image:instagram@anushkasharma
कोहली के कप्तानी छोड़ने से दुखी और अपने पति की पीड़ा से पीड़ित अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पे एक भावुक पोस्ट डाला है
image:instagram@anushkasharma
इस पोस्ट में उन्होंने कोहली के सफल करियर और टीम को नयी ऊंचाइयों पे ले जाने से लेकर कोहली के व्यक्तित्व में आये अच्छे बदलाव के बारे में भी कहा है
image:instagram@anushkasharma
अनुष्का बहन, जब आप सेलिब्रिटी लोग अपने प्राइवेट लाइफ को प्राइवेट रहने देने की गुहार मीडिया से करती हो तो समझ में आता है
image:instagram@anushkasharma
मगर फिर आप लोग खुद ही अपने मन की प्राइवेट बातें मीडिया और लोगों के सामने क्यों ले आती हो बहन?
image:instagram@anushkasharma
आपके मन में कोहली के लिए किया है, उसे कोहली को बताओ न, इंस्टाग्राम से होकर पब्लिक को बताने की क्या ज़रुरत है बहन?
image:instagram@anushkasharma
बाबू, सोना, जानू, कहो दिल खोल के मगर बिना सोशल मीडिया में कहे खाना हजम नहीं होता है क्या बहन?
image:instagram@anushkasharma
और कोहली ने देश के लिए जितना किया है, उसे पूरी दुनिया जानती है, और इसीलिए कोहली से इतना प्यार करते हैं लोग, आपके सोशल मीडिया पर बयां देने से कुछ बदलेगा नहीं
image:instagram@anushkasharma
अपनी प्राइवेट भावनाओं को सोशल मीडिया में डाले बिना भी तो कोहली को सब बताया ही होगा, तो फिर सोशल मीडिया पे क्यों डाला बहन?
image:instagram@anushkasharma
क्या ये स्पॉन्सर्ड पोस्ट था बहन? अगर नहीं, तो प्लीज घर की बातें अपने घर तक ही रखना आगे से ढेरो शुभकामनाएं!!!