Sad Love Letter For Girlfriend In Hindi 

Rate this post

Sad Love Letter For GF In Hindi – Ye To Kahna Hi Thha

Love Letter For GF In Hindi,कोई नार्मल सा लव लेटर इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड, नहीं है दोस्तों. इस ख़त में, मैने कुछ पॉइंट्स डाले हैं. 

प्यार हमेशा किसी न किसी की गलती से ही दम तोड़ता है. और गलती किसी की हो, उन्हे अगर आप मान के आगे नहीं दोहराते हैं तो ठीक वरना अपने पार्टनर को एक प्यार भरी लव लेटर लिखते लिखते कब आपको भी ऐसे ही emotional love letter for girlfriend in hindi की ज़रुरत पद जाए, कोई नहीं जानता.

love letter for boyfriend in hindi written in english
Emotional love letter to girlfriend in hindi

गलतियाँ हर किसी से होती हैं, कुछ लोग इनसे सबक लेते हैं, और कुछ उनको दोहराते रहते हैं. और जो अपनी गलतिओं को दोहराता रहे बार बार, उनसे दूर रहें, वो तो सुना ही होगा आपने, “बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है”!

अगर आपको इस love letter in hindi for girlfriend की प्रस्तुति के बारे में कुछ भी कहना हो, आप कमेंट करके ज़रूर बताएं, मैं हर कमेंट का जवाब दूँगा. एक बात क्लियर कर दूँ कि, ये How To Write Love Letter In Hinndi For Girlfriend Boyfriend नहीं है. 

ये Love Letter In Hindi For Love,  ज़रूर है मगर, इस लव लेटर में वो कडवे सच हैं, जिनसे हर आशिक दो चार होता रहता है कभी न कभी.

प्यार भरी लव लेटर , मैं अगली बार ज़रूर लेकर आऊंगा.

चलिए इस दिलचस्प लव लेटर फॉर गर्लफ्रैंड को पढ़ते हैं. 

Love Letter For GF In Hindi

लव लेटर इन हिंदी फॉर गर्लफ्रेंड
प्रेमिका के लिए लव लेटर

My Love

कैसी हो तुम जान? कितना अजीब लग रहा है ये सवाल करते हुए तुमसे. आज तक तुमसे ये कभी नहीं पूछा, क्यूंकि ये सवाल तो उनसे पूछा जाता है, जिनसे बहोत दिनों बाद मुलाकात होती हो और हम तो रोज़ ही मिल लिया करते थे. कभी सोचा न था कि, ये सवाल भी पूछना पड़ेगा तुमसे.

आज बहोत सी बाते कहनी है तुमसे, उनको कहना बहोत ज़रूरी है, क्यूंकि बहोत कुछ बदलता सा जा रहा है हमारे बीच. और क्यूंकि मैं तुम्हे खोना नहीं चाहता, इसलिए ये ज़रूरी हो गया था कि, तुम्हे ये बातें बताऊँ.

अब मेरी ये बातें इस hindi love letter में तुम्हे शायद अच्छी न लगे, कडवी लगे, बुरी लगे, अगर ऐसा हो, तो प्लीज माफ़ कर देना. क्यूंकि मैं ये love letter in hindi for girlfriend propose के लिए नहीं लिख रहा. बल्कि अपने relationship को बचने के लिए  ये love letter hindi mai लिख रहा हूँ.

इसलिए मेरी बातों को ध्यान से सुनना, और उसके बाद भी अगर तुम्हारा मन वैसा ही रहता है तो मुझे प्लीज बता देना. मेरा ये लव लेटर हिंदी में लिखा हुआ अपने दिल और दिमाग को खोल के पढना, please. 

love letter for girlfriend in hindi
Love letter for gf in hindi

जान, कोई भी रिश्ता दोनों पार्टनर्स की रजामंदी और समझदारी से चलता है, इकतरफा कोशिशें हमेशा नाकाम होती हैं, और प्यार हवा हो जाता है. ये बात तो तुम भी मानोगी, है न?

अब मुझे एक बात बताओ, अगर मैं, तुम्हारी सारी सहेलियों से बात करता रहूँ, चैट करता रहूँ देर रातों तक, जब तुम मेरे साथ हो, तब भी मैं तुम्हे इग्नोर करके उनमें खोया रहूँ, तो क्या तुम्हे अच्छा लगेगा?

