अशनीर ग्रोवर और जली हुई रस्सी के बल आज एक जैसे ही जाने और माने जाते हैं. और इससे दरअसल जली हुई रस्सी बुरा भी मानती है.
BharatPe से निकाले जाने के बाद अशनीर और उसकी पत्नी अपनी ही कंपनी से चुराए पैसों पे अब तक की ज़िन्दगी मज़े से गुज़ार भी रहे हैं.
लेकिन खबरों में और लोगों की नज़र में बने रहना भी तो ज़रूरी है न भाई. तभी तो अशनीर के इंटरव्यू आपको किसी न किसी तरह दिख
image:nsta@ashneergrover
ही जाते होंगे. अभी हाल में अशनीर ने बयान दिया कि, उसे बिग बॉस के लिए एप्रोच किया गया था, लेकिन उसने मना कर दिया अशनीर का कहना है कि
image:nsta@ashneergrover
बिग बॉस असफल लोगों का शो है, इसलिए वो उस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहता था. सही कहा खनखजूरे ने. अशनीर ग्रोवर भले ही चोर और अपनी ही कंपनी
image:nsta@ashneergrover
को लूटने वाला लूटेरा रहा हो, लेकिन असफल वो कभी नहीं रहा. क्या हुआ कि, उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर करोडो रूपये का
घपला किया और बाद में रोते-रोते अपनी तशरीफ़ पे कंपनी की लात ले के कंपनी से निकाला गया? अरे ये भी तो देखो कि आज भी वो उन्ही चुराए
Read
हुए पैसों की खा रहा है. उसे भला असफल कौन कह सकता है? बस अब तो कोई मोटा इन्वेस्टर मिल जाए इसे, ये फिर से एक और कंपनी शुरू करके चोरी शुरू करेगा
Grab