Sara Tendulkar Ke Vigyapan Ka Video: तो आखिरकार Sara Tendulkar ने मॉडलिंग में क़दम रख ही दिया।
सारा तेंदुलकर ने अपने Ad का विडियो अपने Instagram profile पे पे शेयर करते हुए अपननी ख़ुशी का इज़हार किया है।
Sara Tendulkar Ke Vigyapan Ka Video Hua Viral
सारा के इस वायरल वीडियो से ही लोगों ने सारा तेंदुलकर के मॉडलिंग में आने की बात जानी।
सारा तेंदुलकर. महान क्रिकेट प्लेयर सचिन तेंदुलकर की बेटी हैं और जैसा कि आप जानते ही होंगे कि उनकी माँ का नाम अंजलि तेंदुलकर है।
Sara Tendulkar Instagram पे काफी एक्टिव रहती हैं और अपने विज्ञापन का विडियो भी उन्होंने वही शेयर करके अपने मॉडलिंग करियर के शुरुआत की खबर पूरी दुनिया को दी।
सारा अपने फैशन और स्टाइलिश अंदाज़ की वज़ह से काफी पोपुलर भी हैं. काफी दिनों से इस बात की चर्चा हो रही थी कि, सारा तेंदुलकर फिल्मों में जल्द दिखाई दे सकती हैं। हालाँकि, सचिन तेंदुलकर ने इस बात का खंडन किय्या किया था।
सारा तेंदुलकर ने एक कपडे के ब्रांड के लिए अपना पहला विज्ञापन किया।
कोई हैरानी नहीं होगे अग्गर वो जल्दी ही फिल्मो में भी नज़र आये।
- ये भी पढ़ें रोचक तथ्य आयुष्मान खुराना के
सारा के पहले विज्ञापन के बाद बहोत से फिल्म निर्देशक और producer उन्हें लेकर फिल्म बनाने की सोच सकते हैं।
Sara Tendulkar बचपन से ही बॉलीवुड फिल्मों की शौक़ीन रही हैं।
सारा तेंदुलकर का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को मुंबई में हुआ था।
हिन्दू धर्म का पालन करने वाली सारा तेंदुलकर के एक छोटा भाई है , अर्जुन तेंदुलकर जो मुंबई की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं।
Sara Tendulkar ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से सारा ने अपनी स्कूल की शिक्षा ली है और लंदन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किय्या है।
कुछ साल पहले शाहिद कपूर के साथ उनकी फिल्म आने की अफवाह उडी थी, जो वाकई अफवाह ही निकली। मगर अब सारा तेंदुलकर के वियापन जगत में पैर रखने से सनके फिल्मो में आने की अटकलें तेज़ हो गयी हैं।
View this post on Instagram
instagram.com/saratendulkar
Shubman Gill and Sara Tendulkar Relationship
भारतीय क्रिकेटर शुभम गिल के साथ सारा तेंदुलकर का नाम अक्सर चर्चा में रहता है। मीडिया और उन दोनों के सोशल मीडिया पोस्ट्स पे नज़र डालें तो लगता भी है कि दोनों के रिश्ते दोस्ती से कुछ ज्यादा है।
मैं उम्मीद करता हों, कि Sara Tendulkar अपने पिता सचिन तेंदुलकर की तरह ही अच्छा नहीं बल्कि बहोत अच्छा करेंगी और एक नए शिखर को छूने में कामयाब भी होंगी।
सारा तेंदुलकर को आने वाले स्वर्णिम भविष्य की अनेक शुभकामनाएं।
Image Sourse – insta saratendulkar