अगर आप बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट के कम इंट्रेस्ट रेट से तंग आ चूके हैं और कोई ऐसा विकल्प ढूँढ रहे हैं, जहाँ आप को बेहतर इंट्रेस्ट मिल सके
तो मेरे पास आपके लिए इस समस्या का समाधान है. मैं आपको ऐसे पांच बेहतरीन विकल्प दूंगा जहाँ आपको आपके पैसे पे...
बेहतर रिटर्न भी मिलेगा और आपका पैसा सुरक्षित भी रहेगा. आइए जान लेते हैं ये बेहतरीन विकल्प जहाँ आपको FD से ज्यादा रिटर्न मिलता है.
इस स्कीम में 6.7% का इंट्रेस्ट दिया जा रहा है. पैसा 5 साल तक रखने पर आप इनकम टैक्स बेनिफिट्स का फायदा भी उठा सकते हैं.
Post Office Time Deposit (TD)
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट यानी (NSC) के तहत ग्राहक को 6.8% का इंट्रेस्ट मिलता है साथ ही IT में छूट का फायदा भी.
National Savings Certificates (NSC)
PPF में आपके जमा धन पर सालाना 7.1% का इंट्रेस्ट रेट मिलता है. आप इसके तहत लोन भी ले सकते हैं.
Post Office Public Provident Fund (PPF)
SCSS स्कीम सिर्फ सीनियर सिटिजन्स के लिए होती है जिसमें इस स्कीम में आपको 7.4% का इंटरेस्ट मिलता है .
Senior Citizen Savings Scheme (SCSS)
ये स्कीम उनके लिए है, जो बेटियां के माता-पिता हैं. ये स्कीम लड़की के नाम होती है और इसमें सालाना 7.6% का इंटरेस्ट मिलता है
Post Office Sukanya Samriddhi Yojana (SSY)
बिना CIBIL Score के लोन लेने के लिए लिंक पे Click करें
Loan