Shahrukh Khan Ke Ghar Raat 3 Baje Jab Kapil Pahunche: और वो भी शराब पीकर बिन बुलाये!
शाहरुख़ खान के घर रात 3 बजे कपिल शर्मा शराब पी के पहुंचे थे, और उन्होंने शॉर्ट्स पहना हुआ था।
जी हाँ, उस वक़्त रात के 3 बज रहे थे और कपिल शर्मा शराब के नशे में थे, कपिल शर्मा की एक भतीजी लंदन से बॉम्बे आई हुई थी, और वो शाहरुख खान का घर देखना चाह रही थी…
उस वक्त रात के 3:00 बज रहे थे, कपिल शर्मा, शराब के नशे में थे और उन्होंने कपड़ों के नाम पर सिर्फ शॉर्ट्स पहनी हुई थी।

वैसे ही हालत में कपिल शर्मा, अपनी भतीजी को लेकर शाहरुख खान के घर अपनी गाड़ी से चले गए।
शाहरुख खान के घर के गेट पे खड़े सिक्युरिटी स्टाफ ने कपिल शर्मा को पहचान कर उनको अंदर आने दिया।
कपिल जब अंदर पहुंचे तो शाहरुख की बीवी गौरी खान ने उनको कहा कि “शाहरुख अंदर है तो वो अंदर जा सकते हैं” उन्होंने यही सोचा कि, शाहरुख़ ने कपिल को बुलाया होगा। जबकि ऐसा था नहीं।
ये ही पढ़ें : फिल्मी सितारों की फीस पार्टियों के लिए
कपिल जब अंदर पहुंचे तो उन्होंने देखा शाहरुख खान अपने मेहमानों के साथ डांस कर रहे थे,। कपिल ने सीधे शाहरुख के पास जाकर उनसे सॉरी कहा।
उन्होंने कहा कि “भाई ये मेरी भतीजी है और ये आप का घर देखना चाह रही थी, आपका घर खुला हुआ था सो मैं अंदर आ गया”, शाहरुख ने उनकी बात का बुरा नहीं माना और उनके साथ डांस करते रहे।
इतने बड़े कलाकार और स्टार होने के बावजूद शाहरुख खान ने कपिल शर्मा के बिना मेहमान होने के बावजूद उनके आने का बुरा नहीं माना।

बल्कि जब कपिल जाने लगें तो शाहरुख खान खुद उनको बाहर तक छोड़ने भी आए और उनके साथ अपनी फोटो भी खिंचवाई
कपिल कहते हैं, कि उन्हें बाद में अहसास हुआ कि, उन्हें अपने स्टारडम का फायदा वैसे नहीं उठाना चाहिए था और उनसे गलती हुई थी।
मगर इस किस्से में देखने वाली चीज़ शाहरुख़ खान का दिल है, जिसने कपिल की इस गलती का बुरा नहीं माना था।
शायद यही वजह है कि शाहरुख खान को किंग खान भी कहा जाता है क्योंकि वो सिर्फ अपने स्टारडम नहीं बल्कि दिल से भी किंग हैं।