जी हाँ जनाब ! बिलकुल सही पढ़ा आपने. अगर आपको भी अपने बिज़नस के लिए पूँजी की ज़रुरत है तो आप भी ले सकते हैं 50 लाख रूपये 

तक का लोन और वो भी न तो आपको कुछ गिरवी रखने की ज़रुरत है और न ही लगेगा कोई गारंटर इस लोन के लिए. एक्सिस बैंक 

की तरफ से अपने वर्तमान बिज़नस को आगे बढाने के लिए ये लोन दिया जा रहा है. अगर आपके वर्तमान बिज़नस को 3 

साल हो चुके हैं तो आप आसानी से ये लोन ले सकते हैं. इस लोन में आपको कम से कम 50 हज़ार रूपये और 50 लाख 

की अधिकतम लोन राशि मिलती है. आपका बिज़नस अगर पार्टनरशिप में है तो भी आप ये बिज़नस लोन ले सकते हैं. इस लोन को 

चुकाने के लिए आपको 3 साल का अधिकतम समय मिलता है.  Business Proof, Form 60, और अपने बैंक अकाउंट के पिछले 6 महीने के 

स्टेटमेंट और बेसिक KYC के साथ आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं इस लोन के लिए. अगर आपके सारे कागज़ सही रहें तो 

आपको लोन की राशि तुरंत भी मिल जा सकती है. इसलिए देर न करें और अपने सपनों को पूरा करें और पूँजी की कमी को भी.