Al Imagge Source Insta @ayushmannk

Ayshmann Khurana को एक बेहतर  कलाकार के तौर पे पूरी दुनिया जानती है. बंदा न सिर्फ एक ज़बरदस्त  कलाकार है बल्कि  

अपनी हर मूवी में में नए किरदार और एक नयी सोच के साथ दिखता है. और ये बहोत अच्च्छी बात है. लेकिन, जैसा कि होता आया है 

वही इनके साथ भी हो रहा है. लगातार फ्लॉप फ़िल्में देने के बाद आयुष्मान खुराना ने हाल ही में एक मीडिया हाउस से बात करते हुए 

काफी ज्ञान बाँटा और वो भी बिलकुल मुफ्त, मुफ्त, मुफ्त! अपनी पिछली फिल्म अनेक के फ्लॉप होने की वजह भाई ने 

कहानी के एक ख़ास जगह पे होने को बताया तो Chandigarh Kare Aashiqui के फ्लॉप होने की वजह इंडिया के Homophobic होने 

को बताया और "Dr G" के फ्लॉप होने की वजह A रेटिंग को बताया. भाई के पास पूरा ज्ञान का भण्डार है जनाब. ये सब जानते हैं, लेकिन फिल्म के 

बॉक्स ऑफिस पे रिलीज़ और कलेक्शन होने के बाद. वैसे भाई की जो भी फिल्म हिट हुई है, वो सिर्फ इनकी वजह से और 

जो फ्लॉप हुई हैं, उनके कारण कुछ और थें, इतना सारा ज्ञान कहाँ से लाते हो आयुष्मान भाई? महान हो भाई आप !

For a Personal Loan, Please check the link