Mood Off Shayari | 50+ Finest Mood Off Shayari

5/5 - (1 vote)

दोस्तों, Mood Off Shayari के इस ख़ास पोस्ट पे आप सबका स्वागत है। दोस्तों, मूड ऑफ शायरी में बयाँ करना जहाँ बहोत आसान नहीं है वहीँ कुछ ख़ास मुश्किल भी नहीं।

लेकिन, मूड ऑफ शायरी के इस पोस्ट में जहाँ आपको सारी mood off shayari मिलेंगी, वही एक ख़ास बात आपको बता दूँ।

देखिये हमारे मूड ऑफ होने की कई वजहें हो सकती हैं, और कई बार तो बिना किसी वजह के भी हमार मन Mood Off Status बना के खामखाह हमारा पूरा दिन बर्बाद कर देता है।

और दूसरी सबसे ज़रूरी बात की, हमार मूड ऑफ होना सिर्फ प्यार में नहीं होता, हमारे घरवाले, दोस्त रिश्तेदार, अजनबी मौसम, परीक्षा का रिजल्ट, इंडिया का क्रिकेट में हार जाना, अरे जनाब पांच लाख वजहें हो सकती है, किसी का मूड ऑफ होने की।

Mood Off Shayari

Mood Off Shayari
Mood Off Shayari

और इसीलिए Mood Off Shayari के इस पोस्ट में आपको हर तरह की वो शायरी मिलेगी, जिसे आप मूड ऑफ स्टेटस के साथ relate कर सकते हैं।

बस, आप अपने हिसाब से अपना Mood Off Status In Hindi, Mood off shayari 2 line, या Mood off shayari love, या फिर कोई भी चुन लें और उन्हें दोस्तों के साथ शेयर करके अपना मूड बताएं या फिर Sad mood off shayari for insta पे शेयर करके मूड ऑफ होने के बावजूद जैम के आने वाले लाइक्स का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

तो आईये गुज़रते हैं, Mood Off Shayari के एहसास से जो धीरे धीरे आपके मूड को ठीक कर देगा!

Mood Off Shayari

एक तस्वीर पुरानी तेरी अब भी हँसा करती है
मैं खुश रहता था कभी, मेरी माँ कहा करती है

Mood Off Shayari
Mood Off Shayari

मुझसे मेरी उदासी का सबब मत पूछ
ये बता कि, क्या करेगी जो सब बता दिया

बहुत दिनों से है दिल अपना ख़ाली ख़ाली सा
ख़ुशी नहीं तो उदासी से भर गए होते

मैं जब भी खुद की उदासी में खो जाता हूँ
पहले से भी ज़्यादा उदास हो जाता हूँ

बहोत दिनों से ज़ेहन में एक शोर सा उठता है
“उतारो ये बोझ साँसों का, थोड़ा आराम कर लो”

Mood Off Shayari In Hindi

दोस्तों, मूड ऑफ होना हमारी ज़िन्दगी में निराशा, मानसिक थकान और मानसिक हार की वजह से होता है। जहां ऐसा होना बिलकुल नार्मल है, और किसी के भी साथ ऐसा हो सकता है, वहीँ अगर ये लम्बे समय तक बना रहे तो फिर चिंता की बात हो सकती है।

दोस्तों, आप जितना चाहें उठें मूड ऑफ शायरी पढ़ें, mood off shayari 2 line english शेयर करें लेकिन अपने मूड ऑफ स्टेटस को ठीक करने से पीछे न हटें।

आपको पता होना चाहिए कि आपका मूड ऑफ होने से आपको प्यार करने वाले भी परेशान हो जाते हैं।

और जो आपको प्यार करते हैं, आप उन्हें तो कम से कम अपने लिए दुखी और उदास नहीं देख सकते हैं न? इस बात का ख्याल ज़रूर रखें। आइये कुछ और मूड ऑफ शायरी हिंदी में देखते हैं।

Mood Off Status In Hindi

किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती,
लेकिन किसी को पाकर खो देने से
कुछ बाकी भी नहीं रहता

तन्हा रहना मेरा कोई शौक नहीं है
सिवा इन तन्हाइयों के कुछ रख्खा भी नहीं है
मूड ऑफ हो तो कुछ अच्छा नहीं लगता
उन पलों में कोई दोस्त भी सच्चा नहीं लगता 
Mood Off Status in Hindi
Mood Off Status in Hindi
यूँ दूर से गुज़र जाती है खुशियां मुझसे
जैसे मुझसे कोई भी पहचान ही नहीं
कोई तो हो जिसे कभी ख़याल आये मेरा
इस कदर बदनसीब भी होता है कोई भला

