Interesting Facts About Ali Fazal In Hindi

Interesting Facts About Ali Fazal In Hindi: Ali Fazal का नाम सुनते ही सबसे पहले जो चेहरा हमारी आँखों के सामने आता है, वो होता है ‘गुड्डू भैया’ का, , मिर्ज़ापुर वेब सीरीज के गुड्डू भैया।

Interesting Facts About Ali Fazal In Hindi के इस पोस्ट में हम कुछ रोचक तथ्य अली फज़ल के बारे में जानेंगे. तो आइये जानते है कुछ अनजानी बातें अली फज़ल के बारे में।

Interesting Facts About Ali Fazal In Hindi

Interesting Facts About Ali Fazal In Hindi
Interesting Facts About Ali Fazal In Hindi

अली फज़ल को यूँ तो लोगों ने 3 Idiots में भी पसंद और नोटिस किया था मगर उनकी पहचान बनी मिर्ज़ापुर के गुड्डू भैया से।

मिर्ज़ापुर ने अली फज़ल को लोगो के दिल और दिमाग में बसा दिया और वो हम सबके चहेते बन बैठे।
अपने दमदार अभिनय से अली फज़ल ने एक अलग जगह बनायी है फिल्म इंडस्ट्री में।

ये जगह उनको अपने कठोर परिश्रम और अपने जुझारूपन से मिली है। और ये बात, हमेशा की तरह इस बार भी साबित होती है कि, अगर आप मेहनत करते हैं तो उसका फल आपको ज़रूर मिलेगा।

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 15 अक्टूबर 1986 को अली फज़ल का जन्म हुआ था। अली फज़ल के पिता मिडिल ईस्ट में काम करते थे। अली फज़ल की माँ ने ही उनको पाला और बड़ा किया।

Facts About Ali Fazal In Hindi
Facts About Ali Fazal In Hindi

Ali Fazal जब 18 साल के थे तो उनके माता पिता का डिवोर्स हुआ था।

अली फज़ल बचपन से ही अपने ननिहाल में पलें बढे और अपने नाना और मामा के बहोत करीब रहे। अली फज़ल अपने नाना के दुलारे थे।

देहरादून के नामी गिरामी दून स्कूल से अली फज़ल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की है।

अली फज़ल एक बहोत अच्छे बास्केटबॉल प्लेयर थे और उनका सपना बास्केटबॉलबाल में india को रिप्रेजेंट करने का था। मगर एक बार हाथ टूट जाने के बाद उन्हें बास्केटबॉल छोड़ना पड़ा।

उसके बाद उन्होंने अभिनय की तरफ ध्यान दियया और स्कूल में होने वाले नाटक में अभिनय करना शुरू किया।

उनके अभिनय को खूब सराहा जाता था, जिससे उनकी रूचि अभिनय में बनी रही. धीरे धीरे उन्होंने थिएटर ग्रुप्स भी ज्वाइन कर लिए।

आगे की पढाई के लिए Ali Fazal मुंबई चले गए। मुंबई में उन्होने अपना सारा खर्च ख़ुद उठाया। उन्होंने अपने पिता को कोई भी पैसे भेजने को मना किया और ख़ुद अपनी जिम्मेदारी उठाई।

अली फज़ल ने मुंबई के St. Xavier’s College से अर्थशास्त्र में स्नातक की है। पढाई के दौरान वो एक्टिंग से जुड़े रहें।

Facts About Ali Fazal In Hindi

rohak tathya ali fazal in hindi
Rohak Tathya Ali Fazal In Hindi

अपने अच्छे अभिनय की बदौलत उन्हे एक्टिंग प्रोजेक्ट्स में काम मिल जाया करते थे, और इसी से वो अपना खर्च चलाते थे।

3 Idiots से मिले पैसों से उन्होंने अपने कॉलेज के आखरी साल का खर्च निकाला था।

मुंबई में जहाँ फिल्मो में काम करने चाह रखने वालों की ज़िन्दगी स्क्रीन टेस्ट और चककर लगाने में कट जाती है, वहीँ Ali Fazal को casting direcctotrs ख़ुद approach करते थे काम के लिए।

अली फज़ल की पहली वेब सीरीज मिर्ज़ापुर नहीं बल्कि Bang Baaja Baaraat थी जो 2015 में आई थी। IMDB पे Bang Baaja Baaraat की रेटिंग 8 है।

अली फज़ल की पहली फिल्म Ek Tho Chance है, जिसने आज तक सिनेमा घर का मुँह नहीं देखा। ये फिल्म आज तक रिलीज़ नहीं हो पायी हैं।

Ek Tho Chance बाहर के कई देशों के फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है।

कहते हैं अली फज़ल ने इसमें बहोत दमदार एक्टिंग की है, अब भाई दमदार एक्टर ही तो दमदार एक्टिंग करेगा न।

अली फज़ल ने फिल्म फुकरे से अपनी पहचान बनाई थी और उसमे भी शानदार अभिनय किया था।

मिर्ज़ापुर में गुड्डू भैया के बात करने के तरीके को उन्हने अपने मामा जी की तरह किया था। अली कहते हैं कि उन्के मामा जी का करैक्टर मिर्ज़ापुर के गुड्डू से काफी मिलता जुलता था।

