Love Letter For Wife In Hindi | पत्नी के लिए प्रेम पत्र

Rate this post

Love Letter For Wife In Hindi | पत्नी के लिए प्रेम पत्र

दोस्तों, Love Letter For Wife In Hindi के इस पोस्ट में आप सबका मैं स्वागत करता हूँ।

दोस्तों, आप लोगों ने इन्टरनेट पर बहोत सारे love letter likha hua देखा होगा. खासकर के लव लेटर हिंदी में लिखा हुआ, जो शायद लव लेटर फॉर गर्लफ्रैंड या फिर first love letter in hindi, या Love Letter For Boyfriend, Love Letter in Hindi और भी तमाम तरह के love letter देखे होंगे.

मगर ये Love Letter For Wife In Hindi उन सबसे बिलकुल जुदा है, ये बात आप भी पूरा पोस्ट पढने के बाद समझ जायेंगे. और यकीं मानिए कि, इस पत्नी के लिए प्रेम पत्र या प्रेमिका के लिए प्रेम पत्र, को पढने के बाद आपक यही सोचेंगे कि, काश मेरी ज़िन्दगी में भी कोई ऐसी ही लड़की आये जिसे मैं इतना ही प्यार करूं।

क्यूंकि, प्यार एकतरफा कभी टिकता नहीं है, तो जाहिर है कि, वो लड़की भी आपको उतना ही प्यार करेगी जितना आप उससे करते हो.

Love letter in hindi for wife
Love Letter For Wife In Hindi

आगे बढ़ने से पहले मैं ये साफ़-साफ़ बता देना चाहता हूँ कि, मैं, यहाँ प्रेम पत्र कैसे लिखें – How to Write Love Letter In Hindi नहीं बताने वाला हूँ. हाँ, ये बात और है कि, इस love letter to wife in hindi, को पढ़कर आप इसी अंदाज़ में अपनी प्रेमिका या फिर अपनी पत्नी को ज़रूर एक cute love letter लिख सकते हो.

इसलिए जो भी इस पोस्ट पर how to write love letter to girlfriend जानने आयें हैं, वो इस बात को समझ और जान लें.

Disclaimer: – This Post Is Not About How to write a love letter to a girlfriend?” ये एक पति का पत्र पत्नी के नाम है। 

आज जबकि कोई भी लेटर लिखना नहीं चाहता है, वहीँ इस बात में कोई दो राय नहीं, कि, ख़त यानि लेटर आज की तारीख में भी अपना वही स्थान रखता है, जो WhatsApp, और फेसबुक और बाकी chat apps के आने से पहले था.

Love Letter For Wife In Hindi – Best Love Letter For Gf In Hindi

love letter for wife on her birthday in hindi
First Love Letter To Wife In Hindi

जब आप किसी को कोई ख़त लिखते हो तो आप अपना पूरा वक़्त देते हो उस ख़त को लिखने में और आप अपना पूरा ध्यान देते हो सिर्फ लिखने में, आप टीवी देखते-देखते या किसी से बात करते-करते किसी को ख़त नहीं लिख सकते.

जबकि ये सब करते हुए आप किसी को msg ज़रूर भेज सकते हो. और आप जब किसी को कोई ख़त देते हो तो, ये बातें उसे भी पता रहती हैं. इसलिए आपके लेटर की अहमियत आपके msgs से ज्यादा होती है.

अगर आप इस पोस्ट पे हैं, तो इसके chances बहोत ज्यादा है कि, या तो आपकी एक पत्नी है, या फिर एक girlfriend. दोनों ही हालात में, मैं आपसे रिक्वेस्ट करूंगा कि, एक बार उन्हें एक लव Romantic Love Letter लिख के दें और फिर देखें कि वो आप पर कैसे और ज्यादा फ़िदा हो जाती हैं.

pTron Bassbuds Wireless Headphones from Amazon

Wireless Headphones
Wireless Headphones

तो, तय रहा न, आप पक्का अपना first love letter hindi या english में लिखकर उन्हे देंगे. OK?

