Pyar Ka Letter Hindi Me

Pyar Ka Letter Hindi me – प्यार, एक ऐसा एहसास है, जिसे बयां नहीं किया जा सकता सिर्फ महसूस किया जा सकता है।

जब आप किसी के प्यार में डूबे रहते हैं तो पूरी कायनात खुशनुमा और रंगीन दिखती है। प्यार के ऐसे ही एहसासों को बयां करता है ये Pyar Ka Letter Hindi me.

इस प्यार का लेटर हिंदी में, आप प्यार को बयां करने की एक कोशिश देख सकते हैं अल्फ़ाज़ों में।

एक लड़की जब किसी को प्यार करती है तो अपना सबकुछ उसे मान बैठती है। उस वक़्त उसे दुनिया जहाँ की न तो कोई परवाह होती है और न चिंता।

ये प्यार का वो पड़ाव होता है, जहाँ वो सिर्फ अपने प्रेमी के साथ होना चाहती है, हर वक़्त । काश, हमारी सारी ख्वाइशें पूरी हो पाती।

आईये पढ़ते है, प्रेम में आकंठ डूबे इक प्यार भरा लेटर हिंदी में, को और डुबकी लगाते हैं प्यार के गहरे समंदर में।

Pyar Ka Letter Hindi me

Pyar Ka Letter Hindi Me
Pyar Ka Letter Hindi Me

हाय जान
खुश हो न? हाँ जी खुश तो होगे ही तुम बहोत आज। लव लेटर लव लेटर, डिमांड करके मेरा दिमाग खा लिया था तुमने। और आज मैं तुम्हे ये प्रेम पत्र हिंदी में लिख रही हूँ, जैसा की तुमने कहा था। 

पता नहीं क्यूँ, तुमने मुझे हिंदी में लव लेटर लिखने को कहा। कहीं ऐसा तो नहीं कि, मेरी हिंदी कैसी है ये देखना है तुम्हे? सुनो जी, मेरी हिंदी भगवान् की दया से बहोत अच्छी है सो इस मुगालते में मत रहना कि, hindi me love letter kaise likhe मुझे पता ही नहीं है।

मैंने प्यार का लव लेटर लिखने में कोई डिप्लोमा नहीं किया है मगर हिंदी में तो किया है न, सो मुझे पता है कि अपनी जान को लव लेटर कैसे लिखा जाता है।

पता है रोहन, तुम मेरी ज़िन्दगी को वो हिस्सा बन चुके हो, जिसे मैं हमेशा अपने साथ पाती हूँ. डरती हूँ तो बस इस बात से कि, किसी की नज़र न लग जाए हमारे प्यार को। दुनिया में प्यार के दुशमन बहत होते हैं न। और इसीलिए मैं बार-बार छत पर नहीं जाती जब तुम बुलाते हो।

क्यूंकि डरती हूँ कोई हम दोनों को इशारे करते न देख ले। गुस्सा मत हुआ करो न बाबू, मैं ये हमारे भले के लिए ही तो करती हूँ न। क्या मेरा मन नहीं करता तुम्हे देखने का छत पे जाकर? मगर क्या करूं बताओ?

तुम तो कितने समझदार हो बाबू, प्लीज समझा करो। आई लव यू न!

आज तुम ब्लू जीन के साथ ब्लैक शर्ट में बहोत handsome लग रहे थे. तुम्हे देखकर कुछ पल के लिए मेरी साँसे रुक गई थी। मन कर रहा था दौड़ के जाऊं और तुम्हारे गालों पर एक किस कर दूं।  मगर ये हो न सका !

