अरिजीत सिंह , संगीत की दुनिया का वो मखमली और सुरीला नाम जिनकी रूहानी आवाज़ हम सबके दिलों को छू कर अपना दीवाना बना लेती है,
ने आज Taylor Swift को पीछे धकेलते हुए विशव में तीसरे सबसे ज़्यादा फॉलो किय्ये जाने वाले गायक और संगीतकार बन गए हैं
Spotify में अरिजीत सिंह ने Billie Eilish, Eminem, और Taylor Swift जैसे धुरंधर सिंगर्स को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज़्यादा फॉलो
किये जाने वाले तीसरे नंबर के पायदान पे जा पहुंचे हैं. ये मुकाम अरिजीत जैसे महान गायक और संगीतकार के लिए भले कोई महत्व न रखता हो, लेकिन
उनके करोड़ों चाहने वालों और उनकी आवाज़ की जादू में खो जाने वालों के लिए ये एक बहोत बड़ी उपलब्धि है. अरिजीत सिंह जिन्हें हम सब बेशुमार प्यार करते हैं
आज भी अपने बेटे को स्कूल से वापस लाने के लिए किसी आम बाप की तरह अपनी स्कूटी पे स्कूल गेट के बाहर खड़े दिख जाते हैं. इसलिए
Spotify पे इतनी बड़ी उपलब्धि भी उनके लिए शायद ही कोई मायने रखती हो, लेकिन हम तमाम देशवासियों का सीना तो अरिजीत सिंह ने
चौड़ा कर ही दिया है. अरिजीत आपको कोटि कोटि प्रणाम है और आपकी रूहानी आवाज़ इसी तरह बनी रहे यही चाहते हैं हम सब. We are so so proud of you Arijit Singh!