बात उन दिनों की है जब सिर्फ दूरदर्शन हुआ करता था. उस वक़्त टीवी पे "मिले सुर मेरा तुम्हारा " के गाने से विख्यात विज्ञापन के लिए
मिथुन चक्रवर्ती, जीतेन्द्र और अमिताभ बच्चन ने काम किया था और फीस सिर्फ अमिताभ ने ली थी, बाकी दोनों ने देश के लिए
कोई फीस नहीं लेकर काम किया था उस विज्ञापन में. ये बात बतानी इसलिए ज़रूरी थी ताकि आपको पता रहे कि, वो जिसने
अपने आपको खुद ही महानायक की पदवी दी थी, उसने कंगना रनौत की आने वाली फिल्म धाकड़ को पहले तो Tweet किया और
फिर थोड़ी ही देर बाद उस Tweet को डीलीट भी कर दिया. अब ये तो आप समझ ही गए होंगे, कि, अमिताभ ने बिना पैसे लिए
तो इस फिल्म के बारे में ऐसा किया नहीं होगा. जाहिर है उन्हें इसके लिए अच्छे पैसे मी होंगे. तो अब सवाल ये उठता है कि उन्होंने
पैसे किस बात के लिए होंगे? क्या अमिताभ बच्चन ने धाकड़ को Tweet करने के पैसे लिए थे या पैसे लेकर उस Tweet को डिलीट
कर दिया. या फिर दोनों ही काम पैसे लेकर किये और दोनों पार्टी से पैसे बना के चद्दर तान के AC चला के सो गए? आप क्या सोचते हैं?