भाई लोग,आज मैं आपको पर्सनल लोन लेने का सब्बसे आसान और सही तरीका बताने वाला हूँ. ये वो तरीका है जिससे मैं खुद 2 

बार पर्सनल लोन ले चुका हूँ. इसलिए यए काम करता है, ये मैं जानता हूँ. ये कोई ट्रिक नहीं है, इसे जान लीजिये. इसमें सीधे तौर से 

काम करना है, और आपको लोन मिल जाएगा. सबसे पहले किसी बड़े प्राइवेट बैंक में अपना अकाउंट खोलें और अपनी सैलरी 

उस अकाउंट में क्रेडिट करवाना शुरू करें. हर महीने न्यूनतम मासिक राशि को मेंटेन करें. और कम से कम 5 महीने तक लोन 

के लिए अप्लाई न करें. 6 महीने बाद आपको उस बैंक के लोन सेक्शन में एक Pre Approved Loan का आप्शन दिख जाएगा 

ये आप्शन दिखने का मतलब है कि, अब आपको Personal लोन आसानी से मिल जाएगा. इस लोन में आपको कम से कम 3 लाख और 

ज्यादा से ज्यादा 10 लाख तक का लोन मिल सकता है. ये राशि आपकी सैलरी पे निर्भर करती है. जब तक आपको वो Pre Approved Loan का 

आप्शन न दिखे तब तक किसी दुसरे बैंक में भी लोन के लिए अप्लाई न करें. 6 महीने का इंतज़ार करें. लोन अवश्य मिल जायेया.

अगर आपका CIBIL Score  कम है तो आप लिन्क देख सकते हैं, लोन के लिए