ओ हल्लो, ज्यादा हवा में उड़ने की ज़रुरत नहीं, मालूम है तुम बहोत स्मार्ट औरर अच्छे दिखते हो।

रोहन ये मेरी ज़िन्दगी का पहला लव लेटर है, अगर कहीं कोई गलती हो जाए तो माफ़ कर देना अपनी जान को।

प्यार का लेटर हिंदी में

प्यार का लेटर हिंदी में
प्यार का लेटर हिंदी में

अब मुझे तुम ये बताओ जब तुम मेरे बारे में नहीं सोच रहे होते हो, तो तो तुम किसके बारे में सोचते हो? न न , बात को टालने की कोशिश बिलकुल मत करना, मुझे जानना है इसका जवाब।

वैसे मैं अपने बात बता दूं कि, जब मैं तुम्हारे बारे में नहीं सोचती, तो हमार्रे बारे में सोचती हूँ।

पता है रोहन, मैंने हमारे लियए ढेर सारे छोटे बड़े सपने देखे हैं। और मैं दिल से चाहती हूँ कि, हमारे वो सपने पूरे हों एक दिन। होंगे न पुरे बाबू मेरे सपने?

सब कुछ बहोत दूर लगता है, पहले तुम अपनी पढाई पूरी करोगे, फिर नौकरी की तलाश। और जब नौकरी मिलेगी तब अपने घरवालों से मेरी बात करोगे और फिर अगर वो राजी हुए तो हमारी शादी होगी।

हे भगवन!!! इसमें तो लाखों साल लग जायेंगे!!! मैं जिंदा कैसे रहूंगी इतने लम्बे वक़्त तक जान?

मैं तो मर ही जाउंगी तब तक। न बाबा न, मुझसे इतना लम्बा इंतज़ार न होगा। रोहन तुम बस जल्दी से एक नौकरी ढूंढ लो फिर हम शादी कर लेंगे।

मुझे तुम्हारे साथ रहना है जान। एक साथ रहना है तुम्हारे। मुझसे ये जुदाई और छिप-छिप के मिलना बिलकुल सहा नहीं जाता।

मैं कहीं मर ही न जाऊं तड़प-तड़प के रोहन।

प्यार भरा लेटर हिंदी में

पता है, तुम्हारी बाहों में खो जाना मुझे बहोत अच्छा लगता है. जब कभी तुम मुझे अपनी बाहों में भर लेते हो, तो मुझे एक सुकून का एहसास होता है।

उस वक़्त लगता है जैसे दुनिया की कोई ही परेशानी, कोई भी सुख मुझे छू तक नहीं सकेगा, क्यूंकि मेरा रोहन मुझे हमेशा इन चीज़ों से बचा के रखेगा।

तुम्हारी बाहों में मैं अपनी पूरी दुनिया को पाती हूँ रोहन। तुम्हारे प्यार की सच्चाई और ताक़त ने मुझे इस बात का शिद्दत से एहसास दिलाया है कि, तुमसे ज्यादा प्यार मुझे और कोई नहीं कर सता और मैं सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे साथ ही खुश रह सकती हूँ।

मुझे इंतज़ार है तो बस उस दिन का जब हमारी शादी होगी और हमारी एक छोटी सी खूबसूरत दुनिया होगी। मेरे सारे सपने उसी दिन के इंतज़ार में एक एक पल गुज़ारते हैं जान। 

बस, अब बहोत हो गया, अब शादी कर लेते हैं।  हंसो मत रोहन! मुझे डर सा लग रहा है, कही मेरे ये सपने ये खुशियाँ दुनिया और लोगों की नज़र में खटकने न लगे।

ऐसे तो सब कुछ ठीक है मगर एक अनजाना सा डर हमेशा बना रहता है, तुम्हे खो देने का।

तुम सिर्फ मेरे हो न रोहन? किसी और के तो नहीं हो जाओगे न किसी दिन? पता है अगर तुमने ऐसा कुछ किया न तो, देख लेना, क्या होगा।

फिर उसके बाद तुम ख़ुद को कभी माफ़ नहीं कर पाओगे। मैं कोई मज़ाक नहीं कर रही, देख लेना।

मैं तो सपने में भी ऐसी ज़िन्दगी की कल्पना तक नहीं कर सकती, जहाँ मेरे साथ तुम न हो।

मेरे सीने में जो दिल है न, उसकी धड़कन हो तुम रोहन. तुमसे अलग रहकर मैं जिंदा कैसे रह सकती हूँ तुम ख़ुद सोचो न।

Pyar Bhara Love letter Pyar Ke Liye

लव लेटर इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड
Pyar Bhara Love letter

हाँ रोहन, तुम मेरी ज़िन्दगी और ज़िन्दगी का मकसद दोनों हो, और तुम्हारे बिना मैं कुछ भी नहीं हूँ। मुझे पता है, तुम भी मुझे इतना ही प्यार करते हो।

हम दोनों एक दुसरे से इतना प्यार करते हैं तभी तो हम इतने वक़्त से एक दुसे के साथ हैं। है न बाबू? I just love you Rohan, बहोत बहोत बहोत प्यार करती हूँ तुम्हे। तुम जानते हो न ?