Mood off shayari boy

Mood Off Shayari
Mood Off Shayari

अजीब सा एहसास है कुछ अच्छा नहीं लगता 
क्यों मूड ऑफ है, कुछ पता नहीं लगता 

आज की रात भी तन्हा ही कटी
आज के दिन भी अंधेरा होगा

क्या करूँ, कि मौसमों से सीखा ही नहीं
तेरी तरह अपनी फितरत बदलना बार – बार
मुद्दत हो गयी मुस्कुराये हुए
मगर जिंदगी आजमाती है आज भी
ज़िंदगी में तन्हाईयाँ भी हमारा मूड ऑफ कर देती हैं। गाहे बगाहे हम सब अक्सर तनहा महसूस करते हैं और इन तन्हाइयों से लड़ना काफी मुश्किल हो जाता है ख़ास तौर पे जब आप सब के साथ हों और तन्हाई का अहसास हो।
Mood Off Shayari
Mood off shayari photo download
ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा
क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा
अब तो उन की याद भी आती नहीं
कितनी तन्हा हो गईं तन्हाइयाँ
mood off hai shayari

Mood off shayari 2 line

Mood Off Status In Hindi
Mood Off Status In Hindi
क्यों चलते चलते रुक गए वीरान रास्ते
तन्हा हूँ आज मैं ज़रा घर तक तो साथ दो
घर में ख़ुद को क़ैद तो मैं ने आज किया है
तब भी तन्हा था जब महफ़िल महफ़िल था मैं
मैं अपने साथ रहता हूँ हमेशा
अकेला हूँ मगर तन्हा नहीं हूँ
कोई ये कैसे बताए कि वो तन्हा क्यूँ है
वो जो अपना था वही और किसी का क्यूँ है
ख़्वाब की तरह बिखर जाने को जी चाहता है
ऐसी तन्हाई कि मर जाने को जी चाहता है

Mood off shayari in english

शहर की भीड़ में शामिल है अकेला-पन भी
आज हर ज़ेहन है तन्हाई का मारा देखो

तुम्हारी ख़ुश-नसीबी है कि तुम समझे नहीं अब तक
अकेले-पन में और तन्हाई में जो फ़र्क़ होता है
आजकल बस मेरा मूड ऑफ रहता है 
गयी जबसे वो छोड़कर ज़िंदगी का खौफ रहता है 
Aajkal bas mera mood off rahta hai

Mood off shayari love

mood off shayari english
mood off shayari hindi

बुला रहा है कौन मुझको उस तरफ
मेरे लिए भी क्या कोई उदास बेक़रार है !!

तेरे बाद जीने को कुछ भी नहीं रहा
चंद टूटती साँसों का जाना भी अब तय है

इक अजीब सी बेचैनी है जो सोने नहीं देती 
इक तेरी कसम है जो रोने नहीं देती 
मूड ऑफ क्यों न रहे मेरा ऐसे में भला
ज़िन्दगी खुशियों में खोने नहीं देती 
Ik ajeeb see bechainee hai jo sone nahin detee 
Ik teree kasam hai jo rone nahin detee 
Mood off kyon na rahe mera aise mein bhala
Zindagee khushiyon mein khone nahin detee
अफसोस होता हैं उस पल का
जब अपनी पसंद कोई और चुरा लेता है
ख्वाब हम देखते रहते हैं
और हकीकत कोई और बना लेता हैं !!
सच्ची मोहब्बत भी हम करते है
वफ़ा भी हम करते है भरोसा भी
हम करते है और आखिर में तन्हा
जीने की सजा भी हमे ही मिलती है !!
नहीं करनी अब मोहब्बत किसी से
एक बार करके ही पछता लिए हम
उसी ने दे दिए हमें जिंदगी के सारे गम !!

Mood off shayari for whatsapp

दोस्तों अपने मूड ऑफ स्टेटस को आप व्हाट्सप्प पे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और साथ ही अपना व्हाट्सप्प स्टेटस भी बना सकते हैं। और इस तरह आप किसी को भी बिना कुछ कहे अपनी बात बता सकते हैं।

दर्द की दस्तक से फिर तेरी यादें आती हैं,
मेरे दिल में बसा हुआ है तू ही अब तलाक

बिछड़कर तुझसे जैसे कुछ खो सा गया है,
तू तो है वो ख्वाब, जो अब खुदा से मांगा है

ये भी देखें I Hate Love Status

तेरी यादों के सहारे अब तक ज़िंदा हैं हम
क्यों हैं ज़िंदा बस उस बात का है ग़म

Mood Off Shayari Images

Mood Off Shayari Images
Mood Off Shayari Images Download

जब से छूटा है उस बेवफा का साथ
मेरी दुनिया में बस हैं ग़मों के रास्ते

खुद से रूठ कर, तन्हाई में रोता हूँ,
नफरत है तुझसे और तुझे याद करके सोता हूँ 

मूड ऑफ मेरा आज यूँ ही नहीं है 
सब कुछ है पास मगर तू ही नहीं है 

हाँ तुझसे बिछड़ने का मुझको खौफ है
बस आज मत छेड़, मेरा मूड ऑफ है 

Final Words On Mood Off Shayari

तो दोस्तों ये थी Mood Off Shayari पे चंद शायरी और शेर। उम्मीद है आपको Mood Off Shayari की ये पेशकश अच्छी लगी होगी।
एक बार फिर से दोहरा दूँ और आपको याद दिला दूँ की, अपने मूड ऑफ स्टेटस को जल्दी ठीक कर लेना। ज़िंदगी एक ही बार मिलती है, इसका मज़ा लें।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a comment