हाँ जी, जनहित में जारी अब है आलिया की बारी. रणबीर की आलिया "माँ " बनने वाली है. और इस खुसखबरी को आलिया ने खुद शेयर किया अपने  

Instagram पे. जो तस्वीर उन्होंने शेयर की है, वो आप यहाँ  देख ही रहे हैं. सबसे प्यार एहसास और सबसे बड़ी ख़ुशी, रणबीर और आलिया की 

की ज़िन्दगी का... दोनों अपने पहले बच्चे के माँ-बाप बनने वाले हैं. भई मुबारकाँ !!! मगर रणबीर भाई, ये तो आपके खेलने-खिलाने के दिन थे...

इतना क्यूँ खेल लिया कि, अब खिलाने के दिन आने वाले हैं. अरे भाई, अभी कुछ दिनों पहले ही तो शादी हुई था न आप दोनों की. इतनी जल्दी 

भी क्या थी. भाई ने लगता है, "जनहित में जारी" फिल्म नहीं देखी थी, वरना ऐसा इतनी जल्दी न हुआ होता. खैर, सब ठीक और स्वस्थ रहे यही 

कामना है हमारी. और आलिया बहन, अच्छा किय्या कि, प्रियंका चोपडा से inspired न हुई तुम. वरना खुसी और गर्व के इन लम्हों को कभी न जान पाती 

आप भी. और हाँ , हम भारतवासी प्यार बांटते हैं बहन, बुरी नज़र नहीं. इसलिए या तो बच्चे की पूरी फोरो शेयर करना वरना बिलकुल न करना. 

बच्चे के सर के 12 बाल और 5 उंगलियाँ की फोटो मत डालना . आपके किसी भी Fan को वो गँवारा न होगा. बस इसका ख्याल रख लेना बहन!