चलिए अब आज के इस पोस्ट पे जो कि एक emotional love letter for wife है जो एक पति ने अपनी पत्नी को लिखा है – Love Letter For Wife In Hindi चलते हैं.

Love Letter For Wife In Hindi

पत्नी के लिए प्रेम पत्र
पति का पत्र पत्नी के नाम

मेरी ज़िन्दगी – मेरी साँसे

कैसी है मेरी जान, मेरी बीवी, मेरा बाबू और मेरा सबकुछ? चौंक गयी न, ये सोचकर कि, कहीं मेरी तबियत तो खराब नहीं हो गयी कि, एक ही घर में एक साथ रहने के बावजूद मैं hindi love letter for wife क्यूँ लिख रहा हूँ?

तुमने शायद ठीक ही सोचा, मगर तुम्हे यकीं दिलाता हूँ कि, मेरी तबियत बिलकूल ठीक है. अरे बाबा, जिसकी बीवी तुम हो, उसे किसी बीमारी या टेंशन की मजाल कहाँ कि, उसे छू भी ले.

जान, तुम कितनी अच्छी हो जान! इस बात को दोहराते हुए शायद मेरे होंठ थक जाएँ और मेरी सांसें टूट जाए मगर इस बात को दोहराने की हसरत कभी ख़त्म नहीं होगी कि, तुम कितनी अच्छी हो जान !

पता है कही कभी मन करता है, सारा दिन तुम्हे अपने सामने बिठाये रखों और तुम्हे देखके खुद अपनी किस्मत पे रश्क करूँ।

न जाने कौन से अच्छे करम किये होंगे मैंने कि तुम मेरी दुनिया में आई मेरी बीवी बनकर और कुछ ही दिनों में ज़िन्दगी बन गयी मेरी। तुमने ये कैसा जादू कर दिया है मुझपे जान? मैं चाहे कहीं भी रहूँ या कुछ भी करूं, मेरे दिमाग में तुम हमेशा रहती हो। ऐसा कभी नहीं होता कि, मैं तुम्हे अपने दिमाग से निकाल कर कुछ और सोच लेता हूँ.

अपनी पत्नी के लिए एक शानदार  Lapis O Lupo Women Fashion Handbag  लें Amazon से आज ही 

Lapis O Lupo Women Fashion Handbag

मेरी हर सोच के साथ तुम्हारी सोच सामानांतर चलती रहती है, किसी  शरारती बदमाश बच्ची की तरह, मुस्कुराती हुई तुम, हमेशा मेरे दिलो दिमाग पे छाई सी रहती हो। 

ये भी पढ़ें – True Love In Hindi

तुम्हारी कसम खा के कहता हूँ जान कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे भी कोई इतना प्यार करने वाला होगा और वो भी मेरी बीवी बनकर। सच कहूं तो कभी कभी तुम्हारा प्यार और तुम्हारा साथ एक सपना सा लगता है। ऐसा लगता है जैसे, “ये सब हकीकत में तो होने से रहा, मैं पक्का कोई सपना देख रहा हूँ”। 

Emotional love letter in hindi for wife

love letter in hindi for wife
Love Letter For Her In Hindi

मगर फिर तुम्हारी आवाज़ और तुम्हारा स्पर्श मुझे बताता है, कि ये सब हकीकत है और मेरे ही साथ हो रहा है. पता है बाबू, मैं तुममे अपनी ज़िन्दगी की सारी खुशिया पा ली है।

मेरे सपने अभी भी बहोत सारे हैं, जिन्हें मैंने तुम्हारे लिए देखे हैं, हमारे लिए देखें हैं, मगर सच तो ये भी कि, अगर कभी अचानक मर भी गया न, तो कोई अफ़सोस न रहेगा, कि, काश मेरा ये सपना, मेरी वो ख्वाइश, मेरा वो अरमान पूरा हो पाता। 

Please Check – Best Laptops Below Rs 40000

क्यूंकि तुम्हे पाकर, मेरी सारी ख्वाहिशें, मेरे सारे अरमान, मेरे सारे सपने पूरे हो चुके हैं. तुमने मेरी ज़िन्दगी को एक नए माने और एक अजीब सा सुकून दिया है जान,!

बीवी बनके मेरी ज़िन्दगी में आई, और मेरी ज़िन्दगी बन बैठी! बदमाश बाबू ! I love You Sweetheart! 

how to write love letter in hindi
Love Letter
Image In hindi

ज़िन्दगी खुद तो अजीब है ही, ये तमाशे भी अजीब ही दिखती है। माँ कहा करती थी, ” सुधर जा, मेरे बाद तेरे नखरे कोई नहीं उठाएगा, ऐसी कोई लड़की नहीं होगी, जो तेरे साथ रह सके तेरे नखरे उठाकर”। 

ये भी देखें Ladke Bhi Ro Sakte Hain

किस्मत का भी खेल देखो, उन्होंने ही कहा था, और उन्होंने ही, तुम्हे मेरे लिए चुना भी था। माँ याद आ गयी जान, तुम माँ से भी कितना प्यार करती थी, कितना ख्याल रखती थी तुम उनका। कभी एक बार भी ऐसा नहीं हुआ कि, किसी भी बात पर माँ तुमसे कभी भी नाराज़ हुई। आमतौर पर तो सास बहू से नाराज़ ही रहती है न, यही तो चलन है दुनिया का। 

Don’t Miss Husband Wife Love Shayari

मगर तुम सिर्फ एक अच्छी बीवी ही नहीं एक अच्छी बहू भी बनी और सबको खुश रक्खा अपने व्यवहार और प्यार से। कैसे कर लेती थी तुम ये सब यार? तुम तो जादूगरनी हो मेरी जान। 

मगर मुझे तुमसे एक शिकायत है, और बहोत बड़ी है ये शिकायत। कान खोल के सुन लेना और दिमाग में अच्छे से बिठा लेना क्यूंकि मैं फिर से तुम्हे हिंदी या english mein love letter नहीं लिखने वाला. 

Emotional Love Letter To Wife In Hindi

hindi love letter sample
Love Letter Hindi Language

जान, तुम कभी कुछ डिमांड क्यूँ नहीं करती मुझसे? आज तक तुमने मुझसे कुछ भी, कुछ भी नहीं माँगा. ऐसा क्यूँ है जान? तुम मुझसे कुछ क्यूँ नहीं मांगती? मैं तुम्हारे लिए जो भी लेकर जाता हूँ, तुम उसे पाकर यूँ खुश हो जाती हो जैसे, दुनिया की सबसे अच्छी चीज़ तुम्हारे हाथ लग गयी हो. तुम इतनी अच्छी कैसे हो सकती हो बाबू ? 

इसे मिस न करें – Love Letter For Husband In Hindi

तुम्हारी जैसी बीवी हर इंसान को मिले यही भगवान् से मांगता हों। क्यंकि तुम्हारी जैसी लड़की जिस भी घर में बहू बनकर जाएगी, उस पूरे घर को खुशियों और प्यार से भर देगी। उस घर का हर सदस्य हमेशा खुश रहेगा और घर का माहोल हमेशा खुशनुमा बना रहेगा। और हर इंसान यही तो चाहता है न जान, कि घर खुश रहे, सब खुश रहे। 

तुम्हे पता हैं जान, मैं तुम्हे कितना प्यार करता हूँ? नहीं पता न, अरे पगली, जब मुझे ख़ुद आज तक पता नहीं चल पाए कि, तुम्हे मैं कितना प्यार करता हूँ तो, तुम्हे कैसे पता रहेगा. 

ये भी पढ़ें Short Story For Kids In Hindi

Pyar Bhara Love Letter To Wife

Love Letters For Her
Love Letter To Her In Hindi

हाँ जान, बहोत बहोत प्यार करता हूँ मैं तुमसे, तुम सिर्फ बीवी नहीं हो मेरी, तुम मेरा हर वो रिश्ता हो, जो एक इंसान इस दुनिया में बनाता और पाता है। और इससे भी ज्यादा, तुम मेरी पूरी कायनात, पूरी दुनिया हो. तुमसे आगे मैं न तो कुछ देखने कि ख्वाइश रखता हूँ, और न कुछ पाने की।

तुम मेरा सबकुछ और सब हो!

