Sabse Sasta Personal Loan: सबसे सस्ता पर्सनल लोन किस बैंक का है

Rate this post

Sabse sasta personal loan : सबसे सस्ता पर्सनल लोन किस बैंक का है के इस पोस्ट में आपका स्वागत है।

इस पोस्ट में आपको सबसे सस्ता पर्सनल लोन किस बैंक का है की जानकारी तो मिलेगी ही, और साथ ही कुछ और वो ज़रूरी जानकारियां, जिसके बारे में आपको पर्सनल लोन लेने से पहले पता होना चाहिए।

जैसे सबसे सस्ता पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं और सबसे सस्ता पर्सनल लोन लेने के लिए किन चीज़ों का होना ज़रूरी है। आगे बढ़ने से पहले एक निवेदन है कि, अगर ये पोस्ट आपको उपयोगी लगे तो इसे ज़्यादा से ज़्यादा शेयर ज़रूर करें।

Sabse sasta loan konsa hai, हर आदमी लोन लेने से पहले ये ज़रूर जानना चाहता है। और इसके साथ ही हम ये भी जानना पसंद करते हैं कि, which bank has lowest interest rate on personal loan यानि पर्सनल लोन पे कौन सा बैंक सबसे काम इंटरेस्ट रेट चार्ज करता है, क्यूंकि तभी आपको सबसे सस्ता पर्सनल लोन मिल पाता है।

Sabse Sasta Personal Loan Kis Bank Ka Hai: सबसे सस्ता पर्सनल लोन

Sabse Sasta Personal Loan
Sabse Sasta Personal Loan

आज अगर आप पर्सनल लेना चाहते हैं सबसे सस्ते ब्याज दरों पे तो फिर आपको सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक की तरफ देखना चाहिए।  ये  दोनों सबसे सस्ता पर्सनल लोन देते हैं।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक  केवल 8.45 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पे पर्सनल लोन देते हैं.

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में जहाँ पर्सनल लोन पे ब्याज दर  8.45% सालाना से शुरूआत होती है वहीँ, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में सालाना ब्याज दर     8 .9 ०% से शुरू होता है.

यहाँ आपको एक बात बताता चलूँ कि, सबसे सस्ता पर्सनल लोन बहोत सारी चीज़ों पे निर्भर करता है, जैसे आप क्या काम करते हैं, कहाँ काम करते हैं, आपकी नौकरी सरकारी है या प्राइवेट, आप कितने दिनों से नौकरी कर रहें हैं और साथ ही आपका सिबिल स्कोर.

ये तमाम चीज़ें आपकी पर्सनल लोन पे लगने वाले ब्याज दरों को सुनिश्चित करती है और इसी में आपको सबसे सस्ता पर्सनल लोन मिलने या फिर न मिलना तय करता है.

आज पर्सनल लोन मिलना बेहद आसान तो हो गया ही है साथ ही मार्केट में ऐसे कई NBFCs भी हैं जहाँ से आप आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि, इनका ब्याज दर हमेशा किसी भी बैंक से ज्यादा हो होगा.

पर्सनल लोन सस्ते रेट पे लेने के लिए, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अलावा,  पंजाब नेशनल बैंक,यूनियन बैंक, और बैंक ऑफ महाराष्ट्र भारत में सबसे कम ब्याज दर पर्सनल लोन देते हैं । इन सारे बैंक्स में पर्सनल लोन पे 8.90% सालाना ब्याज लिया जाता है, ध्यान रहे कि, ये शुरूआती ब्याज दर हैं  ।

सबसे सस्ता पर्सनल लोन किस बैंक का है

जैसा कि आपने ऊपर देखा कि, भारतीय बैंक्स में सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन देता है के बारे में बताया गया है, अब आप कुछ अन्य ऐसे बैंक को भी जान लें जहाँ से आप सस्ते ब्याज दर पे पर्सनल लोन ले सकते है। मैं फिर से याद दिला दूं कि, ये ब्याज दर शुरूआती दर हैं, मतलब कि, यहाँ से इनके ब्याज दर शुरू हो के ऊपर की तरफ जाते हैं।

और जैसा कि आपको पहले ही बता चूका हूँ कि, आपके प्रोफाइल के हिसाब से ही आपके पर्सनल लोन पे आपसे ब्याज लिया जाता है।

नज़र डालिए सस्ता पर्सनल लोन देने वाले इन 25 भारतीय बैंक के पर्सनल लोन पे लेने वाले इंटरेस्ट रेट पे:

