भारत में Kishore Biyani के Future Group पे कब्जा करके इंडिया में अपनी बादशाहत फैलाने के Amazon के सपने को

मुकेश अंबानी ने एक ही झटके में चूर चूर कर दिया. मुकेश अंबानी ने ये दांव इतनी सफाई से खेला कि Amazon के पास 

सिवाय देखते रहने के और कुछ नहीं बचा. 2019 में Amazon ने Future Group में गिफ्ट वाउचर की यूनिट में एक 

भारी निवेश किया था जो एक करार के तहत था. इस करार के बाद फ्यूचर ग्रुप ने मुकेश अंबानी के Reliance से भी एक 24 हजार करोड़ का करार किया

Future Group लगातार हो रहे घाटे और अपनी खराब वित्तीय व्यवस्था की वजह से अपने रिटेल स्टोर्स के लीज़ के पैसे नहीं दे पा रहे थे

मुकेश अंबानी ने इस बात का पूरा फायदा उठाया और फ्यूचर रिटेल के 200 बिग बाजार स्टोर के किराए

fulltoshayari.in

का भुगतान करके उनका कण्ट्रोल Reliance के हाथों में ले लिया. Reliance जल्दी ही फ्यूचर ग्रुप के 250 और

रिटेल स्टोर्स का मालिकाना हक़ अपने हाथों में ले लेगी. इन स्टोर्स में नौकरी करने वालों की नौकरी सुरक्षित है और रहेगी.

Amazon के Jeff Bezos को शायद ही इतना तगड़ा झटका किसी और ने कभी दिया हो, जितना मुकेश अम्बानी ने दिया

बिना CIBIL Score के लोन के लिए लिंक देखें