रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. शादी करने के सिर्फ सात महीने के बाद माँ बाप बनने का गर्व
लेने वाले इस दंपति ने आज कपूर खानदान को एक प्यारी सी बेटी का का तोहफा दिया है. जी हाँ, आलिया भट्ट मम्मी बन चुकी है
एक खूबसूरत सी प्यारी सी बच्ची की. शादी के सिर्फ सात महीने बाद बाप बनने वाले रणबीर कपूर भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी इसी साल 14 अप्रैल को हुई थी और शादी के महज सात महीने बाद दोनों माँ बाप भी बन गए
ज़ाहिर है शादी से पहले की गई "मेहनत" जो अब सात महीने बाद रंग लाई है, वाकई खुश करने वाले ही है माँ-बाप के लिए
डिलवरी एच एन रिलायंस अस्पताल में हुई. आलिया भट्ट सुबह 7.30 बजे ही डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल में एड्मिट हो चुकी थी.
कपूर खानदान में गूंजती किलकारियां से दादी नीतू कपूर भी बहुत खुश होंगी. बच्ची और माँ दोनों सवस्थ रहें हंसी-खुशी रहे यही शुभकामनाएं है हमारी.
SRK
शादी के सिर्फ 7 महीने बाद माँ-बाप बनने के इस प्रथा से अगर आपको अटपटा सा लगता हो तो स्टोरी शेयर करना न भूलें, अपने दोस्तों के साथ.
Grab