State Bank Of India Se Personal Loan Kaise Le?

Rate this post

State Bank Of India Se Personal Loan Kaise Le? स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं?

दोस्तों, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन कैसे ले हम इस बात की जानकारी इस पोस्ट में लेंगे. इस पोस्ट में आपको खासतौर पे State Bank Of India personal loan online apply कैसे करें सीखने को मिलेगा.

साथ ही इस पोस्ट में हम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज दर और उनकी शर्तों के बारे में भी पूरी जानकारी आपको मिलेगी.

पर्सनल लोन एक ऐसी चीज़ है।जिसकी जरूरत किसी को भी कभी भी पड़ सकती है। और ऐसी ही हालत में जब आपको अचानक कुछ राशि की जरूरत हो,  एक पर्सनल लोन को लेने की आवश्यकता हो तो आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल  लोन  ले सकते हैं।

State Bank Of India Se Personal Loan Kaise Le?

State Bank Of India Se Personal Loan Kaise Le?
State Bank Of India Se Personal Loan Kaise Le?

आइए जानते हैं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन लेने की सारी जानकारी और, इसकी वो सारी शर्तें जिसे पूरा करने पर ही आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन भी ले सकते हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने उपभोक्ताओं के लिए कई तरह के लोन देता है, जिनमें प्रमुख हैं होम लोन, एजुकेशन लोन, बिज़नेस लोन और पर्सनल। आज इस पोस्ट में हम  पर्सनल लोन के बारे में चर्चा करेंगे।और इसे लेने के लिए क्या पात्रता चाहिए।

मेरी कोशिश यही होगी कि मैं आपको सीधे शब्दों में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा समझा सकूं, ताकि आपको समझने में आसानी हो और ये पोस्ट आपके काम आये.

आप ज़रूर ये जानना चाहते होंगे कि, आपको पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से आप अधिकतम ₹35,00,000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। इस लोन को चुकाने के लिए आपको 6 साल तक का समय भी मिलता है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पर्सनल लोन पर लगने वाले ब्याज के दर 10.30%-15.10% सालाना हैं.

आपको ये भी बताता चलूँ कि, SBI Ppersonal Loan सबसे सस्ता पर्सनल लोन में से एक है.

State Bank Of India Personal Loan Eligibility In Hindi

पर्सनल लोन लेने के लिए उपभोक्ता की उम्र 21 से 58 साल के बीच होनी चाहिए। उन्हें, State/Central Govt., Public Sector Undertakings, Corporations, Private Sector Companies and reputed establishments, में से किसी में परमानेंट नौकरी पे होना चाहिए। और वर्तमान नौकरी में पिछले 2 साल से बने रहना चाहिए।

ये भी देखें : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से पर्सनल लोन 750 के सिबिल स्कोर पे क्यों रिजेक्ट होता है?

Minimum Salary Required For Personal Loan From SBI In Hindi

पर्सनल लोन के आवेदक की मासिक तनख्वाह ₹15,000 से कम नहीं होनी चाहिए। अगर आपका कोई मासिक किश्त कहीं कटता है तो उन सबके कटने के बाद, आपके हाथ में आपकी सैलरी का 50% बचना चाहिए। 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

State Bank Of India Se Personal Loan Kaise Le?
State Bank Of India Se Personal Loan Kaise Le?

ऑनलाइन आवेदन: आप भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट पे जाके  के आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के वेबसाइट पे लॉगिन करना होगा, और उसके बाद लोन सेक्शन में जाके पर्सनल लोन के ऑप्शन को चुनना होगा।

ऑनस्क्रीन आपको निर्देश दिखेंगे और उनके अनुसार आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी और काम की जानकारी भरना होगा और जो कागजात मांगे जाएंगे उनको अपलोड करना होगा।

मगर लोन के लिए अप्लाई करने से पहले अपनी एलिजिबिलिटी जरूर चेक कर लें।

एसबीआई पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

ऑफ़लाइन आवेदन: आप सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में व्यक्तिगत रूप से जा सकते हैं, और लोन के फॉर्म  को भर के लोन लेने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से पर्सनल लोन लेने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ – SBI Personal Loan Documents

विधिवत भरा हुआ और हस्ताक्षरित व्यक्तिगत ऋण आवेदन पत्र.
ताज़ा  तस्वीरें.
पहचान प्रमाण के लिए – पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, सरकारी विभाग का आईडी कार्ड
आय प्रमाण करने के लिए – नवीनतम वेतन पर्ची जिसमें सभी कटौती या फॉर्म 16 के साथ हाल ही में वेतन प्रमाण पत्र. 
आय का प्रमाण- पिछले 2 वित्तीय वर्षों का आयकर रिटर्न 
निवास का प्रमाण – बैंक खाता विवरण, नवीनतम बिजली बिल, नवीनतम मोबाइल / टेलीफोन बिल, नवीनतम क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट, मौजूदा घर पट्टा समझौता
पिछले 6 महीनों की प्रविष्टियों की बैंक स्टेटमेंट या बैंक पास बुक

SBI Personal Loan Interest Rate For Salary Account

salary पाने वाले व्यक्ति किस नौकरी में हैं, मतलब सरकारी या प्राइवेट के ऊपर भी ब्याज दर अलग अलग लगते हैं. इसलिए आपक्से कितना ब्याज दर लिया जाएगा, इसका निर्धारण स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया आपके प्रोफाइल के हिसाब से तय्य करता है. 

State Bank Of India Se Personal Loan Lene Ke Liye Minimum CIBIL Score

आपका सिबिल स्कोर आपके पर्सनल लोन को पास और रिजेक्ट दोनों करवा सकता है, यह तो आपको पता ही होगा। इसलिए इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपका सिबिल स्कोर इस पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते वक्त 750 से कम न हो। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 750 से काम सिबिल स्कोर रहने पे लोन ऐप्लिकेशन रिजेक्ट कर दिए जाते हैं।

क्या नॉन कस्टमर्स स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से पर्सनल लोन ले सकते हैं?

जी हाँ, ये खुशी की बात है, कि, भारतीय स्टेट बैंक अपने नॉन कस्टमर्स के लिए भी पर्सनल लोन की फैसिलिटी देता है। इसके लिए आपका किसी भी दूसरे भारतीय बैंक में की सेविंग अकाउंट का होना जरूरी है और आपके उस अकाउंट में आपकी सैलरी जरूर क्रेडिट होनी चाहिए  इस बात का ध्यान रखें।  क्यूंकि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सिर्फ सैलरी होल्डर को ही अभी  पर्सनल लोन देती हैं.

भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन की ईएमआई कैलक्यूलेटर (एसबीआई लोन कैलकुलेटर)

ये आपको बैंक के वेबसाइट पे मिल जाती है, की मदद से आप अपने लोन की EMI निकाल सकते हैं. ये आपके बहोत काम आती है, जिससे आप अपने लोन की राशि और चुकाने में लगे समय, से पूरा विवरण पा सकते हैं.
स्टेट बैंक लोन स्कीम की और लोन्स के बारे में फिर से जल्दी ही आपको और पोस्ट्स भी देखने को मिलेंगी.
दोस्तों आशा करता हूँ, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन कैसे ले, (sbi se personal loan kaise le) के इस पोस्ट से आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा और आपको ये पोस्ट उपयोगी लगी होगी। पोस्ट शेयर करना ना भूलें.
आप के वक्त का बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a comment