बैंक का नामइंटरेस्ट रेट
बैंक ऑफ महाराष्ट्र8.45%
पीएनबी बैंक8.90%
सिटीबैंक8.90%
यूनियन बैंक8.90%
इंडियन बैंक9.05%
पंजाब एंड सिंध बैंक9.50%
आईडीबीआई बैंक9.50%
एसबीआई बैंक9.60%
बैंक ऑफ बड़ौदा10.01%
यूको बैंक10.05%
कोटक महिंद्रा बैंक10.25%
बैंक ऑफ इंडिया10.35%
यस बैंक10.40%
फेडरल बैंक10.49%
आईडीएफसी बैंक10.49%
एचडीएफसी बैंक10.50%
आईसीआईसीआई बैंक10.50%
साउथ इंडियन बैंक10.50%
आईओबी बैंक10.80%
इंडसइंड बैंक11.00%
कनाडा बैंक11.25%
धनलक्ष्मी बैंक11.90%
एक्सिस बैंक12.00%
केनरा बैंक12.00%
कर्नाटका बैंक12.45%

जैसा कि आप देख सकते हैं,  बैंक ऑफ महाराष्ट्र सबसे सस्ता पर्सनल लोन मुहैया करवाता है, सिर्फ 8.45% के ब्याज दर पे आप यहाँ से पर्सनल लोन ले सकते हैं.

पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन लेने पे आपको शुरूआती ब्याज दर 8.90% देना पड़ सकता है  है और वहीँ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पर्सनल लोन पे  9.60% का ब्याज दर सबसे कम वाले पायदान का चार्ज करता है.

कुछ बैंक गाहे बगाहे प्रोसेसिंग फीस और अन्य फीस में कुछ छूट भी देते हैं, खास तौर पे पूजा इत्यादि के मौकों पे. प्राइवेट सेक्टर बैंक्स में आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन पे 10.5 % सालाना ब्याज दर चार्ज करते हैं और ये शुरूआती दर है।

किसी भी बैंक के personal loan interest rate calculator की मदद से आप ये आसानी से जान सकते हैं कि, आपके पर्सनल लोन पे आपको EMI कितनी देनी पड़ेगी।

Sabse Sasta Personal Loan Online Apply कैसे करें

आज के डिजिटल युग में पर्सनल लोन लेना बेहद आसान हो गया है। आप घर बैठे आसानी से किसी भी बैंक के ऐप की मदद से, आराम से अपनी मनचाही रकम का लोन ले सकते हैं।

इसके लिए या तो आप बैंक के ऐप के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं और दूसरा तरीका है जहाँ आप बैंक्स के वेबसाइट पे जाके पर्सनल लोन के लिए अप्लाइ कर सकते हैं।

दोनों ही सूरत में आपको एक बात का ख्याल रखना पड़ेगा।आपको पहले ये देख लेना पड़ेगा कि आप बैंक के लोन देने की शर्तों को पूरा करते हैं यानी आप एलिजिबल है उस पर्सनल लोन को लेने के लिए।

अगर आप बिना ये चेक किये लोन लेने के लिए अप्लाइ करते हैं और किसी कारणवश अगर आप का लोन रिजेक्ट हो जाता है वो ये आपके सिबिल स्कूल को खराब कर सकता है, जो आगे चलकर आपके दूसरे पर्सनल लोन के अप्रूवल में  बाधा बन सकती है।

सस्ती ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्राप्त करें?

क्योंकि पर्सनल लोन आपको लेना है तो आपको इस बात की अच्छे से जानकारी रहती है की आपको कितने रकम का लोन चाहिए। तो सबसे पहले इस लोन की रकम के लिए आप ये देखिये कि आपकी मासिक EMI यानी मासिक किश्त का आपको कितनी देनी पड़ेगी।

उसके बाद कुछ बैंक के वेबसाइट पे जाके उनकी डिटेल्स चेक करे, उनकी शर्तों को समझे और देखें की आपको आपके पर्सनल लोन पे  मासिक कितना भुगतान करना पड़ेगा। अगर आपको ये सारी चीजे अपने हिसाब से सही लगती है उसके बाद ये तय करे की आपको किस बैंक से लोन लेना है।

याद रखें कि कोई  बैंक हो सकता है बहुत कम ब्याज दर पे  पर्सनल लोन दे रहा हो, लेकिन जरूरी नहीं कि वो सबसे कम ब्याज दर आपको भी मिले। जैसा कि मैं बार बार कह चुका हूँ कि आपके प्रोफाइल के हिसाब से ही आपके पर्सनल लोन पे आपका ब्याज दर तय होता है।

