अशनीर का "अब नानी याद आएगी" कहना, इसलिए ज्यादा बेतुका है क्यूंकि सब जानते हैं कि, "नानी किसको याद आ रही है और क्यूँ?  

BharatPe से निकाले जाने से पहले ही अपनी दुम दबाकर अशनीर जिस तरह भागा था, उसे शर्तिय्या नानी याद आई थी और अब भी आती होगी. 

तभी तो आज भी BharatPe में क्या हो रहा है, क्यूँ हो रहा है, कैसा हो रहा है??? ये सब जानने और बताने की तकलीफ लेता है ये बंदा 

image:nsta@ashneergrover

अभी उसने एक Tweet किया है - "Chaabi chheenna and hatti chalana do alag alag skills hai. Ab Nani yaad aayegi" उसका ये Tweet भारतपे के 

image:nsta@ashneergrover

first quarter के रिपोर्ट्स पे की है. अशनीर जल तो कब का चुका है, मगर उसके बल अभी तक इसलिए बाकी हैं क्यूंकि उसे अब भी लगता है कि,

image:nsta@ashneergrover

वो भारत के Startups का सबसे होनहार चेहरा था और रहेगा. वो भूल जाता है कि, होनहार तो नटवर लाल भी था, और उसकी क्या गत हुई थी.

और फिर उसे और उसकी बीवी को कोई टीवी वाले अपने किसी शो पे भी नहीं बुलाते हैं, तो ये भारी वक़्त कटे तो कैसे कटे? सो कुछ करने के लिए 

fulltoshayari.in

कर दिया एक Tweet. अरे अशनीर इत्ता खाली वक़्त जो है, तो उन जालसाजियों पे एक किताब क्यूँ नहीं लिखता जो तेरे घरवाले और तूने की थी भारतपे में ???