Raveena Tandon Ko Dimple Kapadia Ka Thappar

Raveena Tandon Ko Dimple Kapadia Ka Thappar : बॉलीवुड में किसी भी चीज़ की उम्म्मीद कर सकते हैं आप।
दूसरे कलाकार पर आरोप लगाने वाले कलाकार खुद उसी गलती को दोहराते हुए मिल जाएंगे आपको, जिसका रोना वो खुद रो रहे थे।
ऐसे ही हालत में Raveena Tandon Ko Dimple Kapadia Ka Thappar मिला था आने गाल पे।
दरअसल बात उन दिनों की है की है जब रवीना का अक्षय कुमार के साथ ब्रेकअप हुआ था, इस घटना के बाद रवीना टंडन फिल्मों की शूटिंग पे हमेशा रोती हुई मिलती थी।
Raveena Tandon Ko Dimple Kapadia Ka Thappar
Raveena Tandon Ko Dimple Kapadia Ka Thappar

Raveena Tandon Ko Dimple Kapadia Ka Thappar

Order this beeautiful and useful AmazonBasics Double-Walled Stainless Steel Electric Kettle NOW
 रवीना के रोते हुए चेहरे को देखकर किसी मर्द का दिल पसीज सकता था, मगर ऐसी हालत में कोई औरत उन्हें एक झन्नाटेदार चांटा मारे और वो भी सबके,  सामने मार सकती है, ये कोई सोच भी नहीं सकता था।

मगर ठीक ऐसा ही हुआ था फिल्म ज़िद्दी के सेट पर।
शिल्पा शेट्टी के ऊपर अपने और अक्षय कुमार के प्यारे रिश्ते को तोड़ने का इलज़ाम लगाने वाली रवीना टंडन, खुद अब सनी देओल और डिंपल के बीच आ गयी थी।

Raveena ke gaal pe Dimple ka chanta

सनी और रवीना का इश्क़ शूटिंग के सेट्स से निकलकर और आगे जा रहा था और दोनों छुप के मुलकात भी करते थे। आपको ये जान लेना चाहिए की उस वक़्त सनी देओल डिंपल कपाड़िया के प्रेमी थे।

फिल्म ज़िद्दी की शूटिंग पे रोटी रवीना को चुप कराते-कराते सनी रवीना के इश्क़ में उस वक़्त फंसे जबकि उनकी ज़िन्दगी में डिंपल कपाड़िया मौजूद थी। 

रवीना टंडन को डिंपल कपाड़िया का थप्पड़ 

रवीना और सनी देओल का प्यार पूरी मस्ती से अपनी परवान चढ़ रहा था, और चढ़ रहा था डिंपल के दिमाग का पारा भी!!!

Raveena Tandon Ko Dimple Kapadia Ka Thappar

बस एक दिन डिंपल ज़िद्दी की शूटिंग पे पहुंची और वहां सबके सामने उन्होंने एक मस्त चांटा सीधे “मस्त-मस्त हीरोइन” के गाल पे दे मारा।

सारे लोग हक्के बक्के रह गए, रवीना भी शांत नहीं रही थी और वो भी डिंपल से लड़ पड़ी, सनी ने किसी तरह डिंपल को वहां से वापस भेजा।

उसके बाद सनी देओल और रवीना ने कभी एक साथ काम नहीं किया।

रवीना शायद उस चांटे को आज भी भूली न होगी, जिस बात के लिए वो शिल्पा शेट्टी को कोसती थी, वही काम उन्होंने भी किया था

कितनी अजीब बात है न, जिस चीज़ के खिलाफ आप खड़े होते हो, एक दिन उसी चीज़ को आप अपनी ज़िन्दगी में शामिल कर लेते हो। शायद बॉलीवुड इन्ही धारणाओं पर चलती है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *