Al Imagge Source Insta @ayushmannk

Ayshmann Khurana हमेशा से एक उम्दा कलाकार और अच्छी फिल्मों में काम करने के लिए जाने जाते रहें हैं. लेकिन अक्सर हम 

ये देखते आए हैं कि, बडबोलेपन का हिसाब बहोत जल्दी चुकता हो जाता है. आयुष्मान की हाल की फिल्म "An Action Hero"

भी आयुष्मान के इसी बडबोलेपन का शिकार हुई लगती है. इस फिल्म के कल के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को भी जोड़ के 

अभी तक सिर्फ 5.1 करोड़ रुपये ही हो पाया है. और इतने पैसों से तो शूटिंग के वक़्त खाने का बिल भी चुका नहीं होगा. आयुष्मान ने 

चंडीगढ़ करे आशिकी के सुपर फ्लॉप होने की वज़ह इंडिया के पिछली मानसिकता को बताया था. और अब जाहिर है कि एक और 

सुपर डुपर फ्लॉप फिल्म देने के बाद इसकी भी कोई घटिया सी वजह वो ज़रूर ढूंढ के ले आयेंगे. गौरतलब बात ये है कि ये सितारे 

जिस पब्लिक की वजह से आज इस मुकाम पे पहुचे हैं उन्हें उसी पब्लिक की भावनाओं की कद्र आज नहीं होती और जिसका नतीज़ा 

ये लगातार फ्लॉप होती फिल्मे और इस तरह के सितारों से दूर होती जनता है. ऊपर से कभी ज़मीन पे भी उतर जाओ वरना हवा होने में देर न लगेगी !

For a Personal Loan, Please check the link