ऐसा बहोत लोगों के साथ बहोत बार हुआ है कि, जब उन्हें किसी भी बैंक से पर्सनल लोन नहीं मिल पाता है और ऐसे में 

उन्हें NBFC के दरवाजे पे नॉक करना पड़ता है. ये एक अच्छा आप्शन हो सकता है जब आपको बैंक्स लोन नहीं दे रहे हैं. लेकिन 

आपको किस NBFC से लोन लेना चाहिए ये भी जानना बहोत महत्वपूर्ण है क्यूंकि जल्दबाजी और ज़रुरत के प्रेशर में आपको 

इसका भी ख्याल रखना पड़ेगा कि, आप सही जगह से लोन ले रहे हैं. लेकिन सबसे ज़रूरी बात ये है कि, आपको इसका पता 

ज़रूर होना चहिये कि,बैंक्स आपको लोन क्यूँ नहीं दे रहे हैं? क्या ये सिबिल स्कोर कम होने के लिए है या फिर आपकी सैलरी या आपकी आय 

कम होने की वजह से है. जब आपको रिजेक्शन के कारण का पता रहेगा तो आप उसके अनुसार ही सही NBFC को एप्रोच कर पायेंगे. क्यूंकि  

हर NBFC एक सी शर्तें नहीं रखते, कहीं आपको कम सैलरी पे लोन मिल सकता है तो कहीं कम सिबिल स्कोर पे. और कुछ NBFC

दोनों ही कम होने पे भी आपको लोन दे सकते हैं. ध्यान रहे कि, NBFCs के ब्याज़ दर बैंक्स के मुकाबले ज्यादा हो सकते हैं, लेकिन लोन मिलने की भी पूरी संभावना रहती है