Interesting Facts About Abhishek Bachchan In Hindi में हम जानेंगे कुछ रोचक तथ्य अभिषेक बच्चन के बारे में.
जाने माने अभिनेता अभिषेक बच्चन की फिल्म Bob Biswas बहोत जल्दी सिनेमा घर्रों में धूम मचाने वाली है. फिल्म का ट्रेलर साफ़ बताता है कि फिल्म काफी अच्छी बनी है। इस फिल्म के नायक अभिषेक बच्चन हैं और आज Interesting Facts About Abhishek Bachchan In Hindi में हम उनके कुछ अनजाने पहलुओं को देखेंगे।
Interesting Facts About Abhishek Bachchan In Hindi

अभिषेक बच्चन का जन्म 5 फ़रवरी 1976 को हुआ था।
अभिषेक बच्चन के बर्थ सर्टिफिकेट में उनका नाम बाबा बच्चन है। “बाबा” नाम उनके दादाजी श्री हरिवंश राय बच्चन ने दिया था।
अभिषेक बच्चन का असली नाम अभिषेक श्रीवास्तव है। ‘बच्चन’ वो उपनाम है जो श्री हरिवंश राय अपने लिए इस्तेमाल करते थे अपनी लेखनी में और बाद में यही सबके नाम के आगे लगने लगा।
अभिषेक बचपन से अपने पिता अमिताभ बच्चन के बहोत करीब हैं।

अभिषेक ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल और बॉम्बे स्कॉटिश से की थी।
अभिषेक बच्चन को बचपन में डिस्लेक्सिया की शिकायत थी मगर आज वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं। (डिस्लेक्सिया, वो बिमारी है, जो आपने तारे ज़मीन पर फिल्म में देखी थी, जिसमें, फिल्म का बाल कलाकार, दर्शील सफारी, डिस्लेक्सिया, से ग्रस्त था।
बचपन में अभिषेक बच्चन बहुत शरारती हुआ करते थे और अपनी बदमाशी गैंग के कप्तान हुआ करते थे।
जाने माने डायरेक्टर और प्रोडूसर करण जौहर का कहना है कि अभिषेक उनको बचपन में bully किया करते थे।

अभिषेक को बिज़नेस की पढ़ाई करने के लिए बोस्टन भेजा गया था मगर अपने एक्टर बनने का सपना पूरा करने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और वो भारत वापस आ गए।
एक्टर बनने से पहले अभिषेक एक एलआईसी एजेंट का काम भी कर चूके हैं।
अभिषेक हिंदी और अंग्रेजी के साथ साथ फ़्रेंच भाषा भी समझते हैं।
अभिषेक की बहन श्वेता का मानना है कि अभिषेक जया की फेवरेट है और वह अभिषेक को ज्यादा प्यार करती हैं।
Facts About Abhishek Bachchan In Hindi
अभिषेक को स्पाईसी फूड काफी पसंद है और वह हरी मिर्ची बहोत चाव से खाते हैं।
अभिषेक शराब को हाथ तक नहीं लगाते हैं।
सुपर हिट फिल्म पा को अभिषेक बच्चन ने produce किया था. प्रोडूसर के तौर पे ये उनकी पहली फिल्म थी. और ये फिल्म काफी सफल हुई थी।

अभिषेक ने ऐश्वर्या को गुरु की शूटिंग के दौरान शादी के लिए प्रपोज किया था।
ये भी देखें Love Letter To Wife In Hindi
अभिषेक अपने बेटी को बहोत प्यार करते हैं, अभिषेक बच्चन ने अपने कान अपनी बेटी आराध्य के साथ छिदाये थे क्योंकि वह अपनी बेटी जितना दर्द महसूस करना चाहते थे।

अभिषेक का कहना है कि उनके पिता अमिताभ बच्चन उनके परफॉर्मेंस को लेकर काफी ऑनेस्ट है और जो भी वो राय देते हैं वो बिलकुल सही देते हैं।
अभिषेक बच्चन कबड्डी टीम और फुटबॉल क्लब की दो team के मालिक हैं।
अभिषेक बच्चन की रोचक बातें
अभिषेक की पहली फ़िल्म रिफ्यूजी (2000) और 2004 में आई फिल्म धूम के बीच उन्होंने 17 फ्लॉप दी थी।
असफलता के इस दौर में उन्हें अपने पिताजी का सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला था. जो उनका हौसला बढाया करते थे।
अभिषेक अपनी माँ जया बच्चन के साथ पहली बार बंगाली फिल्म ‘देश’ में दिखे थे
अभिषेक बच्चन ने ब्लफमास्टर फिल्म के लिए पहली बार गाना गाया था।
आप ये जानकर भी हैरान हो जायेंगे कि अभिषेक की फेवरेट फ़िल्म “हम दिल दे चूके सनम” है, जिसमे उनकी वाइफ ऐश्वर्या और उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड सलमान खान साथ में थे।

अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या के साथ Oprah Winfrey के शो का भी हिस्सा बने थे और उन्होंने अपने सेंस ऑफ़ ह्यूमर से वहाँ सभी को इंप्रेस किया था।
प्रियंका चोपडा को Piggy Chops के नाम से बहुत लोग बुलाते हैं, पर क्या आप जानते हैं ये नाम प्रियंका को अभिषेक का ही दिया हुआ है।
ये भी पढ़ें Interesting Facts About Ayushmann Khurrana
आप शायद नहीं जानते हो अभिषेक ने कभी खुशी कभी गम में अभिषेक ने एक छोटा सा रोल किया था पर उन्होंने करण जौहर से जिद करके वो पार्ट कटवा दिया था।
अपने पिता के साठवें बर्थडे पर अभिषेक ने करिश्मा कपूर से सगाई की थी, पर ये सगाई तीन महीने बाद ही टूट गयी थी।
Also Read – Facebook Sad Love Story
रिपोर्ट की मानें तो मल्लिका शेरावत ने ही अभिषेक को एक बार डेट करने के लिए पूछा था पर अभिषेक ने वो प्रपोजल ठुकरा दिया था।
अभिषेक का कहना है कि कभी भी वो कोई ऐसी ठीक नहीं करेंगे जो उनकी बेटी ना देख पाए और वो हमेशा decent films को ही चुनेंगे।
ऐश्वर्या दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला मानी जाती है, पर अभिषेक बच्चन उनकी खूबसूरती से नहीं बल्कि उनके व्यवहार की वजह से उन्हें प्यार कर बैठे थे।
अभिषेक बच्चन को ट्रैवल के दौरान अपने वोटिंग पास कलेक्ट करने का बहुत शौक है।
2010 में अभिषेक ने कलर्स टीवी चैनल पर द लास्ट बिंगो होस्ट किया था.
फिल्म डॉन का मशहूर गाना “खइके पान बनारस वाला” पर अमिताभ बच्चन क वो मशहूर डांस, अमिताभ ने छोटे अभिषेक के घर में डांस को देखकर फिल्म में किया था जो एक जबरदस्त हिट रहा।
कुछ और तथ्य जो शायद आप जानना चाहें –
Abhishek Bachchan Age – 45 years
Net Worth Of Abhishek Bachchan – 200 Crore +
Abhishek Bachchan Birthday – 5th Feb 1976
Abhishek Bachchan Daughter Age – 10 years
तो कैसी लगी अभिषेक बच्चन के बारे में यए रोचक तथ्य आपको?
ऐसे ही और रोचक और अनसुनी बातों को लेकर मैं फिर आऊंगा, तब तक के लिए इजाज़त दें मुझे
नमस्ते!
All Image Source