Aditya Roy Kapur आज किसी परिचय के मोहताज़ नहीं हैं. अपने Matured एक्टिंग की छाप उन्होंने कई फिल्मों में छोड़ी हैं चरित्रों को 

Image: Insta:adityaroykapur

निभाते हुए. अपनी आने वाली फिल्म "OM" के लिए अपनी पूरी जान लगा कर उन्होंने अपना जिस तरह से Body Transformation  किया है 

वो वाकई काबिले तारीफ़ है. अपने instagram अकाउंट पे एक विडियो शेयर करके उन्होंने अपने fans को अपनी सख्त 

ट्रेनिंग से रु ब रु करवाया है. और जैसा कि आप देख सकते हैं आदित्य रॉय कपूर इस नए अवतार में अपनी ग़ज़ब की बॉडी में कितने 

बिंदास और कसे हुए जिस्म के मालिक लग रहे हैं. उनकी आने वाली फिल्म OM में वो  संजना सांझी के साथ नज़र आयेंगे. हाल में ही  

इस फिल्म का एक गाना रिलीज किया गया था. किसी भी तरह के विवादों से दूर रहते हुए अपने काम से काम रखने वाले आदित्य रॉय कपूर के 

इस फिल्म से भी बॉलीवुड को ढेर सारी उम्मीदें हैं. शायद बॉलीवुड पे लगा ग्रहण इस फिल्म से कट जाए, हर कोई यही दुआ कर रहा होगा. खैर, ये 

तो पता चल ही जाएगा, मगर आदित्य का ये बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन वाकी न सिर्फ देखने लायक है, बल्कि तारीफ़ के काबिल भी.