शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने  करण जोहर का दिल तोड़ के चकनाचूर कर दिया है. जहाँ एक तरफ शाहरुख़ बेटे के इस कदम से बेहद खुश हैं 

image:instagram@gaurikhan

वहीँ शारुख खान की पत्नी गौरी खान अपने सहेली, सखी, करण के दिल टूटने से परेशान हैं. करण जोहर जो अपने लगातार सुपर फ्लॉप होती फिल्मों की 

image:instagram@gaurikhan

वजह से ट्विटर तक छोड़ चुकी हैं, ने बहोत उम्मीद लगाके रखी थी कि, वो आर्यन खान को अपने फिल्म में लॉन्च करेंगी. लेकिन हाय री किस्मत! करण को 

image:instagram@gaurikhan

आर्यन खान ने मना कर दिया. करण जोहर पिछले एक साल से फिर बभी कोशिश में लगीं रहीं. लेकिन अब आर्यन खान ने करण को साफ़-साफ़ कह दिया कि,  

image:instagram@gaurikhan

"आंटी please, आप ऐसा मत करो, मुझे आपकी फिल्म में काम नहीं करना है" आंटी ने टूटे दिल से कहा, "राजा बेटा ऐसा न कहो, मेरी तरफ एक बार तो देखो"

image:instagram@gaurikhan

इस पे आर्यन ने कहा, "आंटी आपकी तरफ न देखना पड़े, इसीलिए तो आपकी फिल्म नहीं करनी है मुझे" इतना सुनते ही करण बुरी तरह से रो पड़ी. 

कहते हैं, कि उसका काजल आंसुओं में घुल-घुल के उसकी सफ़ेद दाढ़ी में समा जा रहा था. और फिर खुद को संभालने के बाद, करण ने हकीकत को स्वीकार किया  

image:instagram@gaurikhan

और शाहरुख़ खान को फ़ोन करके डिनर पे बुलाना चाहा, तो शाहरुख़ ने फ़ोन पे कहा "बेबी मैं आज बहोत त्बुस्य हूँ, फिर कभी खाते हैं तुम्हे, मतलब तुम्हारे यहाँ.  शेयर करें दबा के भाई !

image:instagram@iamsrk