Kapil Sharma Ki Nayi Film – कपिल शर्मा जल्दी दिखेंगे अपनी नयी फिल्म में।
कपिल शर्मा के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है। कपिल शर्मा, एक लंबे वक्त के बाद ऐक्टिंग के करियर में फिर से उतर रहे हैं और उनकी नई फ़िल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने वाली है।
जाने मने comedian Kapil Sharma जल्दी ही नज़र आएंगे एक फिल्म में . ये फिल्मं नंदिता दस के निर्देशांन में बन रही है
कपिल ने इस बात के बारे में अपने इंस्टाग्ग्राम पे पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी।
जानी मानी अभिनेत्री, डाइरेक्टर, और प्रोड्यूसर नंदिता दास के साथ उनकी की फ़िल्म इस महीने के आखिर तक इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी।
Kapil Sharma Ki Nayi Film
इस फ़िल्म में कपिल एक फूड डिलिवरी बॉय का किरदार निभाते नजर आएँगे, वहीं शहाना गोस्वामी इस पिक्चर में उनकी बीवी का रोल अदा करेंगी।
कपिल की ये फ़िल्म Applause Entertainment और Nandita Das Initiatives के गठबंधन से बन रही है, इस फ़िल्म की शूटिंग इसी महीने के आखिर तक भुवनेश्वर उड़ीसा में शुरू हो जाएगी।
नंदिता दास कहती हैं कि उन्हें एक कॉमन मैन दिखने वाले कलाकार की तलाश थी और उन्होंने अचानक एक दिन कपिल शर्मा की फोटो देखी।
वो कहती हैं कि हालांकि कपिल अब और कॉमन मैन नहीं नहीं रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें लगता है कि ये रोल कपिल शर्मा बहुत अच्छे से निभाएंगे।
कपिल शर्मा इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत उत्साहित हैं और उन्होंने कहा कि “मैं बहुत एक्साइटेड हूँ इस फ़िल्म के बारे में और क्योंकि मैं नंदिता दास की फ़िल्म कर रहा हूँ।”
कपिल जल्द दिखेंगे अपनी नयी फिल्म में

वो आगे कहते हैं कि, “नंदिता दस जो कि एक बहुत बड़ी कलाकार और डाइरेक्टर हैं, और जिनकी फिल्मों को मैंने उनके बतौर कलाकार और निर्देशक के तौर पर देखा है.। उनके चीजों को देखने का एक अलग नजरिया है. ऐक्टर के तौर पर मुझे सिर्फ वो करना होगा जो वह मुझे बोलेंगी।”
ज़ाहिर है कपिल अपने एक्टिंग करियर और अपने फ़िल्म को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं।
देखना पड़ेगा ये फ़िल्म कैसी बनती है और बिज़नेस की बात छोड़ दे बस, फ़िल्म अगर अच्छी बनती है तो हम सबको भी बहुत अच्छा लगेगा। आल थे बेस्ट कपिल !!!
image:instagram