Interesting Facts About Katrina Kaif In Hindi

Rate this post

Interesting Facts About Katrina Kaif In Hindi – रोचक तथ्य कैटरीना कैफ के 

कैटरीना की शादी के साथ ही बहोत सारी ख़बरों पर विराम लग चुका है। अब आगे की ख़बरों में क्या रहेगा ये वक़्त बताएगा भी और दिखाया भी, फिलहाल हम देखते हैं Interesting Facts About Katrina Kaif In Hindi.

यूँ तो कैटरीना बहोत सालों से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं, मगर ये  रोचक तथ्य कैटरीना कैफ के आपको शायद पता न हों, जो मैं बताने वाला हूँ यहाँ। 

तो आईये बिना किसी देर के देखते और जानते हैं –

Interesting Facts About Katrina Kaif In Hindi

Katrina Kaif का जन्म हांगकांग में July 16, 1983 को जुआ था।

कैटरीना आधी ब्रिटिश और आधी भारतीय हैं. उनके पिता का नाम मोहम्‍मद कैफ और माँ का सुजैन है।

Katrina Kaif की परवरिश उनकी माँ ने ही की है. Katrina अपने पिता के साथ कभी नहीं रही।

कैटरीना का असली नाम कैटरीना फ़िरोकोट है, उन्हें कैटरीना कैफ बनाने का श्रेय प्रोड्यूसर आयशा श्रॉफ को जाता है।

Katrina Kaif ने कभी किसी स्कूल या कॉलेज में पढाई नहीं की। उनकी सारी शिक्षा उनकी माँ ने घर पर ही दी थी।

कैटरीना कैफ को अपना पहला मॉडलिंग असाइनमेंट उस वक़्त मिला था जब वो सिर्फ 14 साल की थी।

सात भाई बहनों में Katrina Kaif चौथे नंबर पे आती है . Katrina की तीन बड़ी और तीन छोटी ब्बहने हैं. Katrina Kaif के एक बड़ा भाई भी है।

लंदन में एक शो के दौरान Katrina Kaif पर कैजाद गुस्ताद की नज़र पड़ी थी और उन्होंने अपनी फिल्म बूम के लिए उनको साइन कर लिया।

कैटरीना बहुत अंधविश्वासी हैं। अपनी फिल्मों की रिलीज से पहले Katrina मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर, माउंट मैरी चर्च और अजमेर में दरगाह शरीफ का दौरा करती हैं।

कैटरीना कैफ भारत के सबसे महंगे मॉडल्स में से एक हैं।

कैटरीना कैफ भारत्त के पहली अभिनेत्री है, जिननके नाम पर Barbie doll का मॉडल लांच किया गया था।

फिल्म न्यूयॉर्क के पहले तक उनकी सारी फिल्मों में उनके आवाज़ की डबिंग की जाती थी, क्यूंकि उन्हें हिंदी बिलकुल नहीं आती थी।

(क्या आप किसी ऐसे देश के बारे में जानते है, जहाँ की भाषा न जानते हुए कोई कलाकार वहाँ की भाषा में बनने वाली फिल्म में हीरो यया हीरोइन बन सकता है? ये सिर्फ भारत में, विदेशियों के लिए संभव है)

Facts About Katrina Kaif In Hindi

कैटरीना भारत में एक स्थापित अभिनेत्री होने के बावजूद आज भी भारत की नागरिक नहीं है। वो इंग्लैंड की नागरिक हैं और भारत में वर्क वीजा पे रहती हैं. चौंक गएँ? चलता है अपने यहाँ।

Katrina Kaif आज भी यूके की नागरिक हैं। वो भारत में वर्क वीजा पर हैं।

Ranbir Kapoor से ब्रेकअप की वजह से उन्होंने फिल्म Jaga Jasoos में आगे काम करने से मना कर दिया था. जैसे तैसे करके उनको मनाया गया और किसी तरह फिल्म पूरी हुई।

ये भी पढ़ें रोचक तथ्य ऐश्वर्या राय के 

FHM के द्वारा 2008 से 2013.तक उन्हें 6 बार लगातार World’s Sexiest Woman चुना गया था।

Katrina Kaif के सुपर हिट गाना चिकनी चमेली की पूरी शूटिंग10 दिन में कर ली गयी थी।

कैटरीना ने 2017 में Instagram ज्वाइन किया था और एक ही साल में उनके १२ लाख से ज्यादा follower बन गए थे।

रोचक तथ्य कैटरीना कैफ

भगोड़े उद्योगपति विजय माल्या के किंगफिशर की जब पहली कैलेंडर लांच हुई थी, Katrina को उसमे कास्ट किया गया था।

कैटरीना बहोत अच्छी पेंन्टिंग करती हैं और साथ ही शतरंज की अच्छी खिलाडी हैं. (अब उनकी शतरंज की चाल तो हमने भी देखी हैं)

कैटरीना को अंधेरे से डर लगता है।

बॉलीवुड में तकरीबन हर हर बन्दे के ढेर सारे प्रेम प्रसंग होते हैं, भी इस अनूठी औरर प्रचलित परम्परा से अछूती नहीं थी। ५ बॉलीवुड हीरो को उनकी प्रेम कहानियों में देखा जा सकता है। 

अपने पांचवे बॉयफ्रेंड विकी कौशल से उन्होंने शादी करके अपनी ज़िन्दगी को एक नयी दिशा दी है।

उनकी खुशहाल ज़िन्दगी की कामना करते हुए मैं लेता हूँ आपसे इजाज़त।

अपना ख्याल रक्खें और अपने घरवालों का भी।

नमस्ते!

Images Instagram @katrinakaif

 

Leave a comment