नहीं, तुम्हे अच्छा नहीं लग सकता और अच्छा लगना भी नहीं चाहिए. क्यूंकि जब कोई इन्सान अपने प्यार को इगनोर करके किसी और को इम्पोर्टेंस देता है, तो इसका सीधा सा मतलब होता है, कि, रिश्ते या तो खत्म हो चुके हैं, या ख़त्म होने वाले हैं.

जब ये बात तुम्हे न अच्छी लगे, तो मुझे कैसे अच्छी लग सकती है, बताओ ज़रा? मैंने तुम्हे कभी रोका या टोका नहीं, जब तुम मेरे दोस्तों के साथ, मुखी बाते बिना बाते या चैट करती हो, मगर ऐसा तो नहीं है न, कि मुझे कुछ पता नहीं चलता, या मैं अव्वल दर्जे का गधा हूँ.

नहीं जान, मैं चुप था, क्यूंकि, मैं प्यार करता हूँ तुमसे, और सोचता था, तुम अपनी गलतियों से सबक लोगी, मगर तुम तो ऊँची उड़ान पे हो!!!

तुम्हे तो जैसे आसमान छूना  है, और वो भी हर किसी के साथ. तुम जैसे सही और गलत का फर्क भी नहीं देख पा रही हो. इंसान अपनी गल्तों से हमेशा वाकिफ रहता है जान, हाँ वो उन्हें माने या न माने, ये और बात है.

लव लेटर इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड

तुम मेरे मैसेज का जवाब नहीं देती हो, मगर घंटो लोगों से चैट पे लगी रहती हो, या तो मैं अँधा हूँ, या फिर तुम निहायत भोली, कि ये समझती हो कि, मैं कुछ भी नहीं जान पा रहा.

hindi love letter for gf
Premika ke liye love latter hindi me

प्यार आपसी समझदारी और भरोसे से होता है और आगे बढ़ता है जान, प्यार में एक पार्टनर दुसरे के सर पे बैठ तो सकता है, मगर हमेशा बैठा हुआ नहीं रह सकता. रिश्ते कडवे होने लगते हैं, और जब रिश्तों में कडवाहट बढ़ने लगे तो उन्हें ख़त्म कर देना चाहिए. नहीं तो रिश्ते बोझ बन जाते हैं बाबू .

इसे भी पढें – Sad Love To Girlfriend In Hindi

तुम्हे याद है, तुमने आखरी बार कब मुझसे ठीक से बात की थी? क्यूंकि, मुझे तो याद नहीं आता, कि आखरी बार तुमने हँस के मेरी तरफ कब देखा था, और खुश थी मेरे साथ.

मैंने तो अनजाने में भी ऐसी कोई गलती नहीं की जिसकी तुम ऐसी कोई सज़ा दे सको मुझे, तो फिर बात क्या क्या है बाबु? मन भर गया है मुझसे, है न?

अगर ऐसी ही बात है जान, तो वो भी बता दो. यकीन करो, झेल लूँगा में ये दर्द भी. अरे जो भी मिलेगा, तुमसे ही तो मिलेगा न, फिर ग़म कैसा. तुम बोलो तो सही!

इस ख़त को कोई र्द भरा लव लेटर मत समझना. क्यूंकि इस ख़त में मैंने सिर्फ सच्चाई बयां की है, और दर्द का क्या है, वो तो आता जाता रहता है. अगर तुम समझदारी दिखाती हो तो शायद अगली बार मुझे एक very sad heart touching love letter in hindi लिखना नहीं पड़ेगा. 

मजाक मत समझना मेरी बातों को और मुझे तुम्हारा जवाब चाहिए, चाहे वो love letter for bf in hindi में लिखो या love letter for boyfriend in hindi written in English हो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, मगर इस बार जवाब तो तुम्हे देना पड़ेगा जान. 

प्यार मैं, सिर्फ तुम्हे ही करता हूँ, इसलिए समझाने कि कोशिश कर रहा हूँ, बाकी तुम देख लो!

ढेर सारा प्यार लेना जान.

सिर्फ तुम्हारा

मैं!

तो दोस्तों, ये था एक असली Love Letter For GF In Hindi लव लेटर फॉर गर्लफ्रैंड, आप अपनी राय से मुझे ज़रूर अवगत कराएँ कि, ऐसे रिश्तों में क्या करना चाहिए. मैं आगे भी आप सब के लिए Hindi love letters straight from your heart, लाता रहूँगा. 

अपना ख्याल रखें.  आपके वक़्त का शुक्रिया. 

 

2 thoughts on “Sad Love Letter For Girlfriend In Hindi ”

Leave a comment