Interesting Facts About Ayushmann Khurrana In Hindi : आयुष्मान खुराना, एक Multi Talented और Highly Educated एक्टर, जिन्होने हर फिल्म को एक नया और अलग आयाम दिया।
आयुष्मान खुराना को आप जितना जानते हैं, उससे भी ज़्यादा उन्हें जानने का मन करता है। कुछ ऐसा है Ayushmann Khurrana का व्यक्तित्व। आईये जानते हैं, कुछ Interesting Facts About Ayushmann Khurrana In Hindi.
Interesting Facts About Ayushmann Khurrana In Hindi

आयुष्मान खुराना का जन्म 14 September, 1984 को चंडीगढ़ में हुआ था। उनके पिताजी P. Khurrana जाने माने astrologer हैं और हस्तरेखा पर उनकी किताबें भी प्रकाशित हो चुकी हैं।
इसलिए जब आयुष्मान के पिताजी ने, जब आयुष्मान तीन साल के थे, आयुष्मान का नाम Nishant से बदलकर Ayushmann रखा तो सब जानते थे की इस बदलाव में ज़रूर कुछ अच्छा देखा होगा उन्होंने। और ऐसा ही हुआ। और आज पूरी दुंनिया Ayushmann को जानती है।

Ayushmann Khurrana की माताजी मूलतः बर्मा से हैं और उन्होंने हिंन्दी साहित्य में M.A किया हुआ है।
आयुष्मान खुराना ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चंडीगढ़ के St. John’s High School और Chandigarh’s DAV College में हासिल की।
फिल्म इंन्डस्ट्री में Ayushmann Khurrana, सबसे ज़्यादा पढ़े लिखे हैं। Ayushmann Khurrana ने Guru Nanak Khalsa College से इंग्लिश में स्नातक की डिग्री ली है।
स्नातक के बाद उन्होंने Panjab University’s School of Communication Studies से mass communication में Master’s degree हासिल की।
कहते हैं न कि पढ़े लिखे आदमी की सोच और विचारधारा हमेशा सकारात्मक और ऊंचाइयों की तरफ जाने वाली रहती है, ऐसा ही Ayushmann Khurrana की ज़िन्दगी में भी देखा जा सकता है।
ये रोचक तथ्य Ayushmann Khurrana के न सिर्फ पढ़ने के लिए है बल्कि इससे हम बहोत सारी सीख भी ले सकते हैं।

अपने कॉलेज के दिंनों में आयुष्मान पैसों के लिए ट्रेनों में गाना गाते थे और और एक बार तो उनका ग्रुप इन्ही पैसों से गोवा के ट्रिप का पूरा खर्च निकाल लिया था।
दिल्ली से मुंबई आने वाली ट्रेन में आयुष्मान खुराना गाना गाते थे और दोस्तों के साथ एक्ट कर के लोगो को दिखते थे। बदले में लोग उन्हें पैसे दिया करते थे।
DAV College theatre की स्थापना Ayushmann Khurrana ने ही की थी, इसके अलावे भी उन्होंने 4 और थिएटर ग्रुप्स की स्थापना की थी।
Facts About Ayushmann Khurrana In Hindi

Ayushmann Khurrana अपने कॉलेज के दिनों में 5 साल तक रंगमंच से जुड़े रहे थे और उसी समय से उन्हें पता था कि उनकी मंज़िल मुंबई है।
जब Ayushmann Khurrana, 4 साल के थे तभी फिल्म तेज़ाब देखकर उन्होने हीरो बनने की ठान ली थी।
Ayushmann Khurrana जब क्लास 12th में थे तभी से Tahira Kashyap उनकी ज़िन्दगी में ज़िन्दगी बन के है।

आयुष्मान खुराना wife cancer patient थी, और ये बात आयुष्मान को अपनने जन्मदिन पे पता चली थी। आयुष्मान ने अपना जन्मदिन ताहिरा के साथ हॉस्पिटल में गुज़ारा था।
आयुष्मान की पत्नी ताहिरा आज पूरी तरह स्वस्थ हैं। ताहिरा के कैंसर से लड़ाई के पुरे वक़्त आयुष्मान एक चट्टान की तरह अपनी पत्नी के साथ खड़े रहे थे।
आयुष्मान अपनी पत्नी ताहिरा से बहोत प्यार करते हैं और उनका कहना है कि, ताहिरा ने उनकी ज़िन्दगी को एक नयी और सही दिशा देने में बहोत योगदान दिया है।
आयुष्मान का नाम आपने कभी किसी स्कैंडल या गॉसिप में नहीं सुना पढ़ा होगा। रिश्ते ऐसे बनते और निभाए जाते है, ये सीख आयुष्मान और ताहिरा सिखाते हैं हमें।
Ayushmann Khurrana के दो बच्चे हैं, बेटे का नाम Virajveer और बेटी का नाम Varushka है।
रोचक तथ्य Ayushmann Khurrana

