Allahabad Bank से पर्सनल लोन लेना स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के मुकाबले कहीं बेहतर है. इसकी दो ख़ास वजहें हैं. जो उपभोक्ताओं के लिए एक
जबरदस्त सुविधा बन जाते हैं. आइये जानते है Allahabad Bank Personal Loan के बारे में. यहाँ से आप 50 हज़ार से 20 लाख रूपये तक का
लोन ले सकते हैं. इस पर्सनल लोन पे ब्याज़ की दर 9.35% से शुरू होती है, जो SBI के ही आसपास है. ये लोन Self Employed और
नौकरी पेशा, दोनों को मिलता है. लोन चुकाने की मियाद 5 साल तक की मिल जाती है. इस लोन की प्रोसेसिंग फीस 0.512% है, जो काफी
कम है. SBI इससे ज़्यादा चार्ज करता है. और अगर आप नौकरी करते हैं तो आपकी मासिक Salary कम से कम 20 हज़ार रूपये
होनी चाहिए. और अब ओ बात जहाँ ये स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के पर्सनल लोन को पीछे छोड़ देता है. ये बात सबसे ज़्यादा ख़ास इसलिए है, क्यूंकि इस
एक वजह से लोगों को लोन नहीं मिल पाता है. SBI जहाँ आपको 800 के सिबिल स्कोर के नीचे लोन नहीं देता वहीं Allahabad Bank आपके
Get It
700 के सिबिल स्कोर पे भी लोन देता है. इसलिए यहाँ से लोगों को लोन के लिए अप्लाई करना ज़्यादा फायदेमंद है. आप खुद भी ले सकते हैं.
Axis