अली फजल को मिर्ज़ापुर की शूटिंग के दौरान रोज़ शूरिंग ख़त्म होने पर जिम में बॉडी बिल्डिंग करनी पड़ती थी और इससे वो बेहद असंतुष्ट रहा करते थे।

Ali Fazalने एक english फिल्म The Other End Of The Line मेंन ही छोटा सा मगर अच्छा रोल लिया हुआ है।

अली फज़ल को मिर्ज़ापुर में पहले मुन्ना भैया वाला रोल ऑफर किया गया था जो उन्होने ठुकरा दिया था।

Ali Fazal आज भी अपने पुराने दोस्तों के साथ वक़्त गुज़ारना पसंद करते हैं और अपनी स्टार इमेज को दोस्ती के ऊपर तरजीह नहीं देते।

हैं न कमाल की बात?

रोचक तथ्य Ali Fazal के 

unnknown facts about ali fazal
Unnknown Facts About Ali Fazal

अली फज़ल का दिल अभिनेत्री रिचा चड्ढा के लिए है और दोनों के बीच का प्यार जग जाहिर है।

Ali Fazal को अब तक दो बार वास्तविक तौर पे गोली लग चुकी है।

विख्यात फिल्म Fast & Furious 7 में अली फज़ल, Paul Walker के साथ एक सीन में नज़र आते है, इस रोल के लिए 800 लोगों का ऑडिशन लिया गया था। Paul Walker की ये आखरी फिल्म थी।

अली फज़ल को एक अमेरिकन शो Home Land के लिए अप्रोच किया गया था, जो उन्हने ठुकरा दिया था वक़्त की कमी के चलते।

Ali Fazal मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस Judi Dench के साथ फिल्म Victoria & Abdul में काम कर चुके हैं. आपको बता दूं कि, Judi Dench पिछले 60 से अभिनय की दुनिया में हैं और उनके साथ काम करना अपने आप में एक बहोत बड़ी उपलब्धि है।

ये भी पढ़ें Innteresting Facts About Aayush Sharma

इस फिल्म में अली फज़ल ने अब्दुल का मेन रोल किया था. इस रोल के लिए फिम के निर्माताओं ने अली फज़ल को ब्रिटिश अभिनेता Dev Pate से ज्यादा दमदार पाया और ये रोल Dev Pate को न देकर अली फज़ल को दिया गया।

इस फिल्म के बाद 2018 में उन्हें Oscar Jury Member बनने के लिए आमंत्रित किया गया था जो एक बहोत बड़ा सम्मान है।

अली फज़ल ने हाल ही में एक और हॉलीवुड फिल्म साइन की है जिसमे वो प्रख्यात हॉलीवुड एक्टर जेरार्ड बटलर (Gerard Butler) के साथ नज़र आयेंगे।

जेरार्ड को उनके हिट फिल्म्स ‘300’ और ‘एंजल हैज फालेन’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाना जाता है इस फिल्म की शूटिंग भी शायद शुरू हो चुकी है।

Dilip Kumar और Nargis अली फज़ल के पसंदीदा कलाकार हैं।

Ali Fazal की फेवरेट फिल्म राज कपूर की मेरा नाम जोकर है।

अली फज़ल रोचक जानकारी 

अली फज़ल wiki
अली फज़ल रोचक जानकारी

अली फज़ल ने कभी भी कोई फिल्म पैसों के लिए नहीं की। यहाँ तक की एक बार जब उनके पास बिलकुल पैसे नहीं थे, उस वक्त उन्होने एक बहोत बड़ी फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था क्यूंकि वो फिल्म की कहानी से प्रभावित नहीं थे।

अमेरिका के New York में Broadway की famous theater street में स्थित 41 बड़े professional theater में से एक में अली फज़ल को काम करने का ऑफर मिला था, जो उन्होंने फुकरे 2 में busy रहने की वजह से ठुकरा दिया था।

इसी बात से आप Ali Fazal के व्यक्तित्व को समझ सकते है।

Broadway की famous theater में काम करना किसी भी अभिनेता का सपना होता है, जो उन्होंने एक दुसरे कमिटमेंट की वजह से नहीं किया. वो चाहते तो शायद फुकरे 2 की शूटिंग छोड़ सकते थे।

आपको ये भी बता दूं कि, Broadway की famous theater से किसी भी दुसरे बॉलीवुड एक्टर या एक्ट्रेस को ऐसा कोई ऑफर आज तक नहीं दिया गया है।

तो दोस्तों, ये थे कुछ Interesting Facts About Ali Fazal In Hindi – रोचक तथ्य अली फज़ल के। आशा करता हूँ आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा, अपने दोस्तों के साथ इसे ज़रूर शेयर करें और आते रहें मेरे ब्लॉग पर।

आपके कीमती समय का बहोत बहोत आभार!

Image Source instagram @alifazal9

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *