हमारे फिल्म इंडस्ट्री के लोग पता नहीं कौन सी दुनिया से आये होते हैं, यूँ दीखते तो वो आम इंसानो की तरह ही हैं मगर इनकी मानसिकता आम इंसानो की तरह नहीं लगती
image:Instagram
अब अनुष्का शर्मा और करीना कपूर को ही देख लीजिये, दोनों एक ही फिम इंडस्ट्री से आती हैं मगर क्या गज़ब की मानसिकता है दोनों की
image:Instagram
करीना कपूर अपने बेटे तैमूर की फोटो खुले दिल से इंस्टाग्राम पर शेयर करती आयी हैं, और तैमूर की फोटो या वीडियो वायरल न होने का ग़म भी उन्होंने झेला है
image:instagram@kareenakapoorkhan
वहीँ अनुष्का शर्मा अपनी प्राइवेट लाइफ को प्राइवेट रहने की दलील देते हुए अपनी बेटी की फोटो मीडिया में न दिखाई जाय ये रिक्वेस्ट करती हैं
image:instagram@anushkasharma
अनुष्का बहन, तुम अगर ये सोचती हो कि, तुम्हरी बेटी की फोटो देखते ही उसे दुनिया वालों की बुरी नज़र ला जाएगी, तो बहन वो बुरी नज़र तो...
image:instagram@anushkasharma
तुम्हारे पोस्ट किये हुए उन फोटो से भी लग सकती हैं, जिसमे तुम्हारी बेटी के सर के बालों के अलावा और कुछ नहीं दिख रहा है
image:instagram@anushkasharma
तो बहन खुद तुम जिस बात से डरती हो, उससे ठीक से डरा करो न, ये आधा-अधूरा डर अच्छा नहीं लगता बहन !
image:instagram@anushkasharma
और तुम्हे ऐसा क्यों लगता है कि, तुम्हरी बेटी की सूरत देखते ही हम सब अपना काम छोड़कर उसे नज़र लगाने बैठ जायेंगे?
image:instagram@anushkasharma
और करीना बहन तुम भी गज़ब करती हो, बच्चा जो कुछ करता है उसकी ढेर सारी फोटो लो, मगर
image:instagram@kareenakapoorkhan
बहन हर बार दुनिया को क्यों बताना कि, तैमूर ने आज क्या पहना, क्या किया, कैसे किया?
अरे कभी तो नार्मल इंसानों की तरह पेश आया करो बहनों !!!
image:instagram@kareenakapoorkhan