एक वक़्त था जब जब अनिल अंबानी अपने बड़े भाई मुकेश अंबानी से ज्यादा अमीर हुआ करते थे
आज अनिल अंबानी, अर्श से सीधे फर्श पे हैं, और वहीँ उनके बड़े भाई मुकेश कहाँ और किस पोजीशन में हैं, ये बताने की ज़रुरत नहीं
42 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ अनिल अंबानी दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति थे, और ये बात बहोत ज़्यादा पुरानी नहीं है
2006 में फ़ोर्ब्स की लिस्ट के हिसाब से अनिल अम्बानी, मुकेश अम्बानी से ज्यादा अमीर थे
fulltshayari.in - सीधी सच्च्ची बात
2006 में, धीरूभाई अंबानी के साम्राज्य के बंटवारे के एक साल बाद अनिल की संपत्ति उनके बड़े भाई की तुलना में 550 करोड़ रुपये अधिक थी
2007 में अनिल अम्बानी के पास 45 अरब डॉलर जबकि मुकेश अम्बानी के पास 49 अरब डॉलर की कुल संपत्ति थी
fulltshayari.in - सीधी सच्च्ची बात
13 वर्षों में, मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक बन गए,
fulltshayari.in - सीधी सच्च्ची बात
वहीँ अनिल अम्बानी की हालत और खस्ता होती चली गयी, वो करीब करीब दिवालिया होने की कगार पे हैं.
fulltshayari.in - सीधी सच्च्ची बात
अनिल की देनदारियों को ध्यान में रखते हुए उनकी कुल संपत्ति शून्य है. अनिल अम्बानी कोर्ट को भी ये बता चुके हैं
fulltshayari.in - सीधी सच्च्ची बात