हेरा फेरी 3 से Akshay Kumar का अलग होना या न होना कुछ वैसा ही है, जैसा कि दाल में नमक का न होना हो. बावजूद इसके जब अक्षय कुमार ने  

Images:Instagram

खुद ही ये बयान दे दिया था कि, वो हेरा फेरी 3 में इसलिए काम नहीं कर रहे हैं क्यूंकि उन्हें इसकी कहानी पसंद नहीं आई तो ये बात लोगों को 

हजम नहीं हुई. दरअसल लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बावजूद अक्षय कुमार हेरा फेरी 3 के लियए अपनी फीस कम करने को तैयार नहीं थे 

और साजिद नाडियावाला उन्हें उतनी फीस देना नहीं चाहते थे. सो उन्हें replace करने की बात भी मीडिया में आई. कार्तिक आर्यन शायद उन्हें replace 

कर भी दें. लेकिन आज आई ताज़ा खबर के अनुसार अक्षय कुमार शायद हेरा फेरी 3 में राजू के किरदार में फिर से दिख सकते हैं. दरअसल साजिद 

नाडियावाला ने उनसे एक बार फिर हेरा फेरी 3 में काम करने को लेकर फिर से बातचीत की शुरुआत की है. और ऐसे कयास लगाए जा रहें हैं कि शायद 

अक्षय कुमार और साजिद नाडियावाला दोनों एक साथ किसी पॉइंट पे राजी हो जाएँ. और अगर ऐसा होता है तो फिर हेरा फेरी 3 में राजू 

का रोल लगातार फ्लॉप देने वाले दद्दू अक्षय कुमार ही निभायेंगे. अब आगे देखते हैं कि, अक्षय दद्दू आखिर करते क्या हैं आने वाले दिनों में.