd Bank Personal Loan In Hindi की वो तमाम जानकारी देने जा रहा हूँ, जिससे आपको किसी और पोस्ट को पढ़ने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी।

और इसलिए अगर आप IndusInd Bank से एक पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो फिर इस पोस्ट को बहोत ध्यान से आखिर तक पढ़ें, IndusInd Bank के पर्सनल लोन के बारे में यहाँ आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.

आइये पहले ये जान लेते हैं कि, इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन क्या है , इस पर्सनल लोन से आप कितना लोन ले सकते हैं? IndusInd Bank के पर्सनल लोन पे  ब्याज दर कितना चार्ज होता है, और इस loan के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कैसे  कर सकते हैं आप। इन सारी बातों को चलिए जान लेते हैं इस पोस्ट में।

IndusInd Bank Personal Loan Kaise Le?
IndusInd Bank Personal Loan Kaise Le?

Personal Loan आखिर क्या होता है, पहले हम थोड़ा सा ये जान लें। अपनी किसी भी व्यक्तिगत जरूरत को पूरा करने के लिए, जब कभी कोई loan लेता है तो फिर वह पर्सनल लोन कहलाता है.

जैसे घर की मरमत करवाने आदि में होने वाले खर्चो के लिए, या किसी की शादी के खर्चो के लिए, या फिर आपको कोई महंगा सामान खरीदना हो तो इन सब कामों के लिए आप Personal loan ले सकते हैं.

किसी भी बैंक को Personal Loan लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की गारंटी नहीं देनी होती है.

IndusInd Bank Personal Loan अपने मोजुदा ग्राहकों को कम ब्याज दर पर और बहुत दस्तावेज़ों पे पर्सनल लोन देता है.

इंडसइंड बैंक से पर्सनल लोन self-employed और नौकरी करने वाले दोनों तरह के व्यक्ति ले सकते हैं.

IndusInd Bank Personal loan के लिए आवेदन आप online और offline दोनों तरीके से कर सकते है.

देखिए, Personal loan क्यूंकि एक Unsecured loan लोन होता है, इसलिए इसमें आपके सिबिल स्कोर का अच्छा खासा महत्व होता है. अगर आपका CIBIL score अच्छा होता है  तो फिर आपको लोन न सिर्फ जल्दी मिलता है बल्कि आपको इस लोन पे ब्याज भी काम देना पड़ता है।

IndusInd Bank Personal Loan in Hindi

Indusind Bank से आप पर्सनल लोन के तौर पे 50,000 से 15 लाख रूपये तक ले सकते हैं. इसका ब्याज दर 10.49% से शुरू होता है। आपके प्रोफाइल के हिसाब से लोन पे ब्याज दर तय होता है. इस पर्सनल लोन को चुकाने के लिए आप 12 से 60 महीने का समय ले सकते हैं। 
प्रोसेसिंग फीस के तौर पे इस पर्सनल लोन पे आपके लोन अमाउंट का  3% तक लगता है। 

Indusind Bank Personal loan Interest Rate 2022

Indusind Bank के पर्सनल लोन पर ब्याज दर सालाना 10.49% से शुरू होता है और  अधिकतम 31.50% तक जाती है.

IndusInd Personal Loan Fees & Charges

IndusInd Bank के पर्सनल लोन पे आपको अप्पने लोन अमाउंट का 3% प्रोसेसिंग फीस के तौर पे देना पड़ता है.

कौन ले सकता है ये पर्सनल लोन? IndusInd Bank Personal Loan Eligibility

मैं आपको पहले ही बता चूका हूँ कि, कोई भी स्व-नियोजित पेशेवर, नौकरी पेशा व्यक्ति इस पर्सनल लोन को ले सकते हैं।

दोनों ही ग्रुप के लिए अलग-अलग पात्रता है. छलियए अब इन दोनों पात्रता को देख लेते हैं।

नौकरीपेशा वालों के लिए पात्रता पर्सनल लोन के लिए :

आवेदक की उम्र 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए. पर्सनल लोन की परिपक्वता पर आवेदक की आयु अधिकतम 60 साल  होनी चाहिए.

लोन लेने वाले व्यक्ति की मंथली salary 25 हज़ार रूपये से कम नहीं होनी चाहिए. आवेदक को नौकरी का 2 साल और अपने  वर्तमान नौकरी में न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव होना पड़ेगा।

किराए के मकान में रहने वालों को अपने वर्तमान निवास पर न्यूनतम 1 साल से रहने का प्रूफ भी देना होगा.

Self-Employed के लिए: स्व-नियोजित पेशेवर के लिए पात्रता

IndusInd Bank Personal Loan Kaise Le Sakte Hai?

आवेदक को 25 से 65 साल के बीच होना चाहिए. साथ ही आवेदक की वार्षिक आय 4.8 लाख या इससे ज़्यादा होनी चाहिए. योग्यता के बाद उस वर्तमान काम का 4 साल का अनुभव भी होना पड़ेगा.

Indusind Personal Loan Documents Required

जिन डॉक्यूमेंट की ज़रुरत आपको इस पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए होगी वो इस तरह हैं.
फोटो के साथ आवेदन पत्र
पहचान प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/मतदाता पहचान पत्र/आधार कार्ड/पेन कार्ड)
केवाईसी दस्तावेज (वैध पहचान/निवास/हस्ताक्षर प्रमाण)
आय प्रमाण (पिछले 3 वर्षों के लिए फॉर्म 16 / आईटीआर , नवीनतम 3 महीने की वेतन पर्ची)

Indusind Personal Loan Apply – इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन के लिए अवेदन कैसे करें?

ऊपर बताई गयी पात्रता की सारी शर्तों को अगर आप पूरा करते हैं तो फिर आप IndusInd Bank Personal Loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

और online और offline कोई भी तरीका चुन के अप्लाई किया जा सकता है। ऑनलाइन अप्लाई करना आपके लिए बेहतर ही होगा इसलिए कोशिश करें की, ऑनलाइन ही अप्लाई करें।

IndusInd Bank Personal Loan Online apply

पर्सनल लोन के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए IndusInd Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पे विजिट करें।  वेबसाइट के होम पेज पर आपको Products का आप्शन दिखाई देगा।

यहाँ से Loans के आप्शन में Personal लोन के ऑप्शन को ढूंढें और उसपे क्लिक करें। इसके बाद ऑनस्क्रीन instructions को देखते और समझते हुए अप्लाई करें।

याद रखें की आपको अपनी सारी जानकारियाँ सही-सही देनी है। किसी भी तरह के गलत जानकारी देने से नुक्सान आपका ही होगा। अगर आप पात्रता की सारी शर्तें पूरी करते हैं और आपके सारे डाक्यूमेंट्स सही रहते हैं तो आपका पर्सनल लोन अप्रूव हो जाएगा. और अधयक्तम तीन दिनों में आपके लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाती है।

इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें:

इसके लिए आप सीधे बैंक के ब्रांच में जाके लोन मेनेजर से इस बारे में संपर्क कर सकते हैं और वो आपको लोन दिलाने में पूरी मदद करेंगे। वो आपको लोन फॉर्म भरने में भी सहायता करेंगे। 

दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि, IndusInd Bank Personal Loan Kaise Le? पोस्ट से आपको लोन लेने की पूरी प्रक्रिया समझ में आ गयी होगी। अगर पोस्ट आपको उपयोगी लगी हो तो फिर इसे शेयर ज़रूर करें अपने दोस्तों के साथ.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *