Axis Bank भी किसी दुसरे बैंक्स की तरह पर्सनल लोन देती है. यहाँ से लोन लेने के दो सबसे बड़े फायदे आपको मिलते है, ये फायदा आपको
किसी दुसरे प्राइवेट बैंक में नहीं मिलता. और अगर लोन लेना हो तो फिर इसे बिलकुल मिस न करें. Axis Bank से Personal Loan के तहत
50 हज़ार से 15 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं. और इसके लिए आपकी उम्र 21 से कम और 60 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
इस लोन के दो बड़े फायदों में से पहला जो आप ज़्यादातर सरकारी बैंक्स में पायेंगे, कि, इसके ब्याज दर 10.25% से शुरू
होती है, जबकि प्राइवेट बैंक्स इससे थोडा ज्यादा लेते हैं. और दूसरी सबसे अच्छी बात ये है कि, इस लोन को लेने के लिए आपकी
Salary 25 या 30 हज़ार नहीं चाहिए. जी हाँ भाई, इस लोन को लेने के लिए, आपकी बस 15 हज़ार की मासिक तनख्वाह की नौकरी भी काफी है
जाहिर है, इस पॉइंट पे Axis Bank बाकी बैंक्स को पीछे छोड़ देता है. और हाँ, क्यूंकि ये एक प्राइवेट बैंक है, इसलिए आपके लोन को अप्रूव
होने में ज्यादा वक़्त भी नहीं लगेगा. ज्यादातर एक दिन में ही, लोन का पैसा अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है. तो आप ले रहे हैं क्या?
पढ़ें