Rupert Murdoch, नाम तो सुना ही होगा! अब इस मीडिया किंग के कंपनियों के नाम बताने लगूं तो ये स्टोरी उसीमे ख़त्म हो जायेगी. सो सीधे 

Images:Instaram

कहानी पे आते हैं. 91 साल के Rupert Murdochव् ने अपनी 66 साल की बीवी को एक मेल भेज के बताय्या - "हमारे बीच सब कुछ ख़त्म 

हो चुका है" अब उनकी बीवी, Jerry Hall, पता नहीं खुश हुई दुखी, (भाई मेरे को लगता है, पक्का खुश हुई होगी, कित्ता पैसा खींचेगी देखना दद्दू से)

मोहतरमा दनदनाती हुई पहुँच गयी कोर्ट और डाइवोर्स के लिए पेपर डाल दिए. और साथ ही, अपने वकील और अपने खर्चे के पैसे भी मांग लिए  

न... न ..न दुखी मत होइए किसी के लिए भी. बस ये सोचिये के उन दोनों में ज्यादा खुश अभी कौन होगा? Rupert Murdoch, जो शायद अब पांचवीं 

शादी करने की तैयारी करे या फिर, Jerry Hall जो बस यही कैलकुलेट कर रही हो कि, "पैसा कितना मिलेगा, क्या-क्या करूंगी उन पैसों का?"

वैसे एक दिलचस्प बात जान जाइए कि, 6 साल पहले Rupert Murdoch ने Jerry Hall से अपनी 4th शादी की थी, और अब जब कुछ दिनों में 

डाइवोर्स हो जाएगा, तो वो अपने सुपर दद्दू का 4th डाइवोर्स होगा. ज़रा सोचिये तो क्या दद्दू के दद्दू फिर से शादी करेंगे या अब रुक जाएंगे?