ये भी पढ़ें 5 रूपये के ट्रेक्टर वाले नोट की कीमत

इसलिए लोन लेने के लिए उस बैंक को ही प्राथमिकता दें, जहाँ से या तो आपकी अच्छी जान पहचान है, या तो आप उसके कस्टमर है या फिर वो बैंक जो  आपके हिसाब से आपकी समस्याओं को ज़्यादा न बढ़ा के आपको लोन दे दे।

How To Apply Cheapest Personal Loan Online In Hindi

अगर आप अपने बैंक के ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए लोन लेना बेहद आसान हो जाता है। ऐसे में आप पर्सनल लोन लेने के लिए अपने बैंक ऐप में लॉगिन करके लोन सेक्शन को देखें और वहाँ ऑन स्क्रीन जो भी इन्स्ट्रक्शन्स हैं उनको फॉलो करे।

अगर आपने अपने बैंक के लोन लेने के सारे शर्तों का पालन किया हुआ है,अगर आपका एलिजिबल है तो आपके पर्सनल लोन को आपके बैंक अकाउंट में आने में शायद ही कुछ मिनटों का वक्त लगे।

क्योंकि अगर आप एलिजिबल है तो ये बैंक के डिटेल्स मैं ऑलरेडी मेन्शन होता है और ऐसी हालत में आपके लोन के लिए अप्लाई करते ही आपका लोन अमाउंट सीधे अप्रूव़ हो कर आपके बैंक अकाउंट में कुछ ही सेकंड में जमा हो जाता है।

आप Sabse sasta personal loan app के माध्यम से भी ले सकते हैं। आज हर बैंक के अपने एप्प हैं, और आप उसके द्वारा भी सस्ता पर्सनल लोन ले सकते हैं। 

FAQ – सबसे सस्ता पर्सनल लोन से सम्बंधित

बिना ब्याज के लोन कैसे मिलता है?

अगर आप को  किसी ने ऐसा कहा है या आपने कहीं पढ़ा है कि बिना ब्याज के भी कहीं से लोन लिया जा सकता है तो यह सरासर गलत कहा गया है और आपने जहाँ से ये जानकारी ली है वो सरासर झूठी है। बिना ब्याज दिए हुए।कहीं से भी लोग नहीं मिलता।

सबसे सस्ता पर्सनल लोन कैसे लें?

जैसा कि मैंने इस आर्टिकल में बताया है कि आपको सबसे सस्ता पर्सनल लोन लेने के लिए थोड़ा बैंक्स को टटोलना पड़ेगा। दो चार बैंक्स के ऊपर रिसर्च करें,  उनकी शर्तों को देखें, उनके ब्याज दरों को फॉलो करें और उसके बाद आप अपनी मनचाही रकम पे आपको कितना ईएमआई देना पड़ रहा है इसको कैलकुलेट करते हुए आप ये तय कर सकते हैं की किस बैंक से आपको सबसे सस्ता पर्सनल लोन मिल सकता है।

सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन सा बैंक देता है?

पोस्ट के शुरुआत में ही मैंने आपको बताया है कि,  सबसे सस्ता पर्सनल लोन यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक देते हैं , और इनका ब्याज दर 8% से लेकर 10% सालाना होता है। 

सबसे सस्ती ब्याज दर पर लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

सबसे कम ब्याज दर पे पर्सनल लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने सिबिल स्कोर को कम से कम 750 रखना होगा और इसके ऊपर आपका सिबिल स्कोर 900 के जितना पास जाता रहेगा, आपको उतना ही कम ब्याज दर पे पर्सनल लोन मिलने की  संभावना रहेगी।

महिला पर्सनल लोन कैसे ले

आज तकरीबन साढ़े बैंक की महिलाओं को पर्सनल लोन देने के लिए विशेष सुविधाएं देते हैं। ऐसा नहीं कि उनसे किसी भी तरह का ब्याज दर कम लिया जाता हो, लेकिन उनके लिए पर्सनल लोन अप्रूवल रेट्स हाइअर साइड में रहते हैं, इसलिए अगर आप एक महिला है तो अपने बैंक में जाकर संपर्क कर सकती हैं।और पर्सनल लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकती हैं।

तो दोस्तों आशा करता हूँ कि आज के इस पोस्ट में सबसे सस्ता पर्सनल लोन किस बैंक का है, से आपको इस बात की पूरी जानकारी मिली होगी कि आप अगर पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपको किस बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहिए और कैसे।

पोस्ट अगर अच्छी और उपयोगी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और साथ ही अपने  सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी।

आपके वक़्त का बहोत बहोत  धन्यवाद।

 

 

Leave a comment