तुम इसे, लव लेटर शायरी हिंदी नज़्म ग़ज़ल जो समझना हो समझो, बस इतना ही कहना था तुमसे। याद रखना मैं शायद फिर न लिखूं ऐसा कुछ। 

बहोत miss कर रहा हूँ तुम्हे जान. अभी के अभी तुम्हारे पास तुम्हारे साथ होना चाहता हूँ. पता है, मैं जब तुम्हारी गोद में सर रखके सोता हूँ, और तुम मेरे सर पे अपनी उँगलियों से मेरे सर के बाल सहलाती हो, तो मुझे बहोत अच्छा लगता है, अभी मन कर रहा है, कि, मैं फिर से तुम्हारी गोद में सर रखकर तुम्हार वही प्यार लूं। 

हर गुज़रता दिन मुझे तुम्हारे प्यार के ज़बरदस्त आगोश में लेता जाता है, और मुझे अच्छा लगता है तुम्हारे प्यार में यूँ खो जाना। 

ये भी पढें Sad Love Story In Hindi

अब जब मन कर रहा है, तो क्या किया जा सकता है? अरे नहीं, इसका तो उपाय है, तुम अब जल्दी से इस Love Letter For Wife In Hindi को छोडो और फर्स्ट फ्लोर की बालकोनी में आ जाओ. मैं वही पे इंतज़ार कर रहा हूँ अपनी बीवी और अपनी जान, अपनी ज़िन्दगी की.

देर मत करना, और सीढियाँ ध्यान से चढ़ना… I Love You Biwi.

सिर्फ और सिर्फ तुम्हारा हमेश-हमेशा के लिए! 

मैं 

Hmmm… तो दोस्तों , कैसी लगी ये hindi love letter to wife? आपने कभी पढ़ी ऐसी कोई love letter in hindi for wife? अगर हाँ, तो मुझे ज़रूर बताएं क्यूंकि मै ख़ुद भी उसे पढना चाहूँगा.  

ये भी पढ़ें – Letter To Father From Daughter

भाई एक बात तो सच है न, अगर सामने वाला आपको इतना बेहिसाब प्य्यार करे तो फिर आपको किसी और चीज़ या किसी दुसरे की कोई ज़रुरत ही नहीं पड़ती. और आप ख़ुद भी उसे उतना ही प्यार करते हो.

उम्मीद करता हूँ कि, इस Love Letter For Wife In Hindi, से आप लोगों ने कुछ अच्छी चीजें सीखी होंगी. और हाँ, याद है न, आप ऐसी ही एक romantic letter to wife या love letter for gf लिखेंगे और उनको देंगे, भाई कर के तो देखो एक बार, प्यार का मज़ा कितनी गुना बढ़ जाता है ख़ुद देख लेना. 

और जब ऐसा हो जाए तो, इसी पोस्ट पे आकर मुझे कमेंट कर के ज़रूर बताना. 

इसी के साथ मैं इस Love Letter For Wife In Hindi – पत्नी के लिए प्रेम पत्र पोस्ट से इजाज़त चाहूँगा. कोई सुझाव या मशविरा हो तो, ज़रूर बताएं. मैं आपके कमैंट्स का इंतज़ार करूंगा। 

अगर आप किसी ख़ास किस्म का कंटेंट पढना पसंद करेंगे तो मुझे बता सकते हैं, मेल या कमेंट कर के, मेरी कोशिश होगी कि मैं आपके डिमांड को पूरा कर सकूं 

आप यहाँ तक रूकें इसके लिए लिए आपका शुक्रिया !

 

 

4 thoughts on “Love Letter For Wife In Hindi | पत्नी के लिए प्रेम पत्र”

Leave a comment