तुम जानते हो न ?

कभी-कभी  हमारी वो पहली मुलाक़ात याद आती है। तुम कितना शर्मा रहे थे मेरे सामने। सच कहूं तो, तुम्हारा शांत शर्मीला स्वभाव मुझे आहोत अच्छा लगा था और मैंने उसी दिन समझ लिया था के बस, यही है, जिसके साथ मुझे अपनी ज़िन्दगी बितानी है।

मगर एक बात तो कहो, धीरे-धीरे तुम्हारा वो शर्माना कहाँ चला गया? अब तो कभी कभी तुम ऐसी बदमाशियां करते हो कि मैं शर्म से लाल हो जाती हूँ।

नहीं-नहीं, मैं तुम्हे उन बदमाशियों को रोकने के लिए नहीं कह रही।

ज़रा अपनी शक्ल देखो आईने में, कैसे शरारत से मुस्कुरा रहे हो तुम. बदमाश! मारूंगी बोल देती हूँ, हाँ!

हाँ मुझे अच्छी लगती हैं तुम्हारी बदमाशियां भी। तुम जो भी करते हो सब अच्छा लगता है, क्यूंकि, तुम करते हो।

मैं सिर्फ तुम्हारी हूँ रोहन और तुम सिर्फ मेरे। बस इस बात को कभी मत भूलना।

चलो मैंने तुम्हारी बात मानी और मेरा लव लेटर हिंदी में लिखा हुआ तुम्हारी हाथों में तुम्हारी नज़रों के सामने है। तुमने जब मुझसे कहा कि लव लेटर हिंदी में लिखा हुआ चाहिए, तो एक पल के लिए तो मैं डर ही गयी थी कि, ऐसा क्या लिखूंगी।

लव लेटर फॉर बॉयफ्रेंड इन हिंदी

मगर अभी जब ये लव लेटर लिखा हुआ हिंदी में मेरे अपने हाथों से, देख रही हूँ तो ऐसा लग रहा है जैसे मैं ऑनलाइन क्लासेज दे सकती हों लोगों को कि, ” लव लेटर कैसे लिखे हिंदी में, सीखें लिखना लव लेटर इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड, लव लेटर हिंदी में कैसे लिखें, और hindi mein love letter कैसे लिखे जाने के लिए आज ही संपर्क करें, वगैरह वगैरह।

हंसो मत रोहन. मगर सच सच कहना तुम्हे मेरा ये prem patra in hindi कैसा लगा. और हाँ, लिख के ही बताना , जैसे मुझसे लिखवाया तुमने अब ख़ुद भी वैसे ही लिखो।

अब चलती हूँ शोना, बहोत सारे काम पड़े हैं, मम्मी को हेल्प करूं काम में।

एक प्यार और लम्बा सा किस तुम्हारे दोनों गालों में !!!

महसूस करना उन्हें और मुझे, दोनों को।

तुम्हारी और सिर्फ तुम्हारी
जान!

तो, कैसी लगी आप सबको ये Pyar Ka Letter Hindi me . आशा करती हूँ आपके दिल और मन में बसे प्यार को गुदगुदाया होगा इस प्रेम पत्र ने। अगर पोस्ट अच्छी लग्गी हो तो शेयर ज़रूर करें अपने दोस्तों के साथ। 

अगर आपका मेरे ब्लॉग के लिए कोई सुझाव हो तो प्लीज मुझे बताएं। 

आज बस इतना, जल्दी ही फिर मुलाकात होगी आपसे। 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *