देश की पूरी जनता भयभीत होकर इधर-उधर भाग रही है, क्यूंकि  मल्लिका आंटी के बाबू "अर्जुन कपूर" को बहोत तेज़ गुस्सा आया 

Images:Instagram

हुआ है. ये शख्श अगर बोनी कपूर का बेटा न होता तो इसे फिल्मों में "कपूर" क्या "तेल" तक न देता कोई, आज पब्लिक पे भड़का  

हुआ है. एक इंटरव्यू में इस टाइम पास हीरो ने कहा कि,"पब्लिक के Boycott करने को फिल्म इंडस्ट्री ने गंभीरता से नहीं लिया था और 

उन्हें पब्लिक के इस कदम का सामना करने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे." तो, अब ये पब्लिक को घरों से उठा के थिएटर में ले जा के 

पटकेंगे और पूरी फिल्म देखने के बाद ही निकलने देंगे, शायद! ये वही हीरो है, जिसने रणवीर सिंह के बिना कपड़ों के फोटोशूट  

का समर्थन किया था, और ऐसे ही लोग बाद में सोशल मीडिया में लोगों को पैसे लेकर ज्ञान देते हैं, और सही-गलत की नयी परिभाषा भी 

बतलाते हैं. अर्जुन कपूर के लिए बेहतर यही है कि, वो अपनी शुगर मम्मी के साथ प्रोडक्ट लौन्चेस में जाते रहें और जब मिल 

जाए तो कोई छोटी मोटी फिल्म चुपचाप कर लें. ज्यादा रायता न बनें अर्जुन भाई, कहीं बाद में समेटना नामुमकिन न हो जाए!