
Raveena Tandon Ko Dimple Kapadia Ka Thappar
रवीना के रोते हुए चेहरे को देखकर किसी मर्द का दिल पसीज सकता था, मगर ऐसी हालत में कोई औरत उन्हें एक झन्नाटेदार चांटा मारे और वो भी सबके, सामने मार सकती है, ये कोई सोच भी नहीं सकता था।
फिल्म ज़िद्दी की शूटिंग पे रोटी रवीना को चुप कराते-कराते सनी रवीना के इश्क़ में उस वक़्त फंसे जबकि उनकी ज़िन्दगी में डिंपल कपाड़िया मौजूद थी।
रवीना टंडन को डिंपल कपाड़िया का थप्पड़
रवीना और सनी देओल का प्यार पूरी मस्ती से अपनी परवान चढ़ रहा था, और चढ़ रहा था डिंपल के दिमाग का पारा भी!!!
बस एक दिन डिंपल ज़िद्दी की शूटिंग पे पहुंची और वहां सबके सामने उन्होंने एक मस्त चांटा सीधे “मस्त-मस्त हीरोइन” के गाल पे दे मारा।
सारे लोग हक्के बक्के रह गए, रवीना भी शांत नहीं रही थी और वो भी डिंपल से लड़ पड़ी, सनी ने किसी तरह डिंपल को वहां से वापस भेजा।
उसके बाद सनी देओल और रवीना ने कभी एक साथ काम नहीं किया।
रवीना शायद उस चांटे को आज भी भूली न होगी, जिस बात के लिए वो शिल्पा शेट्टी को कोसती थी, वही काम उन्होंने भी किया था
कितनी अजीब बात है न, जिस चीज़ के खिलाफ आप खड़े होते हो, एक दिन उसी चीज़ को आप अपनी ज़िन्दगी में शामिल कर लेते हो। शायद बॉलीवुड इन्ही धारणाओं पर चलती है।