Taimur ke video viral na hone ka dard
तैमूर के वीडियो वायरल न होने का दर्द – करीना कपूर और सैफ अली के लिए बबहोत बड़ा है।
करीना कपूर दुखी हैं और दुखी हैं सैफ भी, और उनके दुखी होने की वजह भी वाजिब हैं
मगर हम जैसे आम आदमी क्या खाक समझेंगे उनके इस दर्द को! ये वो दर्द है जो सिर्फ पैसे वाले सेलिब्रिटीज को ही होता है।
Taimur Ke Video Viral Na Hone Ka Dard

कभी सोचा आपने क्या गुज़रती होगी उस बच्चे पर, जिसे इन सब बातों से कोई वास्ता नहीं, ये जानकार कि, अब उसके फोटो और वीडियो वायरल नहीं होते?
कभी दो मिनट निकाल के सोचना ज़रा कैसा लगता होगा करीना और सैफ को, जब उन्हें पता चलता होगा कि, आज भी कोई फोटो या वीडियो वायरल नहीं हुई तैमूर की।

फिल्म के फ्लॉप होने से भी ज़्यादा दर्द होता है, मगर अपने बच्चे के वीडियो और फोटो के वायरल न होने का दर्द तुम क्या जानो रमेश बाबू ?
सच कहूँ तो भाई, कलेजा मेरा भी फटा जा रहा है इनके दर्द से, सहा नहीं जा रहा मुझसे इनका ये दर्द
Get The Best Best Sellers in Clothing & Accessories From Amazon

दो दिनों से इनके “पेड मीडिया ग्रुप” तैमूर के एक आइसक्रीम वाले वीडियो को वायरल बता बता के थक गएँ, मगर हाय रे जालिम लोग, किसी ने न देखा उस वीडियो को,
पब्लिक समझदार होती जा रही है, फ़ालतू चीज़ों से दूर रहने लगी है
इसी चक्कर में पैसे तो साफ़ डूब गए जी इनके, वीडियो न हुआ वायरल, छोटे वाले का तो जी एक फोटो तक न हुआ था वायरल
अब ऐसे दर्द को कोई कैसे झेल सकता है? आप ही बताओ!!!
ऐसे कैसे चलेगा काम भाई? प्लीज ऐसा मत करो यार और थोड़ा सपोर्ट करो इनको भी, प्लीज यार इनका भी दिल होता है, माना कि थोड़ा अलग सा होता है, पर होता तो है न।
मेरी हार्दिक संवेदनाएं इन दोनों के साथ हैं!
आशा करता हूँ अपनी बात आप सब तक पहुंचा पाया हूँ मैं।
आपके वक़्त का बहोत बहोत शुक्रिया !