Online Paise Kamana Kya Itna Aasan Hai? Online paise कमाना अगर इतना आसान होता तो आज 70% लोगों की आर्थिक स्थिथि बेहतर होती. पैसे कमाने के लिए हुनर और मेहनत जरूरी न होता तो हर दूसरा आदमी मुकेश अम्बानी और बिल गेट्स होता।
क्या वाकई Online Paise Kamana Kya Itna Aasan Hai, जितना हम You Tube के हर दुसरे वीडियोस पे देखते हैं, या जो इतने अनगिनत Website पे लिखे आर्टिकल्स बताते हैं कि घर बैठे पैसे कैसे कमायें?
आज दुंनिया में कोई इंसान अगर इंटरनेट के माध्यम से कमाई कर के एक अच्छी ज़िन्दगी गुज़ार रहा है तो इसमें उसकी सालो की मेहनत और कठोर परिश्रम लगी है,
रातों रात कोई बिना लाटरी के पैसे वाला नहीं बन जाता।
Online Paise Kamana Kya Itna Aasan Hai?

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए लोग सबसे पहले ब्लॉगिंग के बारे में सोचते हैं। और दूसरा नंबर You Tube पे channel बनाने का आता है।
Blogging और You Tube Channel बना लेने से पैसे नहीं आते. आपको एक दो साल तक ईमानदारी से अच्छा काम करना पड़ेगा. फिर आयेंगे पैसे।
You Tube पे आपको मोबाइल एप्प डाउनलोड करके कमाने की सलाह देने वाले ख़ुद अगर वैसे कमा रहे होते तो आपके लिए विडियो नहीं बनाते।
मोबाइल से पैसे कैसे कमाए बताने वाले खुद कितना कमा लेते हैं, ये सिर्फ वो जानते हैं।
ऑनलाइन लूडो और अन्य गेम खेलकर आप अपना वक़्त तो अच्छे से खर्च कर सकते हो मगर इतना कमा नहीं सकते हो कि, उसे कमाई कह सको।
और अगर आप 5 और 10 रुपुये पाकर उसे ऑनलाइन कमाई कहते हो, तो आपको ख़ुद में फिर से झांकना होगा.
और जब आप ऐसे कोई भी एप्प इंस्टाल करते हो तो आप उनको अपनी हर गतिविधि पे नज़र रखने की अनुमति भी देते हो उनके पालिसी को एग्री करके।
तो आप अपना डाटा खुद हर एप्प बनाने वाली कपंनी को बांटते फिरते हो, और ये कंपनी आपके डाटा को ऊँची कीमत पे आगे बेचते हैं।
इतना आसान नहीं ऑनलाइन पैसे कमाना

किसी ही तरह से ऑनलाइन पैसे कामना इतना आसान नहीं होता, जितना दिखता है, और जितना लोग बताते हैं।
आपको आसानी से Onnline कमाने के तरीके बताने वाले अगर खुद कमा रहे होते तो इनके पास You Tube पे वीडियो बनाने का वक़्त नहीं होता और ज़रुरत भी नहीं होती।
पढाई और मेहनत को कोई अल्टरनेटिव नहीं होता। कुछ लोग इस बात को जल्दी समझ जाते हैं, और कुछ लोग इसे समझने में बहोत देर कर देते हैं।
आप Online Paise Kaise Kamaye लिखकर अग्गर गूगल पे सर्च करेंगे तो आपको हर आदमी ऑनलाइन पैसे कमाने के टिप्स देता नज़र आएगा।
Ghar baithe online paise kaise kamaye पे हर आदमी एक्सपर्ट सलाह देता है, मगर खुद की कमाई नहीं होती सो, पोस्ट लिख के रैंक होने की उम्मीद करता है, ताकि गूगल Adsense से थोड़ी कमाई हो सके।
Amazon se online paise kaise kamaye पढ़कर आप कमाई की तो सोचते हो मगर उसके लिए जो मेह्नत्त लगती हो उससे भागते हो।
Amazon का असोसिएट बन जाने से आपकी कमाई नहीं होगी। आपको लगातार काम करना होगा अपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर। ये इतना आसान नहीं जितना दूर से दीखता है, मगर फिर भी इसे आप हासिल कर सकते हो अपमी मेहनत से।
गूगल से पैसे कैसे कमाए, बताने वाले से कभी पूछो कि है अगर आप इतना कमा लेते हो तो फिर उसी तरह की लाइफ स्टाइल क्यों हैं आपकी जो पहले थी? आप Google से कमाए पैसों का क्या करते हो, अगर आपके पास पैसे ही नहीं हैं तो?
आप कुछ बभी कर के दो पैसे कमाना चाहते हो, ये बात समझी जा सकती है, मगर आपको य्ये समझना पड़ेगा कि आप जो रास्ते अपना रहे हो इन ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें के जरिये, ये कहाँ तक सही है?
आपको सेल्फ एनालिसिस करना होगा कि क्या आप इसी तरह अपनी बाकी उम्र ख़त्म करना चाहते हो या फिर एक अच्छी जगह पहुंचना चाहते हो अपनी बुद्धि और मेहनत के दम पर।
वक़्त हमेश आगे की तरफ जाता है, और उम्र भी। आप इन दोनों चीज़ों को पॉज या रिवर्स में नहीं ले सकते।
आपकी ज़िन्दगी में पढाई और वक़्त का बहोत बड़ा रोल होता है। पढाई जम के करें और वक़्त का अच्छे से सदुपयोग करें।
अगर आप इन दोनों का सही से इस्तेमाल नहीं करते तो फिर एक दिन आप पछतायेंगे और तब तक बहोत देर हो चुकी होगी।
मैंने आपको ज्ञान देने की ये पोस्ट नहीं लिखी है। मैं चाहता हूँ आप सच्चाई को समझे और अपनी ज़िन्दगी का फैसला सोच समझ कर दिमाग से करे औरो के बहकावे में आकर नहीं।
बाकी तो आप खुद समझदार हैं।
आपके कीमती वक़्त का बहोत बहोत धन्यवाद। आते रहें, मुझे अच्छा लगेगा और आपको भी।
नमस्ते!
Aapki post bahut hi zyanwardhak hai, aise vicharon ke liye dhanyabad.
Dhanywad Bhai!