रूहानी और रोमानी आवाज़ के मालिक Adnan Sami एक समय में 230 किलो के हुआ करते थे और ये वो वक़्त था जब डॉक्टर्स ने
सर्जरी से कम करवाया है. लेकिन एक इंटरव्यू में अदनान सामी ने ये खुलासा किया कि, उन्होंने अपने वज़न को कम करने के लिए
किसी तरह की सर्जरी नहीं करवाई थी. उन्होंने कहा कि, उन्होंने अमेरिका के एक अच्छे नूट्रिशनिस्ट से संपर्क किया और उसके बाद
कम कर लिया. ये उनकी मानसिक ताकत ही थी जिसकी वजह से वो अपने लिए इतना बड़ा बदलाव कर पाने में कामयाब हुए.