कृष्णा अभिषेक के बाद अब भारती सिंह ने भी छोडा कपिल शर्मा का  ‘द कपिल शर्मा शो’. और ऐसे में 10 सितंबर से शुरू होने वाली 

Images:Instagram

इस लोकप्रिय कॉमेडी शो का क्या हश्र होगा, इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है. कृष्णा और भारती सिंह, ये दोनों कलाकार 

इस कॉमेडी शो की जान थे. कृष्णा ने पहले ही ये शो करने से मना कर दिया था और अब भारती सिंह के भी इस शो में न होने से 

दर्शकों के लिए इस शो का महत्व काफी कम होने वाला है. भारती सिंह को ये शो ऑफर तो हुआ था लेकिन उन्होंने इसको ठुकरा दिया 

जिस शो से भारती को पहचान और पैसा दोनों मिले उसे ठुकरा के वो सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' होस्ट करेंगी. अब जाहिर है कि,

कपिल के शो को ठुकराने की वजह एक ही हो सकती है, और वो है  "पईसा". तो क्या अपने भाईजान के पास अब इत्ते पैसे न रहे कि वो कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह 

के जैसे कलाकारों को अपने सबसे hit शो में दे सकें और उन्हें कोई दूसरा शो ज्वाइन करने से रोक सके? वक़्त भी कैसे पलटता है !

चलो कोई नहीं, भारती सिंह ने भी सोच समझ के ही ये फैसला किया होगा ठीक उसी तरह, जैसे कि, अपने भाईजान ने.