अनन्या पांडेय, को जानते तो होंगे ही आप ! अरे न मत बोलना साहेब, प्लीज़ ! अरे दमदार एक्टर चंकी पांडेय की बेटी हैं ये 

Images:Instagram

इस बाला ने अभी तक जितनी भी फिल्मे की है, उन सबमे इनकी एक्टिंग तो आपने देखी ही होगी, वो भी नहीं देखी ? अरे आप तो बड़े कठोर 

निकले भाई. चलिए कोई बात नहीं. इस बाला ने अभी एक इंटरव्यू में कहा कि, "उन्हें ट्रॉल्स से डर लगता है और वो चाहती 

हैं कि, पब्लिक उन्हें उनकी एक्टिंग से जानें." ज़रूर जानेंगे मोहतरमा, लेकिन आप पहले कर तो लो, एक्टिंग ! 

लेकिन ये मुमकिन भी कहाँ है, जब आपके पापा से ही न हुआ इत्ते सालों में, तो उनके बच्चे से कहाँ हो पायेगा?

और दूसरी बात ये कि, पिक्चर तो आप हिंदी वाली करती हो, और हिंदी में बात करना आपको शर्मनाक लगता है. ऐसे करो 

आप हॉलीवुड चली जाओ, वहां अपनी अंग्रेजी सुना के देखो, शायद स्पॉट गर्ल की नौकरी मिल जाए क्यूंकि एक्टिंग तो 

आपसे होती नहीं और हिंदी बोलना कित्ते शर्म की बात है. है न बहन? और  वहां न मिले काम तो टिम्बकटू चली जाना