image:instagram@madsj30

BharatPe ने अशनीर ग्रोवर और उसकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर के दोगलेपन पे एक और मुकदमा दर्ज किया है. ये मुकदमा कल दायर किया 

image:instagram@madsj30

गया है और इस मुक़दमे में अशनीर ग्रोवर और उसके साथ जुड़े बाकी लोगों से 89 करोड़ रूपये वापस करने की मांग की गई है 

image:instagram@madsj30

अशनीर ग्रोवर और उसकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर के ऊपर लगाए गए नए आरोपों में BharatPe ने कोर्ट में जो आरोप इस बार लगाएं हैं उसमे 

अशनीर ग्रोवर पे कंपनी के पैसों से अपने घर में निजी पार्टी देने का भी आरोप लगा है. इसके अलावा भरतपे की तरफ से कोर्ट को ये भी बताया  

image:instagram@madsj30

गया है कि, अशनीर ग्रोवर की पत्नी ने भरतपे के ऑफिस के इंटीरियर डिजाइनिंग का काम गलत तरीके से अपनी ही दूसरी कंपनी को देकर 

image:instagram@madsj30

लाखों रूपये का घोटाला किया था. साथ ही अपने स्किन केयर के लिए भी माधुरी जैन ग्रोवर भरतपे के पैसों का इस्तेमाल करती थी.

image:instagram@madsj30

अशनीर ग्रोवर जहां अपनी किताब का नाम अपने "कु" प्रसिद्द शब्द्द के ऊपर रख चुका है, वहीँ, उसका यही कर्म खुद अपनी कंपनी से किया  

image:instagram@madsj30

गया साफ़ साफ़ दिखता है. अशनीर पे लगे आरोप अगर कोर्ट में सिद्ध हो जाते हैं तो, मियाँ -बीवी को कम से कम 10 साल की सज़ा हो सकती है.