आयुष्मान अभिनेता बनने से पहले दिल्ली में BIG FM के एक सफल और जाने माने RJ थे।
आयुष्मान खुराना ने अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप ने साथ “Cracking the Code: My Journey in Bollywood,” नाम से एक किताब लिखी है, जो कुछ ख़ास नहीं चली।
आप ये जानकार हैरान हो जाएंगे कि फिल्म Vicky Donner की तर्ज़ पर आयुष्मान ने असल जिंदगी में भी अपना स्पर्म Donate किया हुआ है। उस वक़्त वो महज़ 20 साल के थे।
Ayushmann Khurrana को टाइम मैगजीन ने दुनिया में 2020 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शुमार किया था।
आयुष्मान खुराना हमेशा क्वालिटी स्क्रिप्ट ही चुनते हैं और इसीलिए ज़्यादा फिल्मे नहीं करते और इसके बावजूद वो बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं।
एक बार आयुष्मान को उनके Eyebrows के लिए फिल्म में काम देने से मना कर दिया गया था। प्रोडूसर का कहना था की आयुष्मान के Bushy Eyebrows हैं, और ऐसे Eyebrows के साथ वो कभी हीरो नहीं बन सकते। आयुष्मान के Instagram Bio पे आज भी आप ‘Bushy Eyebrows’ लिखा हुआ देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें Interesting Facts About Ali Fazal In Hindi
ज़रा सोचिये उस producer को आज कैसा लगता होगा और खुद को किस किस तरह से वो कोसता होगा आयुष्मान को वैसा बोलने पर।
फिल्म Andhadhun के लिए Ayushmann Khurrana ने लॉस एंजेलिस में पियानोवादक अक्षय वर्मा से दो महीने तक ट्रेनिंग ली थी।
आयुष्मान खुराना की नई फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ की शूटिंग शुरू हो हुकी है. और उम्मीद है ये फिल्म भी आयुष्मान के दूसरी फिल्मों की तरह ही हिट रहेगी।
Ayushmann Khurrana, जितने अच्छे अभिनेता हैं, उतने ही अच्छे सिंगर भी। अभी तक उन्होंने जितने भी गाने गायें हैं सभी सुपर हिट हुए हैं।

2004 में Roadies Season 2 जीतने के बाद Rannvijay Singh के साथ उनकी एक फोटो देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है, कि, इसमें से एक शख्श ज़िन्दगी में इतनी ऊंचाई पर पहुंच जाएगा और वो भी इतनी जल्दी।
मगर यही तो होता है उनके साथ जो अपने कर्म पर यकीं करते हैं और मेहनत करने से पीछे नहीं हटते।
ऐसे ही लोग आयुष्मान होते हैं और ऐसे ही लोग आगे भी आयुष्मान ही होंगे।
आप सब के लिए मैं लाया हूँ, आयुष्मान खुराना की लिखी एक बहोत ही सुंन्दर कविता, जिसको पढ़कर लिखने वाले के ह्रदय को समझा जा सकता है।
आयुष्मान खुराना की लिखी कविता
एक लड़की ऐसी है जो बचपन में बड़ी हो गयी,
शोर से इस रोज़मर्रा में अनसुनी सी ध्वनि हो गयी |
हल्के फुल्के कंधों पे उत्तरदायित्व से सनी हो गयी,
भागते से जीवन में रुकी सी खड़ी हो गयी |
सिलवटों से छुटपन में क्षण में घड़ी हो गयी,
कभी हंसी में बहती एक अश्रु की बूंद, मल्हार सी लड़ी हो गयी,
पुरुष के छोटे पौरुष की बड़ी सी तड़ी हो गयी |
नर-अहंकार के मरूस्थल में घास की पत्ती सी हरी हो गयी,
सैंकड़ो मर्द दानवों में नन्ही सी परी हो गयी |
अल्पायु की वायु में भी गोद कुछ भरी हो गयी,
आज ना फिर पढ़ पायी वो, इस बात की कड़ी हो गयी,
एक लड़की ऐसी है जो बचपन में बड़ी हो गयी |
कैसी लगी कविता आयुष्मान की ? ये कविता उन्होंने अपने ब्लॉग पे DECEMBER 2, 2013 को प्रकाशित की थी।
आशा करता हूँ ये रोचक तथ्य Ayushmann Khurrana के बारे में आपको अच्छे लगे होंगे। तो आज इस Interesting Facts About Ayushmann Khurrana In Hindi से मुझे दें इजाज़त। फिरर मिलेंगे जल्दी ही। तब तक के लिए नमस्कार और धन्यवाद आपके वक़्त का।