हाँ भाई, कहीं से भी पर्सनल लोन लेने से पहले उसके डिटेल्स चेक करना न भूलें. Bajaj Finance Personal Loan Details को अच्छे से 

पहले समझ लें, उसके बाद अपना फैसला करें. बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व के नाम से आपको प्री एप्रूव्ड पर्सनल लोन देता है और 

इसमें आप 25 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं. अगर आप नौकरी करते हैं तो आपके शहर के हिसाब से इनका सैलरी स्लैब 

काम करता है, लेकिन 20 हज़ार रूपये से कम की सैलरी पे लोन नहीं मिलता. इनका ब्याज़ दर जान के आपके पसीने भी छूट सकते हैं.

12.5% से शुरू होकर इनका ब्याज़ 41% तक जाता है. जाहिर है ये सालाना ब्याज़ दर है. क्यूंकि ये कम और खराब सिबिल स्कोर पे भी 

पर्सनल लोन देते हैं, शायद इसीलिए इनके ब्याज़ दर ऊपर की तरफ इतना ज्यादा है. लेकिन किसी और NBFC में आपको इससे 

कम ब्याज़ दर पे भी पर्सनल लोन मिल सकता है. इनके अनुसार आपके अप्लाई करने के 24 घंटे के बाद आपको लोन अमाउंट 

मिल जाता है. लोन चुकाने के लिए 7 साल तक का वक़्त भी मिलता है. तो, क्या सोचा आपने? लेंगे Bajaj Finance Personal Loan ???