क्या आपने आमिर और सनी देओल की एक साथ कभी भी कोई फोटो देखी है? या इन दोनों को एक साथ किसी फ़िल्म की प्रीमियम या किसी पार्टी में देखा है?
नहीं देखी होगी आपने. तो ऐसा क्या हुआ था कि, आमिर और सनी देओल कभी एक साथ नहीं देखे गए? तो इसकी वजह क्या है?
June 1990 में आमिर की फिल्म दिल और सनी की घायल रिलीज होने वाली थी. आमिर नहीं चाहते थे कि दोनों फ़िल्में एक ही डेट पे रिलीज हो...
और इसलिए उन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज डेट को चेंज ना करते हुए सनी से घायल के रिलीज की डेट को पीछे करने के लिए कहा
अब सनी, आमिर से कम बड़े सितारे तो थे नहीं सो उन्होंने खड़े-खड़े आमिर खान को मना कर दिया और दोनों की फ़िल्में एक ही दिन रिलीज हुई...
दिल सुपरहिट हुई, और घायल सुपर डुपर हिट रही. जहाँ आमिर के अलावे, फ़िल्म दिल के हिट होने का श्रेय माधुरी दीक्षित...
फ़िल्म के संगीत और गानों को भी दिया गया, वहीँ घायल के सुपरहिट होने का पूरा श्रेय सिर्फ सनी देओल को मिला
फ़िल्मफेयर अवार्ड्स के बेस्ट हीरो के लिए आमिर खान और सनी देओल को इन फिल्मों के लिए नामांकित किया गया था...
और बेस्ट हीरो का अवॉर्ड सनी को ही मिला, ये बात आमिर से हजम न हुई और उन्होंने फ़िल्मफेयर पे पक्षपात का आरोप लगाया और अवार्ड्स को बेचने तक की बात कही
ये बात और है कि घायल के लिए सनी देओल को उसी साल नेशनल अवार्ड भी मिला. यही वो वजह है जिसकी चलते आमिर और सनी कभी भी एक साथ नहीं दिखे